NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है। NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर:बोले- कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर घमासान मचा, BJP की तरफ से सीएम सैनी होंगे
फतेहाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर:बोले- कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर घमासान मचा, BJP की तरफ से सीएम सैनी होंगे फतेहाबाद में मंगलवार शाम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के पक्ष में चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1966 में हरियाणा राज्य बनने के बाद से अब तक 2 सालों को छोड़कर हमेशा प्रदेश में उसी दल की सरकार बनी है, जिसकी केंद्र में सरकार होती है। 1987-89 में सरकार दूसरे दल की बनी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है, जबकि भाजपा ने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि अगले सीएम नायब सिंह सैनी ही होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घमासान तो अब इनके घर तक पहुंच गया है, बापू कहता है वो मुख्यमंत्री बनेगा, बेटा कहता है वो बनेगा। उधर से बहन भी मुख्यमंत्री बनने के लिए दोबारा चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि कांग्रेस के हाईकमान ने साफ कर दिया है कि लोकसभा सांसद विधानसभा के चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कल्चर और भाजपा के कल्चर में फर्क है, वहां महिला के प्रति अपमानजनक शब्द बोले गए, ना केवल यह महिला के प्रति हुआ, बल्कि एक अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली महिला को अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि जब दो लोगों की लड़ाई हो तो उनमें से एक जब तीसरे की तरफ हाथ बढ़ाकर मदद मांगे तो समझ लो वो हार मान गया है। इसी तरह कांग्रेस 7 महीने से शोर मचा रही है कि आइए गठबंधन कर लो, सामने वाली पार्टी भी अब इनको मना कर गई, क्योंकि उन्हें भी पता है कि डूबती नैया में सवार नहीं होना। ‘कुछ अंदर खाते भाजपा की मदद कर रहे’
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में 2,600 लोग टिकट लेने आ गए, ऐसा नहीं कि सभी टिकटों के लिए मैदान में कूदे थे। लेकिन एक दूसरे को टिकट नहीं लेने देनी, इसलिए वे दावेदार थे। भाजपा ने 5 तारीख को नामांकन से पहले ही 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी, जबकि कांग्रेस अपनी बड़ी सूची जिसमें 63 उम्मीदवार थे, वो 11 तारीख की रात और बाकी के 9 उम्मीदवारों को अंतिम दिन घोषित की। ऐसा इसलिए किया ताकि कोई विद्रोह न कर दे। लेकिन हर विधानसभा में 30-40 नेता ऐसे हैं, जो नामांकन तो नहीं भर पाए, लेकिन किसी और की मदद करेंगे, कुछ खुलकर तो कुछ अंदर खाते भाजपा की मदद कर रहे हैं। यह अंदर की बात है, 2-4 तो फतेहाबाद में भी ऐसे नेता होंगे। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की सूची देखें तो 90 में से बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं, जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इनमें से एक तो कल तक जेल में ही बंद था। टिकट देते समय कांग्रेस को पता था, फिर भी टिकट दी।
कांगड़ा में 10वीं की छात्रा पर जानलेवा हमला:नकाबपोश ने गले पर किया तेजधार हथियार से वार; स्कूल जा रही थी पीड़िता
कांगड़ा में 10वीं की छात्रा पर जानलेवा हमला:नकाबपोश ने गले पर किया तेजधार हथियार से वार; स्कूल जा रही थी पीड़िता कांगड़ा जिले के पुलिस थाना रक्कड़ क्षेत्र में घर से स्कूल जा रही दसवीं की छात्रा के गले पर नकाबपोश युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा घर से स्कूल के लिए करीब 8 बजे के निकली थी। स्कूल से मात्र 200-250 मीटर की दूरी पर नाले से गुजरते समय तेजधार हथियार से युवक ने हमला कर दिया। युवक ने छात्रा के गले व बाजुओं को लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। छात्रा ने स्कूल प्रिंसिपल को बताई आपबीती छात्रा वहां से किसी तरह भागकर स्कूल पहुंची और उसने आपबीती स्कूल में प्रिंसिपल अनिल कुमार को बताई। इसके बाद छात्रा के परिजन और पुलिस को सूचित किया। स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने प्रधान अनीश धीमान को भी इस घटना की जानकारी दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस डीएसपी आरपी जसवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। छात्रा का मेडिकल करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यूपी पुलिस ने समझाई बाबा नारायण साकार हरि के ‘सत्संग’ की क्रोनोलॉजी, किया ये बड़ा दावा
यूपी पुलिस ने समझाई बाबा नारायण साकार हरि के ‘सत्संग’ की क्रोनोलॉजी, किया ये बड़ा दावा <p>पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार</p>
<p>बिछुआ के आश्रम से बाबा साढ़े 10 बजे निकला और 80 किलोमीटर का सफर कर सत्संग स्थल पहुंचा। काफिले में कुल 17 गाड़ियां थीं।</p>
<p>12 बजे बाबा मंच पर पहुंचा। हर बार की तरह मंच से ‘संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार हो’ का उद्घोष किया</p>
<p>सामने बैठी भीड़ ने हाथ उठाकर यही लाइन दोहराई</p>
<p>इसके बाद बाबा ने सत्संग शुरू किया</p>
<p>1 बजकर 20 मिनट पर सत्संग खत्म हो गया</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-baba-narayan-sakar-hari-first-reaction-after-stamped-wrote-letter-2729297″><strong>हाथरस के बाबा नारायण साकार हरि की हादसे पर पहली प्रतिक्रिया, जारी की चिट्ठी, जानें क्या कहा?</strong></a></p>
<p>सत्संग के लिए बाबा जहां भी होते हैं वहां की ‘हम कमेटी’ से संपर्क करना होता है, जब बाबा का समय मिल जाता है तो जिस जगह सत्संग होना होता है वहां भी ‘हम कमेटी’ का गठन किया जाता है</p>
<p>’हम कमेटी’ ही सत्संग का पूरा खर्च उठाती है</p>
<p>बाहर से चंदा लेने की मनाही होती है</p>
<p>उस कमेटी में 10 से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं</p>
<p>अंतिम बार बाबा उस कमेटी से मिलते हैं</p>
<p>इसके बाद सत्संग होता है</p>
<p> </p>