हरियाणा सीएम का सोनीपत दौरा:CM सैनी 2690 को देंगे 100 गज प्लाट की रजिस्ट्री; ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे

हरियाणा सीएम का सोनीपत दौरा:CM सैनी 2690 को देंगे 100 गज प्लाट की रजिस्ट्री; ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही हरियाणा सरकार एक्टिव हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत दौरे पर पहुंच गए हैं। गरीबी बीपीएल परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सोनीपत में लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री बाटेंगे। दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम सोनीपत के 1794, करनाल के 108, रोहतक के 766 तथा पानीपत के 22 लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्री का विरतण करेंगे। सीएम के पहुंचने पर पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढ़ाडा ने स्वागत किया। ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे राज्य मंत्री महिपाल ढांडा मंच से बोले कि गरीबी को देखने वाला ही गरीब का दर्द समझता है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में सिर्फ लोगों को चक्कर कटवाए गए। कुछ को तालाब और कुछ झगड़ा वाली जगह पर प्लॉट काट कर दे दिए गए। 20 साल की प्लॉट की समस्या को भाजपा सरकार ने सुलझाकर जाकर झंडी फाड़ दी। नायब सैनी की सरकार में कोई भी चोरी, डकैती या घोटाला करने वाला कोई भी आदमी नहीं मिलेगा।ढांडा ने कहा कि हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे। भाजपा ने एक संकल्प लिया हुआ है, अंतिम अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है। मंत्री-MLA अपने हलको में बांटेंगे रजिस्ट्री मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इस योजना के तहत अपने हलको में बीपीएल लाभार्थियों को 100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री का आवंटन करेंगे। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री और विधायक 7000 से अधिक लाभार्थियों को प्लाट कब्जा आवंटन का पत्र देंगे। 15,356 मकानों को जल्द लोगों को मिलेंगी चाबियां इस योजना के ऐलान के बाद सीएम नायब सिंह ने चंडीगढ़ में बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,939 मकान बनाकर गरीब लोगों को दिए गए हैं। योजना के तहत लगभग 552 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा, 15,356 मकान निर्माणाधीन है। इन मकानों की चाबियां भी जल्द ही लाभार्थियों को दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी हरियाणा में 29,440 मकान स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 26,318 मकान बनाए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 लाख 38 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इस प्रकार कुल 376 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। हरियाणा में शुरू हो चुकी मकान नवीनीकरण योजना सीएम ने बताया कि मकानों की मरम्मत के लिए भी हमारी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना चला रही है, जिसके तहत 2138 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता भी सीधे उनके खातों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी डबल इंजन की सरकार गरीब के हित में मजबूती से फैसले लेकर उन्हें सशक्त करने का काम कर रही है। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही हरियाणा सरकार एक्टिव हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत दौरे पर पहुंच गए हैं। गरीबी बीपीएल परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सोनीपत में लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री बाटेंगे। दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम सोनीपत के 1794, करनाल के 108, रोहतक के 766 तथा पानीपत के 22 लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्री का विरतण करेंगे। सीएम के पहुंचने पर पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढ़ाडा ने स्वागत किया। ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे राज्य मंत्री महिपाल ढांडा मंच से बोले कि गरीबी को देखने वाला ही गरीब का दर्द समझता है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में सिर्फ लोगों को चक्कर कटवाए गए। कुछ को तालाब और कुछ झगड़ा वाली जगह पर प्लॉट काट कर दे दिए गए। 20 साल की प्लॉट की समस्या को भाजपा सरकार ने सुलझाकर जाकर झंडी फाड़ दी। नायब सैनी की सरकार में कोई भी चोरी, डकैती या घोटाला करने वाला कोई भी आदमी नहीं मिलेगा।ढांडा ने कहा कि हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे। भाजपा ने एक संकल्प लिया हुआ है, अंतिम अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है। मंत्री-MLA अपने हलको में बांटेंगे रजिस्ट्री मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इस योजना के तहत अपने हलको में बीपीएल लाभार्थियों को 100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री का आवंटन करेंगे। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री और विधायक 7000 से अधिक लाभार्थियों को प्लाट कब्जा आवंटन का पत्र देंगे। 15,356 मकानों को जल्द लोगों को मिलेंगी चाबियां इस योजना के ऐलान के बाद सीएम नायब सिंह ने चंडीगढ़ में बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,939 मकान बनाकर गरीब लोगों को दिए गए हैं। योजना के तहत लगभग 552 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा, 15,356 मकान निर्माणाधीन है। इन मकानों की चाबियां भी जल्द ही लाभार्थियों को दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी हरियाणा में 29,440 मकान स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 26,318 मकान बनाए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 लाख 38 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इस प्रकार कुल 376 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। हरियाणा में शुरू हो चुकी मकान नवीनीकरण योजना सीएम ने बताया कि मकानों की मरम्मत के लिए भी हमारी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना चला रही है, जिसके तहत 2138 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता भी सीधे उनके खातों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी डबल इंजन की सरकार गरीब के हित में मजबूती से फैसले लेकर उन्हें सशक्त करने का काम कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर