गांधी फैमिली के साथ खड़ी थीं दिव्या मदेरणा, बता दिया कंगना रनौत पर हमला करने वाली कॉन्स्टेबल, जानें पूरा विवाद?

गांधी फैमिली के साथ खड़ी थीं दिव्या मदेरणा, बता दिया कंगना रनौत पर हमला करने वाली कॉन्स्टेबल, जानें पूरा विवाद?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News</strong>: राजस्थान की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल, कुछ सोशल मीडिया हैंडल के जरिए गांधी परिवार की एक तस्वीर शेयर की जा रही थी, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि गांधी परिवार के साथ तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है जिसने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर हमला किया था. वास्तव में तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर नहीं बल्कि दिव्या मदेरणा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस तस्वीर को शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा था. तस्वीर में कुलविंदर के होने का दावा करते हुए कहा जा रहा था कि ”ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था. किसके इसारे पर यह हमला किया गया था, तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी आईटी सेल कुंठित- दिव्या मदेरणा&nbsp;</strong><br />इस पर दिव्या मदेरणा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. दिव्या ने ‘एक्स’ पर इन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर कर लिखा, ”भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते. कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट &nbsp;करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते। कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर&hellip; <a href=”https://t.co/LjB8PEoasM”>pic.twitter.com/LjB8PEoasM</a></p>
&mdash; Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) <a href=”https://twitter.com/DivyaMaderna/status/1801485976847716789?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 14, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राहुल गांधी लोकतंत्र के प्रहरी'</strong><br />दिव्या मदेरणा ने कहा, ”इन लोगों की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है, अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता आदरणीय राहुल गांधी &nbsp;जी को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है. पत्रकारों से साक्षात्कार देते हुए &ldquo;कौन राहुल&rdquo; यह राहुल गांधी जी के बारे में बनाया जाने वाला आखिरी मजाक था क्योंकि उसके बाद 2024 के जनादेश से देश ने यह कहा है कि राहुल गांधी एक योग्य, समझदार , गहरे , मेहनती राजनीतिज्ञ है ना की हास्य की वस्तु . बीजेपी के खिली उड़ाने वाले प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है. राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज बुलंद करना मेरा संकल्प है जिसे से हरगिज़ नही रोका जा सकता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जेब से निकले दो चेक, राशि जानकर चौंक जाएंगे आप” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-road-accident-two-youth-death-cheques10-billion-and-50-lakhs-found-in-their-pockets-ann-2714423″ target=”_self”>भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जेब से निकले दो चेक, राशि जानकर चौंक जाएंगे आप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News</strong>: राजस्थान की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल, कुछ सोशल मीडिया हैंडल के जरिए गांधी परिवार की एक तस्वीर शेयर की जा रही थी, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि गांधी परिवार के साथ तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है जिसने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर हमला किया था. वास्तव में तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर नहीं बल्कि दिव्या मदेरणा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस तस्वीर को शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा था. तस्वीर में कुलविंदर के होने का दावा करते हुए कहा जा रहा था कि ”ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था. किसके इसारे पर यह हमला किया गया था, तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी आईटी सेल कुंठित- दिव्या मदेरणा&nbsp;</strong><br />इस पर दिव्या मदेरणा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. दिव्या ने ‘एक्स’ पर इन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर कर लिखा, ”भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते. कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट &nbsp;करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते। कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर&hellip; <a href=”https://t.co/LjB8PEoasM”>pic.twitter.com/LjB8PEoasM</a></p>
&mdash; Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) <a href=”https://twitter.com/DivyaMaderna/status/1801485976847716789?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 14, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राहुल गांधी लोकतंत्र के प्रहरी'</strong><br />दिव्या मदेरणा ने कहा, ”इन लोगों की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है, अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता आदरणीय राहुल गांधी &nbsp;जी को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है. पत्रकारों से साक्षात्कार देते हुए &ldquo;कौन राहुल&rdquo; यह राहुल गांधी जी के बारे में बनाया जाने वाला आखिरी मजाक था क्योंकि उसके बाद 2024 के जनादेश से देश ने यह कहा है कि राहुल गांधी एक योग्य, समझदार , गहरे , मेहनती राजनीतिज्ञ है ना की हास्य की वस्तु . बीजेपी के खिली उड़ाने वाले प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है. राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज बुलंद करना मेरा संकल्प है जिसे से हरगिज़ नही रोका जा सकता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जेब से निकले दो चेक, राशि जानकर चौंक जाएंगे आप” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-road-accident-two-youth-death-cheques10-billion-and-50-lakhs-found-in-their-pockets-ann-2714423″ target=”_self”>भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जेब से निकले दो चेक, राशि जानकर चौंक जाएंगे आप</a></strong></p>  राजस्थान Delhi Price Hike: दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा बजट, दोगुने हुए सब्जियों के दाम