<p style=”text-align: justify;”><strong>Rupauli by-Election:</strong> जेडीयू ने रुपौली से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को रुपौली से अपना उम्मीदवार बनाया है. रुपौली उपचुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rupauli by-Election:</strong> जेडीयू ने रुपौली से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को रुपौली से अपना उम्मीदवार बनाया है. रुपौली उपचुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है</p> बिहार Delhi Price Hike: दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा बजट, दोगुने हुए सब्जियों के दाम
Related Posts
Bareilly Metro: बरेली में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सर्वे पूरा, पहले चरण में बनेगा 22 KM कॉरिडोर
Bareilly Metro: बरेली में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सर्वे पूरा, पहले चरण में बनेगा 22 KM कॉरिडोर <p style=”text-align: justify;”><strong>Bareilly Metro Project:</strong> बरेली के लोगों को योगी सरकार बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है. योगी सरकार जल्द ही बरेली में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी कर रही है. बरेली में मेट्रो का सर्वे पूरा हो चुका है. 6000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से 22 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा. बरेली विकास प्राधिकरण बरेली में मेट्रो चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है. राइट्स ने सर्वे पूरा कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीडीए उपाध्यक्ष मनीकंडन ए ने बताया कि, बरेली के लोगो को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. बरेली की जनता को जाम से निजात दिलाने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा इसका सर्वे भी पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्रकरण को सौंप दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राइट्स ने मेट्रो संचालन के लिए जताई सहमति</strong><br />राइट्स ने अध्ययन रिपोर्ट में मेट्रो के संचालन पर भी सहमति जताई है. प्रमुख चौराहों पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे इसकी जानकारी दी गई है. राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक परिवहन, सामाजिक व अन्य पहलुओं को रखने के बाद लाइट मेट्रो और मेट्रो परियोजना वाले रूट के मिट्टी के परीक्षण भी लिए हैं. सर्वे रिपोर्ट में 2031 की जनसंख्या के आधार पर 22 किलोमीटर कॉरिडोर बनाने की सहमति दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीडीए उपाध्यक्ष मनीकंडन ए ने बताया कि कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष राइट्स की रिपोर्ट रखी जाएगी. जिसके बाद डीपीआर तैयार की जायेगी. रेलवे जंक्शन, चौकी चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फन सिटी, बैरियर टू तिराहा, दूसरे रूट में चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, आदिनाथ तिराहा होते हुए बैरियर टू तिराहा तक मेट्रो चलाई जाएगी. इस परियोजना में करीब 6000 करोड रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं : <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bahraich-violence-ram-gopal-mishra-post-mortem-report-hit-30-pellets-and-blunt-object-on-his-eye-ann-2804845″><strong>बहराइच हिंसा: रामगोपाल को लगे थे करीब 30 छर्रे, आंख के ऊपर मारा गया था ब्लंट ऑब्जेक्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे</strong></a></p>
WATCH: सीएम योगी के इस बयान ने यूपी से दिल्ली तक मचा दी सियासी हलचल, बिहार में RJD ने भी किया विरोध
WATCH: सीएम योगी के इस बयान ने यूपी से दिल्ली तक मचा दी सियासी हलचल, बिहार में RJD ने भी किया विरोध <p>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a>, दीपावली के दिन वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद एक संक्षिप्त संबोधन के दौरान उनके एक बयान से सियासी हंगामा मच गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार में विपक्षी दल इस बयान को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा गुरुवार को कहा था कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा. अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे, गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का. ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे. कहीं चंड-मुंड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे. बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे. कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे. कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे. कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे. कहीं पर्व और त्योहार के पहले दंगा भड़काएंगे. यही तो ये लोग करते थे, 2017 के पहले. सीएम ने कहा कि आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है. इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है…<br /><br />इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है… <a href=”https://t.co/M9gy63bCT8″>pic.twitter.com/M9gy63bCT8</a></p>
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1851901768671858973?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 31, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा. अब कोई जबरन कानून हाथ में लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा. कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा. कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है. आज सरकार ने सबको बिना भेदभाव सुरक्षा, सम्मान, विकास और समृद्धि की गारंटी दे रखी है.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं. सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा. अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं. देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं तो देश के अंदर विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अफवाह पैदा करने का काम कर रहे हैं. गाली-गलौज पर उतर रहे हैं. जैसे को तैसा जवाब देना ही पड़ेगा.</p>
<p>उन्होंने हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने के प्रसंग का रोचक अंदाज में उल्लेख करते हुए कहा कि आपलोग बजरंग बली बनिए. आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए. एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है. सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है. जो देश का दुश्मन है, वह हमारा दुश्मन है. देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता. वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था ताकि समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं.</p>
<p><strong>सीएम योगी के बयान पर किसने क्या कहा?<br /></strong>सीएम योगी के इस बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि योगी जी ठीक ही कह रहे है जो बांटने और काटने की राजनीति कर रहे हैं. दंगा फसाद उन्माद की राजनीति कर रहे हैं. भाई-भाई को लड़ाना चाह रहे हैं उनके अंदर तो दुर्योधन का रावण का दुशासन का ही डीएनए है.</p>
<p>कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि योगी जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपका यह नारा क्या है. बटोगे तो काटोगे क्या है? क्या आप देश को नहीं बांट रहे हैं. आपकी क्या राजनीति है. आप किसकी बात कर रहे हैं आप किसको कह रहे हैं कि मत बटो किसको कह रहे हैं कि कौन काटेगा. सच-सच बताइए इशारों में बात मत कीजिए.</p>
‘कोई बीमार दिखाई दे तो पहले…’, PMMM अस्पताल का दौरा करने के बाद सौरभ भारद्वाज का बयान
‘कोई बीमार दिखाई दे तो पहले…’, PMMM अस्पताल का दौरा करने के बाद सौरभ भारद्वाज का बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Saurabh Bharadwaj Statement:</strong> दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच लोगों के शव मिलने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने (Saurabh Bharadwaj) गुरुवार को पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल (PMMM) का दौरा किया. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा “हीटवेव (Heatwave) से ग्रसित लोगों की संख्या पूरे उत्तर भारत में बढ़ी है. दिल्ली में भी ये संख्या बढ़ रही है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 48 घंटे में 310 लोग भर्ती हुए. 14 लोगों की मौत हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आज हमने अस्पताल को औचक निरीक्षण यह देखने के लिए किया है क्या हमारे अस्पतालों में सभी संसाधन मौजूद हैं या नहीं. दीन दयान उपाध्याय अस्पताल का कहना है कि उनके यहां पुलिस बहुत सारे लावारिस शव लेकर आई है. हमने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कल पत्र लिखा है कि यदि उन्हें सड़क पर कोई बीमार दिखाई दे तो आप उसे अस्पताल में छोड़ जाएं या फिर हमें सूचना दें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस की दिल्ली सहित इन राज्यों में क्यों हुई हार? पड़ताल शुरू, हरियाणा-महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए बनाया ये प्लान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-started-investigation-on-lok-sabha-election-defeat-in-mp-chhattisgarh-and-delhi-haryana-2718921″ target=”_blank” rel=”noopener”>कांग्रेस की दिल्ली सहित इन राज्यों में क्यों हुई हार? पड़ताल शुरू, हरियाणा-महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए बनाया ये प्लान</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>