लखनऊ में गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी:मेयर के साथ वार्डों का किए निरीक्षण, 6 कर्मचारियों की कटेगी 3 दिन की सैलरी

लखनऊ में गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी:मेयर के साथ वार्डों का किए निरीक्षण, 6 कर्मचारियों की कटेगी 3 दिन की सैलरी

लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंत्री नगर निगम के चार वार्डों में पहुंचे। यहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नाराजगी जाहिर की। नगर आयुक्त को 2 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के साथ चार बीट इंचार्ज के 3 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने बाबू बनारसी दास वार्ड, लाल कुआं वार्ड, जेसी बोस वार्ड एवं यदुनाथ सान्याल नजरबाग वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नाली सफाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए असंतोष व्यक्त किया। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित करने वाले स्थाई या अस्थाई अवरोध को हटाया जाए। ऐसे अवरोध जिनकी वजह से नालियां अवरूद्ध होती हैं और जल जमाव की समस्या पैदा होती है, उनको तत्काल हटाया जाए। एपी सेन रोड लालकुआं वार्ड में बड़े ले का निरीक्षण किया। उसकी सफाई तथा किनारे की दीवार बनाए जाने के निर्देश दिए। नालियों में सिल्ट मिली रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में लाटूश रोड पर नाली में सिल्ट पाई गई। जिस पर रोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने तत्काल सफाई कराने जाने के निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सफाई नायक राजू एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। जेसी बोस वार्ड स्थित घसियारी मण्डी में पास निर्माणधीन नाले की सफाई का निरीक्षण किया। जहां नाले आदि में गंदगी आदि पाये जाने पर सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सुपरवाईजर राहुल व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार के विरूद्ध भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। वार्ड मे स्थित बन्द ट्यूबवेल को सकिय करने तथा सर्विस लेन में बह रहे सीवर की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा 24 जून को निरीक्षण किया जाएगा यदुनाथ-सान्याल वार्ड में कहीं-कहीं नाली में सिल्ट व गन्दगी पायी गयी। जिस पर मंत्री ने बीट इंचार्ज सूरज एवं नीरज के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं नाली की प्रतिदिन सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। इसकी समीक्षा आगामी 24 जून को किये जाने के भी निर्देश दिए हंै। इसी क्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। हैदर कैनाल का निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि उस पर स्लैप डाले जाने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस नाले की वजह से जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए। निरीक्षण के समय महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अरविन्द कुमार राव समेत कई लोग मौजूद रहे। लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंत्री नगर निगम के चार वार्डों में पहुंचे। यहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नाराजगी जाहिर की। नगर आयुक्त को 2 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के साथ चार बीट इंचार्ज के 3 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने बाबू बनारसी दास वार्ड, लाल कुआं वार्ड, जेसी बोस वार्ड एवं यदुनाथ सान्याल नजरबाग वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नाली सफाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए असंतोष व्यक्त किया। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित करने वाले स्थाई या अस्थाई अवरोध को हटाया जाए। ऐसे अवरोध जिनकी वजह से नालियां अवरूद्ध होती हैं और जल जमाव की समस्या पैदा होती है, उनको तत्काल हटाया जाए। एपी सेन रोड लालकुआं वार्ड में बड़े ले का निरीक्षण किया। उसकी सफाई तथा किनारे की दीवार बनाए जाने के निर्देश दिए। नालियों में सिल्ट मिली रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में लाटूश रोड पर नाली में सिल्ट पाई गई। जिस पर रोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने तत्काल सफाई कराने जाने के निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सफाई नायक राजू एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। जेसी बोस वार्ड स्थित घसियारी मण्डी में पास निर्माणधीन नाले की सफाई का निरीक्षण किया। जहां नाले आदि में गंदगी आदि पाये जाने पर सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सुपरवाईजर राहुल व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार के विरूद्ध भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। वार्ड मे स्थित बन्द ट्यूबवेल को सकिय करने तथा सर्विस लेन में बह रहे सीवर की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा 24 जून को निरीक्षण किया जाएगा यदुनाथ-सान्याल वार्ड में कहीं-कहीं नाली में सिल्ट व गन्दगी पायी गयी। जिस पर मंत्री ने बीट इंचार्ज सूरज एवं नीरज के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं नाली की प्रतिदिन सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। इसकी समीक्षा आगामी 24 जून को किये जाने के भी निर्देश दिए हंै। इसी क्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। हैदर कैनाल का निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि उस पर स्लैप डाले जाने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस नाले की वजह से जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए। निरीक्षण के समय महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अरविन्द कुमार राव समेत कई लोग मौजूद रहे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर