लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग कल दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। मीटिंग की प्रधानगी सुखबीर सिंह बादल करेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन होगा। साथ ही पार्टी द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी चुनाव में केवल बठिंडा की सीट जीत पाई है। जबकि अन्य सीटों पर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग कल दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। मीटिंग की प्रधानगी सुखबीर सिंह बादल करेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन होगा। साथ ही पार्टी द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी चुनाव में केवल बठिंडा की सीट जीत पाई है। जबकि अन्य सीटों पर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में किसान हट में चोरी:किसानों ने मुक्तसर हाइवे किया जाम, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
फाजिल्का में किसान हट में चोरी:किसानों ने मुक्तसर हाइवे किया जाम, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप पंजाब के फाजिल्का जिला के जलालाबाद में वैरोका पुलिस चौकी के नजदीक एक किसान हट (ग्रॉसरी स्टोर) में बीते दिन चोरी होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया l जिसके बाद स्टोर संचालक द्वारा पुलिस तक पहुंच की गई, तो उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और न ही अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है l जिसके चलते रोष में आए गांव निवासियों सहित किसान यूनियन ने जलालाबाद मुक्तसर हाईवे जाम कर दिया है और धरना लगा दिया है l लाखों रूपए की चोरी की वारदात को दिया अंजाम जानकारी देते हुए किसान हट के संचालक दिलबाग सिंह ने बताया कि बीते दिन 10 तारीख की रात को उनके किसान हट (ग्रोसरी स्टोर) में चोर दाखिल हुए और लाखों रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया l चोर इन्वर्टर, बैटरी व स्टोर का अन्य सामान चोरी कर ले गए l उस दिन से लेकर आज तक वह पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही l हालांकि उन्होंने शक्की लोगों के नाम भी पुलिस को दिए, लेकिन पुलिस उनकी सुनने को तैयार नहीं l प्रशासन सुनने को तैयार नहीं जिससे रोष में आए उक्त संचालक द्वारा किसान यूनियन व गांव के लोगों सहित जलालाबाद मुक्तसर हाईवे पर जाम लगा दिया है और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है l उधर धरना लगने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर पहुंचे जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने उक्त लोगों को भरोसा दिया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l उन्होंने कहा कि 20 तारीख तक किसानों ने उन्हें समय दिया है। और उनकी कोशिश रहेगी कि 20 तारीख से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाए l
अबोहर में ढोकला में निकला कॉकरोच:जनता स्वीट हाउस में विवाद, वापस करने पहुंचे ग्राहक से बहसबाजी
अबोहर में ढोकला में निकला कॉकरोच:जनता स्वीट हाउस में विवाद, वापस करने पहुंचे ग्राहक से बहसबाजी अबोहर के सर्कुलर रोड़ पर बाजार नंबर 9 के बाहर स्थित जनता स्वीट हाउस पर आज एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए ढोकला में कॉकरोच निकला। जब ग्राहक कॉकरेच वाला ढोकला वापस करने पहुंचा तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक में कार्यरत अनिल मक्कड ने बताया कि आज उनका रिश्तेदार जनता स्वीट हाऊस से ढोकला का डिब्बा खरीदकर ले गया। जब उन्होंने घर जाकर देखा तो ढोकला के ऊपर मरा हआ कॉकरोच पड़ा था। जब वह उक्त ढोकला को यहां वापस करने आए तो स्वीट शॉप के कर्मचारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इस बात को लेकर दुकानदार और खरीदार के बीच कहासुनी भी हुई। मुंह पर देकर मारा ढोकला का डिब्बा प्रतिष्ठान के कर्मचारी लाडी ने कहा कि उक्त लोग जब ढोकला वापस करने आए तो वह ग्राहकों को एटेंड कर रहा था जब उसने दो मिनट में उनकी बात सुनने को कहा तो उन्होंने बिनां कुछ दिखाए ढोकले का डिब्बा उसके मुंह पर दे मारा। जिसके बाद उन्होंनें इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। इधर, सूचना मिलने पर सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची और यहां पर लगे केमरों की चेकिंग करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पंजाब डिप्टी स्पीकर का बेटा 10 घंटे बाद मिला:सुबह 4 बजे हॉस्टल से हुआ था लापता, पटियाला के PPS स्कूल करता है पढ़ाई
पंजाब डिप्टी स्पीकर का बेटा 10 घंटे बाद मिला:सुबह 4 बजे हॉस्टल से हुआ था लापता, पटियाला के PPS स्कूल करता है पढ़ाई पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी का बेटा पटियाला के नाभा में स्थित पीपीएस स्कूल के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जय कृष्ण सिंह का बेटा सुबह करीब 4 बजे से ही लापता था। इस बारे में तब पता चला जब स्कूल में क्लास शुरू हुई और वह वहां पर उपस्थित नहीं था। जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच जाता है। पुलिस ने करीब 10 घंटे बाद बच्चे को बरामद कर लिया था। 10 क्लास का छात्र है रोड़ी का बेटा जानकारी के अनुसार डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी का बेटा पीपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है। बच्चा स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं पता चल पाया गया है। बता दें कि पीपीएस स्कूल राज्य के सबसे नामी स्कूलों में से एक है, मगर फिर भी बिना किसी रोक टोक के बच्चा स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इससे स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होता है। स्कूल के पास से ही बरामद हुआ बच्चा बता दें कि जब सारे मामले की सूचना पटियाला पुलिस और रोड़ी को मिली तो तुरंत सुखमन की तलाश शुरू की गई। करीब 10 घंटे बाद सुखमन को पुलिस ने पीपीएस स्कूल के पास से बरामद कर लिया और परिवार के हवाले किया। बता दें कि बेटे के लापता हो ने के कारण आज रोड़ी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नहीं पहुंच पाए। फिलहाल सुखमन स्कूल से क्यों गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।