रोहतक में नहर में डूबे 2 युवकों के शव बरामद:पूजा सामग्री प्रवाहित करने गए, पानी में गिरा मोबाइल, निकालने उतरे तो डूबे गए रोहतक जिले की जेएलएन नहर से मंगलवार की सुबह दो युवकों के शव बरामद किए गए। दोनों युवकों की पहचान जींद रोड जगदीश पार्क निवासी 17 वर्षीय दीपांशु और सलारा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय विकास के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, दीपांशु और विकास दोनों गत दिवस नवरात्रि की पूजा सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नहर पर गए थे। पूजा सामग्री को डालने के दौरान दीपांशु का फोन नहर में गिर गया। फोन को निकालने के लिए जब दीपांशु नहर में उतरा तो पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। उसे बचाने के लिए जब विकास नहर में उतरा तो वह भी डूब गया। दीपांशु व विकास ने नवरात्रि में रखे थे व्रत
दीपांशु ने 12वीं की परीक्षा में अच्छे नंबरों के लिए नवरात्रि में व्रत रखे थे, जबकि विकास ने कारोबार अच्छा चले, इसके लिए व्रत रखे थे। दोनों नवरात्रि पर्व खत्म होने के बाद पूजा सामग्री को नहर में प्रवाहित करने के लिए आए थे, लेकिन किसे पता था कि पूजा सामग्री के साथ वे दोनों ही नहर में डूब जाएंगे। नहर में चलाया गया था सर्च अभियान
दोनों युवकों के नहर में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। नहर में करीब 14 से 15 फुट पानी होने के कारण रातभर सर्च आपरेशन चलता रहा। मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव को नहर से निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेजा
मामले में जांच कर रहे शिवाजी कॉलोनी थाना से जांच अधिकारी राकेश सैनी ने बताया कि दो युवकों के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने सर्च अभियान चला रखा था। दोनों युवकों के आज सुबह शव नहर से बरामद किए गए है। दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिए हैं।