NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है। NEET रिजल्ट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के मामले में फिर नया मोड़ आया है। छात्रा का कहना हैं कि NTA द्वारा जो रिजल्ट बताया जा रहा है, वह दूसरे एप्लीकेशन नंबर का है। अगर NTA की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह 4 जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने OMR सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है। क्योंकि, आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं। जबकि, परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं। एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर 240411840741 जबकि स्कोर कार्ड में एप्लिकेशन नंबर 240411340741 है। इस मामले में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया है। इमसें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई छात्रा ने ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है। NTA की ओर से नहीं भेजी गई OMR छात्रा के वीडियो पर सफाई देते हुए NTA ने कहा था कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई फटी हुई OMR की कॉपी नही भेजी गई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी OMR पूरी तरह से सुरक्षित है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत? कहा- ‘यदि मेरी भूमिका…’
अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत? कहा- ‘यदि मेरी भूमिका…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> बीते दो <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> और दो विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को उत्तराखंड में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. दोनों विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिए मुख्य चेहरे को तौर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ही रहे हैं. लेकिन अब अटकलें हैं कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके संकेत उन्होंने अपने बयान में दे दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(2027) में चुनाव न लड़ने के सवाल पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत से सवाल हुआ. इसपर हरीश रावत ने कहा, ‘मैं पार्टी के लिए काम करूंगा. मैंने देखा है कि जब भी मैं प्रचारक की भूमिका में रहा हूं तब मेरी भूमिका ज्यादा असरदार रही है. 2022 में भी मेरी यही इच्छा थी लेकिन बहुत देर बाद मेरे चुनाव लड़ने की बात हुई.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यदि मेरी भूमिका बतौर प्रचारक होगी तो मैं पार्टी के लिए ज्यादा बेहतर काम कर पाउंगा.'</p>
‘मुझे एक कमरे में बंद करके…’, मलेशिया में फंसे झाबुआ के युवक ने मध्य प्रदेश और भारत सरकार से लगाई गुहार
‘मुझे एक कमरे में बंद करके…’, मलेशिया में फंसे झाबुआ के युवक ने मध्य प्रदेश और भारत सरकार से लगाई गुहार <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News</strong>: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश और भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह मलेशिया घूमने गया था लेकिन उसे तीन दिनों से एक कमरे में अरेस्ट करके रखा गया है, जबकि वह संपूर्ण लीगल दस्तावेजों के साथ घूमने के लिए मलेशिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवक ने अपना नाम राहुल बामनिया बताया है. सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कमेंट्स करते हुए राहुल की मदद की गुहार लग रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल की मदद के लिए सरकार के सामने निवेदन किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है. वह एक ट्रैवलर ब्लॉगर है. वह होटल के टिकट, पासपोर्ट सहित समस्त लीगल दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था. मलेशिया के इमीग्रेशन कार्यालय के समीप उसे हिरासत में रखा गया है. उसे कमरे में बंद कर दिया गया है. युवक राहुल का यह भी कहना है कि उसके साथ एक अन्य युवक को भी कमरे में रखा गया है जो कि सीरिया का रहने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल बोला- मैं आदिवासी युवक हूं…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल का जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि मैं मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला आदिवासी युवक हूं. मैं सभी दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था लेकिन पता नहीं मुझे क्यों एक कमरे में बंद करके रखा गया है. उसने यह भी कहा कि वह जल्द ही वापस लौटना चाहता है, कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की मदद करने की मांग उठाई. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि युवक के परिजन बेहद परेशान है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-husband-and-wife-commit-suicide-on-karwa-chauth-2024-in-rajasthan-2808005″>पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, पति भी फंदे पर झूला, जयपुर में करवा चौथ पर खत्म कर ली जिंदगी</a></strong></p>
ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म?
ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से चोरी हुए 50 मिलियन साल पुराने गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस स्टेशन IITF की टीम ने मामले की गहराई से जांच के बाद आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रेड फेयर सुमित कुमार झा ने कहा कि 21 नवंबर को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 4 में स्थित माइन मंत्रालय के पवेलियन से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी की सूचना दी. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपी को टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से पकड़ा</strong><br />जांच के दौरान पुलिस ने हॉल नंबर 4 के पवेलियन और आसपास के पवेलियनों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी की पहचान की गई और उसे नोएडा के सेक्टर 22 में पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार मिश्रा जिसकी उम्र 49 साल है उसको गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और उसके पास से चोरी किए गए गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म बरामद किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी जीवाश्म को मंहगे दामों में बेचना चाहता था<br /></strong>उसके पास से 21 नवंबर 2024 का ट्रेड फेयर का टिकट भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वो नोएडा के क्राउन प्लाजा में कर्मचारी है और ट्रेड फेयर में नियमित जाता है. कला और पुरातन धरोहरों में उसकी रुचि रही है. जांच से सामने आया कि उसने जीवाश्म को चोरी कर ऊंचे दाम पर बेचने की प्लानिंग थी. फिलहाल पुलिस ये जानना की कोशिश कर रही है कि वो जीवाश्म किसे बेचने वाला था और इस चोरी में उसके साथ कोई और भी तो शामिल नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म क्या है?</strong><br />जीवाश्म का अर्थ हजारों-लाखों साल पुराने जीवों और पौधों के सुरक्षित रखे गए अवशेष (भाग). इनकी कीमत की बात की जाए तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये बेहद कीमती होते हैं. गैस्ट्रोपॉड के बारे में आसान भाषा में कहें तो ये जीवों का एक वर्ग है, जिसमें घोंघे जैसे जीव शामिल है. जीएसआई के मुताबिक इस जीवाश्म का वजन 1 किलो से भी ज्यादा था. इसकी लंबाई 14 सेमी, ऊंचाई 12 सेमी और चौड़ाई 10 सेमी थी. गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म एक बेहद पुराना घोंघा जिसका संरक्षित अवशेष है.</p>