खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे

खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे

खन्ना में लंगर कमेटी से एक एसएचओ का पंगा पड़ गया। कमेटी ने एसएचओ पर लंगर में जाकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया। यही नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नाम साउंड संचालक बिट्टू साउंड वाला ने एसएचओ पर आरोप लगाए। परिवार और स्टाफ के अलावा वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की हाजिरी में एसएचओ ने बदसलूकी करने और धमकाने की बात कही। जिसके बाद शिवसेना हिंद के अध्यक्ष निशांत शर्मा खन्ना पहुंचे और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसएचओ ने माफी नहीं मांगी और उन्हें पब्लिक डीलिंग के काम से नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें खन्ना में बड़े स्तर पर धरना लगाना पड़ेगा। 30 सालों से लगा रहे लंगर बिट्टू साउंड वाला ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नामी गायकों और कलाकारों की तरफ से उनके साउंड का इस्तेमाल किया जाता है। महामाई की कृपा से उनका नाम बना है। वे पिछले करीब 30 सालों से सावन के महीने में बिलां वाली छप्पडी के पास जीटी रोड किनारे लंगर लगाते हैं। तीनों दिन तक लंगर चलता है। आज सिटी थाना एसएचओ राव वरिंदर सिंह वहां आए। आते ही उन्हें धमकाने लगे कि किसकी परमिशन से लंगर लगाया गया है। रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बड़े भक्त बने हो….. ऐसे अपशब्द उन्हें बोले गए कि परिवार, स्टाफ और सैकड़ों लोगों के सामने उनका रोना निकल गया। इस उपरांत उन्हें शिवसेना हिंद से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए निशांत शर्मा आए। एसएचओ को माफी मांगनी चाहिए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि बिट्टू साउंड वालों का नाम पूरे उत्तर भारत में है। यह शख्स हर साल अपनी भक्ति भावना और सेवा भावना के मकसद से लंगर लगाता है। आज तक किसी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया जो इस बार एसएचओ ने किया है। उनकी बात एसपी (आई) से हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग का समय दिया है। उन्हें उम्मीद है कि खन्ना के पुलिस अधिकारी ऐसे एसएचओ पर एक्शन लेंगे और उसे पब्लिक डीलिंग में नहीं लगाया जाएगा। अगर एसएचओ खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे पूरे पंजाब से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को खन्ना बुलाकर धरना देंगे। ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे – एसएच ओसिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि वे ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे। वहां किसी से कोई बदसलूकी नहीं की गई। विनम्रता से लंगर कमेटी से कहा था कि सड़क से बचाव करते हुए सेवा की जाए। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने कहा कि फिलहाल किसी संगठन ने उनसे बात नहीं की है और न ही कोई शिकायत उनके पास आई है। एसएचओ से पूछा गया था तो पता चला कि ट्रैफिक समस्या के सिलसिले में एसएचओ वहां गए थे। खन्ना में लंगर कमेटी से एक एसएचओ का पंगा पड़ गया। कमेटी ने एसएचओ पर लंगर में जाकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया। यही नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नाम साउंड संचालक बिट्टू साउंड वाला ने एसएचओ पर आरोप लगाए। परिवार और स्टाफ के अलावा वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की हाजिरी में एसएचओ ने बदसलूकी करने और धमकाने की बात कही। जिसके बाद शिवसेना हिंद के अध्यक्ष निशांत शर्मा खन्ना पहुंचे और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसएचओ ने माफी नहीं मांगी और उन्हें पब्लिक डीलिंग के काम से नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें खन्ना में बड़े स्तर पर धरना लगाना पड़ेगा। 30 सालों से लगा रहे लंगर बिट्टू साउंड वाला ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नामी गायकों और कलाकारों की तरफ से उनके साउंड का इस्तेमाल किया जाता है। महामाई की कृपा से उनका नाम बना है। वे पिछले करीब 30 सालों से सावन के महीने में बिलां वाली छप्पडी के पास जीटी रोड किनारे लंगर लगाते हैं। तीनों दिन तक लंगर चलता है। आज सिटी थाना एसएचओ राव वरिंदर सिंह वहां आए। आते ही उन्हें धमकाने लगे कि किसकी परमिशन से लंगर लगाया गया है। रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बड़े भक्त बने हो….. ऐसे अपशब्द उन्हें बोले गए कि परिवार, स्टाफ और सैकड़ों लोगों के सामने उनका रोना निकल गया। इस उपरांत उन्हें शिवसेना हिंद से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए निशांत शर्मा आए। एसएचओ को माफी मांगनी चाहिए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि बिट्टू साउंड वालों का नाम पूरे उत्तर भारत में है। यह शख्स हर साल अपनी भक्ति भावना और सेवा भावना के मकसद से लंगर लगाता है। आज तक किसी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया जो इस बार एसएचओ ने किया है। उनकी बात एसपी (आई) से हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग का समय दिया है। उन्हें उम्मीद है कि खन्ना के पुलिस अधिकारी ऐसे एसएचओ पर एक्शन लेंगे और उसे पब्लिक डीलिंग में नहीं लगाया जाएगा। अगर एसएचओ खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे पूरे पंजाब से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को खन्ना बुलाकर धरना देंगे। ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे – एसएच ओसिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि वे ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे। वहां किसी से कोई बदसलूकी नहीं की गई। विनम्रता से लंगर कमेटी से कहा था कि सड़क से बचाव करते हुए सेवा की जाए। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने कहा कि फिलहाल किसी संगठन ने उनसे बात नहीं की है और न ही कोई शिकायत उनके पास आई है। एसएचओ से पूछा गया था तो पता चला कि ट्रैफिक समस्या के सिलसिले में एसएचओ वहां गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर