जालंधर उपचुनाव के लिए शीतल अंगुराल ने भरा नामांकन:इससे पहले बस्ती एरिया से निकाला गया भव्य रोड-शो, केंद्रीय मंत्री बिट्टू भी पहुंचे

जालंधर उपचुनाव के लिए शीतल अंगुराल ने भरा नामांकन:इससे पहले बस्ती एरिया से निकाला गया भव्य रोड-शो, केंद्रीय मंत्री बिट्टू भी पहुंचे

पंजाब के जालंधर में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती क्षेत्र से भव्य रोड शो निकाला। रिटर्निगर ऑफिस अलका कालिया ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल का नामांकन लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, एससी आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक केजी भंडारी, मनोरंजन कालिया समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता रोड शो में पहुंचे। शीतल अंगुराल के समर्थक बस्ती दानिशमंद से नाचते-गाते डीसी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अंगुराल बोले- आप ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया नामांकन भरने जा रहे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा- वेस्ट हलके का भविष्य अब आप लोगों के हाथ में है। कौन सी सरकार चाहिए, जिसने आज तक पंजाब के लिए कुछ किया या फिर जिन्होंने दस साल में भारत का नाम चमकाया है। अंगुराल ने आगे कहा- वेस्ट हलके की स्पोर्ट्स मार्केट के लिए आप ने कुछ नहीं किया, मार्केट के लोग सरकार से परेशान हैं। आप ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। अंगुराल ने कहा- 10 जुलाई को आप मुझे वोट देकर जिताएं, मैं आपकी आवाज सरकार तक पहुंचाऊंगा। नीटू ने भी वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर भरा नामांकन अपनी कॉमेडी को लेकर मशहूर हुए सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर नीटू शटरां वाले ने भी आजाद नामांकन भर दिया है। नीटू नामांकन से पहले बीजेपी नेताओं से मिला और उनके साथ फोटो करवाए और वीडियो भी बनाए। साथ ही नीटू ने पूर्व विधायक केडी भंराडी की जमकर तारीफ की। देंखे शीतल अंगुराल के नामाकंन के दौरान रोड शो के फोटो… शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं। पंजाब के जालंधर में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती क्षेत्र से भव्य रोड शो निकाला। रिटर्निगर ऑफिस अलका कालिया ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल का नामांकन लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, एससी आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक केजी भंडारी, मनोरंजन कालिया समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता रोड शो में पहुंचे। शीतल अंगुराल के समर्थक बस्ती दानिशमंद से नाचते-गाते डीसी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अंगुराल बोले- आप ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया नामांकन भरने जा रहे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा- वेस्ट हलके का भविष्य अब आप लोगों के हाथ में है। कौन सी सरकार चाहिए, जिसने आज तक पंजाब के लिए कुछ किया या फिर जिन्होंने दस साल में भारत का नाम चमकाया है। अंगुराल ने आगे कहा- वेस्ट हलके की स्पोर्ट्स मार्केट के लिए आप ने कुछ नहीं किया, मार्केट के लोग सरकार से परेशान हैं। आप ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। अंगुराल ने कहा- 10 जुलाई को आप मुझे वोट देकर जिताएं, मैं आपकी आवाज सरकार तक पहुंचाऊंगा। नीटू ने भी वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर भरा नामांकन अपनी कॉमेडी को लेकर मशहूर हुए सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर नीटू शटरां वाले ने भी आजाद नामांकन भर दिया है। नीटू नामांकन से पहले बीजेपी नेताओं से मिला और उनके साथ फोटो करवाए और वीडियो भी बनाए। साथ ही नीटू ने पूर्व विधायक केडी भंराडी की जमकर तारीफ की। देंखे शीतल अंगुराल के नामाकंन के दौरान रोड शो के फोटो… शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर