<p style=”text-align: justify;”><strong>CM Eknath Shinde in Rolls Royce:</strong> महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और दो डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई कोस्टल रोड का निरीक्षण करने के लिए विंटेज रोल्स-रॉयस कार (Rolls Royce Car) से निकले थे. आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चला है कि इस कार पर ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबऱ दर्ज था. 1930 का यह रोल्स रॉयस रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया द्वारा इस अवसर के लिए दिया गया था. सीएम और डिप्टी सीएम सोमवार को सड़क के उद्घाटन से पहले उसका निरीक्षण करने पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार के ऊपर रजिस्ट्रेशन नंबर MHO4 JU4733 दर्ज था जो कि एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर है. बता दें कि परिवहन विभाग सीएम एकनाथ शिंदे के नियंत्रण में है. यह जानकारी सामने आई है कि जिसने पेंटर ने रंग चढ़ाया था उसने गलत अक्षर लिख दिया था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के ऑनलाइन ‘वाहन’ डेटाबेस के मुताबिक MHO4 JU4733 आईसर ट्रक का नंबर है जो कि ठाणे के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. जबकि रोल्स रॉयस की वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर MHO4 JV4733 है. पेंटर ने कार के ऊपर अंग्रेजी के वी की जगह यू लिख दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गलत रजिस्ट्रेशन नंबर रखना होता है अपराध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरटीओ के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि वाहन पर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर डालना तकनीकी रूप से अपराध है. वहीं जब ठाणे आरटीओ की अधिकारी हेमंगिनी पाटिल से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी कहने से पहले फैक्ट चेक करना होगा. वहीं, रेमंड ग्रुप के प्रवक्ता ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>It was an honour to have provided the Rolls Royce 20/25 Cabriolet manufactured in 1930 from my vintage car collection to Hon. CM <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mieknathshinde</a> ji & Hon. Dy CM <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a> ji at the inauguration of the north-bound arm of the Coastal Road. <br /><br />Just like many Mumbaikars, I am… <a href=”https://t.co/ssB24nTrtk”>pic.twitter.com/ssB24nTrtk</a></p>
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) <a href=”https://twitter.com/SinghaniaGautam/status/1800100674296049758?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>गौतम सिंघानिया ने खुद ट्वीट किया था वीडियो</strong><br />सीएम शिंदे रोल्स रॉयस की फ्रंट सीट पर बैठे थे जबकि दोनों डिप्टी सीएम पीछे की सीट पर थे. इन तीनों ने इस कार से मरीन लाइन्स से लेकर प्रियदर्शिनी पार्क तक सफर किया. इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए गौतम सिंघानिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मेरे विंटेज कार कलेक्शन से रोल्स रॉयस 20/25 कैबिओलेट को सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, डिप्टी सीएम फडणवीस को उपलब्ध कराना मेरे लिए सम्मान की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”कॉलेज में बुर्का-हिजाब पर रोक के खिलाफ छात्राओं ने लिया कानून का सहारा, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-students-file-petition-in-bombay-high-court-against-burqa-ban-in-college-2715474″ target=”_self”>कॉलेज में बुर्का-हिजाब पर रोक के खिलाफ छात्राओं ने लिया कानून का सहारा, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Eknath Shinde in Rolls Royce:</strong> महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और दो डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई कोस्टल रोड का निरीक्षण करने के लिए विंटेज रोल्स-रॉयस कार (Rolls Royce Car) से निकले थे. आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चला है कि इस कार पर ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबऱ दर्ज था. 1930 का यह रोल्स रॉयस रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया द्वारा इस अवसर के लिए दिया गया था. सीएम और डिप्टी सीएम सोमवार को सड़क के उद्घाटन से पहले उसका निरीक्षण करने पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार के ऊपर रजिस्ट्रेशन नंबर MHO4 JU4733 दर्ज था जो कि एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर है. बता दें कि परिवहन विभाग सीएम एकनाथ शिंदे के नियंत्रण में है. यह जानकारी सामने आई है कि जिसने पेंटर ने रंग चढ़ाया था उसने गलत अक्षर लिख दिया था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के ऑनलाइन ‘वाहन’ डेटाबेस के मुताबिक MHO4 JU4733 आईसर ट्रक का नंबर है जो कि ठाणे के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. जबकि रोल्स रॉयस की वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर MHO4 JV4733 है. पेंटर ने कार के ऊपर अंग्रेजी के वी की जगह यू लिख दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गलत रजिस्ट्रेशन नंबर रखना होता है अपराध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरटीओ के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि वाहन पर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर डालना तकनीकी रूप से अपराध है. वहीं जब ठाणे आरटीओ की अधिकारी हेमंगिनी पाटिल से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी कहने से पहले फैक्ट चेक करना होगा. वहीं, रेमंड ग्रुप के प्रवक्ता ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>It was an honour to have provided the Rolls Royce 20/25 Cabriolet manufactured in 1930 from my vintage car collection to Hon. CM <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mieknathshinde</a> ji & Hon. Dy CM <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a> ji at the inauguration of the north-bound arm of the Coastal Road. <br /><br />Just like many Mumbaikars, I am… <a href=”https://t.co/ssB24nTrtk”>pic.twitter.com/ssB24nTrtk</a></p>
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) <a href=”https://twitter.com/SinghaniaGautam/status/1800100674296049758?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>गौतम सिंघानिया ने खुद ट्वीट किया था वीडियो</strong><br />सीएम शिंदे रोल्स रॉयस की फ्रंट सीट पर बैठे थे जबकि दोनों डिप्टी सीएम पीछे की सीट पर थे. इन तीनों ने इस कार से मरीन लाइन्स से लेकर प्रियदर्शिनी पार्क तक सफर किया. इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए गौतम सिंघानिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मेरे विंटेज कार कलेक्शन से रोल्स रॉयस 20/25 कैबिओलेट को सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, डिप्टी सीएम फडणवीस को उपलब्ध कराना मेरे लिए सम्मान की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”कॉलेज में बुर्का-हिजाब पर रोक के खिलाफ छात्राओं ने लिया कानून का सहारा, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-students-file-petition-in-bombay-high-court-against-burqa-ban-in-college-2715474″ target=”_self”>कॉलेज में बुर्का-हिजाब पर रोक के खिलाफ छात्राओं ने लिया कानून का सहारा, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका</a></strong></p> महाराष्ट्र बाबा नीम करौली कैंची धाम स्थापना दिवस पर लगा भव्य मेला, लाखों की संख्या में उमड़े भक्त