पंजाब की तीन कैडेट एयरफोर्स अकेडमी में सलेक्ट:माई भागो आर्म्ड फोर्सेस की हैं छात्राएं, तीन छोटे शहरों से रहने वाली

पंजाब की तीन कैडेट एयरफोर्स अकेडमी में सलेक्ट:माई भागो आर्म्ड फोर्सेस की हैं छात्राएं, तीन छोटे शहरों से रहने वाली

पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में हुआ है। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था। अब दूसरे बैच की ट्रेनिंग चल रही है। इन परिवारों से संबंधित हैं बेटियां पठानकोट की रहने वाली महिला कैडेट हरनूर सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह बैंस की बेटी है, जबकि कैडेट कृति एस बिष्ट पीएसीएल नंगल के सीनियर इंजीनियर शक्ति शरन सिंह की बेटी हैं। जालंधर की रहने वाली कैडेट अलीशा पहले ही इंडियन नेवल अकेडमी में ट्रेनिंग अधीन है। उनके पिता सुनील दत्त प्राइवेट स्कूल के अध्यापक हैं। डायरेक्टर ने दी बेटियों को दी शुभकामनाएं संस्थान के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य से अधिक से अधिक लड़कियों को विभिन्न सशस्त्र बलों की पूर्व कमीशन प्रशिक्षण अकादमियों में भेजने के उनके प्रयासों को और बढ़ावा देगी। उन्होंने इन महिला कैडेटों को भारतीय वायु सेना में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में हुआ है। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था। अब दूसरे बैच की ट्रेनिंग चल रही है। इन परिवारों से संबंधित हैं बेटियां पठानकोट की रहने वाली महिला कैडेट हरनूर सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह बैंस की बेटी है, जबकि कैडेट कृति एस बिष्ट पीएसीएल नंगल के सीनियर इंजीनियर शक्ति शरन सिंह की बेटी हैं। जालंधर की रहने वाली कैडेट अलीशा पहले ही इंडियन नेवल अकेडमी में ट्रेनिंग अधीन है। उनके पिता सुनील दत्त प्राइवेट स्कूल के अध्यापक हैं। डायरेक्टर ने दी बेटियों को दी शुभकामनाएं संस्थान के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य से अधिक से अधिक लड़कियों को विभिन्न सशस्त्र बलों की पूर्व कमीशन प्रशिक्षण अकादमियों में भेजने के उनके प्रयासों को और बढ़ावा देगी। उन्होंने इन महिला कैडेटों को भारतीय वायु सेना में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।   पंजाब | दैनिक भास्कर