आयुषी का आरोप-NTA ने दूसरे एप्लीकेशन-नंबर का जारी किया रिजल्ट:आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, शहजाद पूनावाला ने भी शेयर किया छात्रा का वीडियो

आयुषी का आरोप-NTA ने दूसरे एप्लीकेशन-नंबर का जारी किया रिजल्ट:आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, शहजाद पूनावाला ने भी शेयर किया छात्रा का वीडियो

NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है। NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर