हरियाणा में करनाल के फुसगढ़ गांव में संदिग्ध हालत एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का शव उसके दोस्त के घर से बरामद हुआ है। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने इस व्यक्ति को अपने घर को गिरवी रखकर 15 लाख रुपए का लोन दिलाया था। जो अब पैसे नहीं दे रहा था। वह पैसे लेने के लिए ही उसका पिता घर से गया था। लेकिन उसके बाद उन्हें सुचना मिली की उसके पिता की वहां पर मौत हो गई। बेटे ने उसके पिता के दोस्त पर ही हत्या के आरोप लगाए है। बेटे ने कहा कि उसके पिता की जेब से जो नोट मिला है उसमें पिता ने लिखा है कि पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। खुद के मकान पर दिलाया था 15 लाख का लोन करनाल के सेक्टर 4 निवासी अजय शर्मा ने बताया कि हम मूल रूप से हिमाचल में मंडी के रहने वाले है। पिछले कई सालों से अपने खुद के मकान में करनाल रह रहे थे। करनाल के फुसगढ़ गांव के धर्मेद्र मलिक के साथ उनके पिता अमर चंद की कई सालों से अच्छी दोस्ती थी। जिसके चलते पिछले दिनों उसके पिता ने हमारे मकान पर 15 लाख रुपए लोन दिया था। लेकिन अब कई माह से वह लोन की किश्त नहीं भर रहा था। जिसके चलते बैंक के कर्मचारी उसके पिता को कई बार धमकी भी देकर गए। कल सुबह निकला था घर से अजय ने बताया कि उसके पिता अमर सिंह एक दिन पहले ही उसे बताया था कि धमेंद्र मलिक उसके फोन नहीं उठा रहा है अगर उठाता है पैसे देने की बात पर उसे जान से मारने की धमकी दे देता है। कल सुबह उसके पिता बिना बताए घर से उसके घर चले गए। जिसके बाद कल दोपहर डेढ़ बजे उसके पास फोन आया कि तुम्हारे पिता उनके घर आए थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहे है। इसे लेकर चले जाओं। नहीं लेकर गए अस्पताल अजय ने बताया कि जब धमेंद्र का फोन आया था तो मैंने उसे कहा था कि मैं यमुनानगर हूं आप मेरे पिता को अस्पताल पहुंचा दो तब तक मैं आ जात हूं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मेरी तारीख है कैराना में मुझे वहां जाना है और फोन काट दिया। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को उनके घर भेजकर अपने पिता का वहां से उठवाया और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहन ने कहा- हिमाचल में करेंगे अंतिम संस्कार जब उनकी बहन को उनके पिता की मौत की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि आप अपने पिता के शव को हिमाचल ले आओं और हम उनका यहीं अंतिम संस्कार करेंगे। जब हम शव को लेकर हिमाचल जा रहे थे तो उन्होंने अपने पिता की जेब से डायरी निकाली और देखा कि उनके पिता ने उसमें एक नोट लिखा हुआ था। जिसमें उन्होंने धमेंद्र मलिक के बारे में सब कुछ लिखा था। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के शव को कुरुक्षेत्र से वापस करनाल मोर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। उन्हें पूरा शक है कि उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस जुटी जांच में सेक्टर 32,33 थाना के SHO राजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। परिजनों द्वारा अमर चंद द्वारा लिखा गया नोट भी दिया गया है। उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हरियाणा में करनाल के फुसगढ़ गांव में संदिग्ध हालत एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का शव उसके दोस्त के घर से बरामद हुआ है। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने इस व्यक्ति को अपने घर को गिरवी रखकर 15 लाख रुपए का लोन दिलाया था। जो अब पैसे नहीं दे रहा था। वह पैसे लेने के लिए ही उसका पिता घर से गया था। लेकिन उसके बाद उन्हें सुचना मिली की उसके पिता की वहां पर मौत हो गई। बेटे ने उसके पिता के दोस्त पर ही हत्या के आरोप लगाए है। बेटे ने कहा कि उसके पिता की जेब से जो नोट मिला है उसमें पिता ने लिखा है कि पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। खुद के मकान पर दिलाया था 15 लाख का लोन करनाल के सेक्टर 4 निवासी अजय शर्मा ने बताया कि हम मूल रूप से हिमाचल में मंडी के रहने वाले है। पिछले कई सालों से अपने खुद के मकान में करनाल रह रहे थे। करनाल के फुसगढ़ गांव के धर्मेद्र मलिक के साथ उनके पिता अमर चंद की कई सालों से अच्छी दोस्ती थी। जिसके चलते पिछले दिनों उसके पिता ने हमारे मकान पर 15 लाख रुपए लोन दिया था। लेकिन अब कई माह से वह लोन की किश्त नहीं भर रहा था। जिसके चलते बैंक के कर्मचारी उसके पिता को कई बार धमकी भी देकर गए। कल सुबह निकला था घर से अजय ने बताया कि उसके पिता अमर सिंह एक दिन पहले ही उसे बताया था कि धमेंद्र मलिक उसके फोन नहीं उठा रहा है अगर उठाता है पैसे देने की बात पर उसे जान से मारने की धमकी दे देता है। कल सुबह उसके पिता बिना बताए घर से उसके घर चले गए। जिसके बाद कल दोपहर डेढ़ बजे उसके पास फोन आया कि तुम्हारे पिता उनके घर आए थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहे है। इसे लेकर चले जाओं। नहीं लेकर गए अस्पताल अजय ने बताया कि जब धमेंद्र का फोन आया था तो मैंने उसे कहा था कि मैं यमुनानगर हूं आप मेरे पिता को अस्पताल पहुंचा दो तब तक मैं आ जात हूं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मेरी तारीख है कैराना में मुझे वहां जाना है और फोन काट दिया। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को उनके घर भेजकर अपने पिता का वहां से उठवाया और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहन ने कहा- हिमाचल में करेंगे अंतिम संस्कार जब उनकी बहन को उनके पिता की मौत की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि आप अपने पिता के शव को हिमाचल ले आओं और हम उनका यहीं अंतिम संस्कार करेंगे। जब हम शव को लेकर हिमाचल जा रहे थे तो उन्होंने अपने पिता की जेब से डायरी निकाली और देखा कि उनके पिता ने उसमें एक नोट लिखा हुआ था। जिसमें उन्होंने धमेंद्र मलिक के बारे में सब कुछ लिखा था। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के शव को कुरुक्षेत्र से वापस करनाल मोर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। उन्हें पूरा शक है कि उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस जुटी जांच में सेक्टर 32,33 थाना के SHO राजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। परिजनों द्वारा अमर चंद द्वारा लिखा गया नोट भी दिया गया है। उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
