नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:गुरुद्वारा में ग्रंथी ने की अश्लील हरकत, माथा टेकने गई थी दोनों बहनें
फाजिल्का में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:गुरुद्वारा में ग्रंथी ने की अश्लील हरकत, माथा टेकने गई थी दोनों बहनें फाजिल्का जिले के जलालाबाद के चक्क जमालगढ़ गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में गई नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रंथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l बच्चियां श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी l जिस दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी द्वारा उनके साथ गलत हरकत की गई थी l परिजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पर्चा दर्ज किया गया थाl आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि 7 जुलाई को गांव चक जमालगढ़ (छोटा पंजे के) में श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था l जिस दौरान आरोपी जोगिंदर सिंह पुत्र नियामत राय वासी गांव चक जमालगढ़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर और ठिकानों पर छापामारी कर तलाश की जा रही थी l जो पुलिस से बचने के लिए घर से फरार था l लेकिन आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है l
बठिंडा में हादसे में महिला की मौत:बस ने मारी जोरदार टक्कर, कर रही थी सड़क पार
बठिंडा में हादसे में महिला की मौत:बस ने मारी जोरदार टक्कर, कर रही थी सड़क पार पंजाब के बठिंडा में जैतो रोड़ पर गांव अकलिया के समीप सड़क पार कर रही एक महिला बस से टकरा गई। हादसे में महिला लहूलुहान हो गई, जिसे गोनियाना सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक महिला की पहचान परमजीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह निवासी गांव अकलिया के तौर पर हुई। पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई के बाद नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की एंबुलेंस टीम ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक महिला के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है।
अमृतसर गोल्डन टेंपल में कड़ाही में गिरे सेवादार की मौत:आलू उबालते समय पैर फिसला था, 70% जल चुका था; 8 दिन चला इलाज
अमृतसर गोल्डन टेंपल में कड़ाही में गिरे सेवादार की मौत:आलू उबालते समय पैर फिसला था, 70% जल चुका था; 8 दिन चला इलाज पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरे सेवादार की 8 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। 1-2 अगस्त की रात को सेवादार सेवा करते समय उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया था। जिसके बाद उसे अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 8 दिन चले इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सेवादार की पहचान गुरदासपुर के धालीवाल के रहने वाले बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। वह पिछले दस सालों से स्वर्ण मंदिर में सेवा के लिए आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1-2 अगस्त की रात करीब साढ़े 12 बजे आलू उबालने की सेवा चल रही थी। स्वर्ण मंदिर की बड़ी कढ़ाई में आलू उबाले जा रहे थे। इस दौरान बलबीर सिंह भी आलू उबाल रहा था। इसी दौरान वे अचानक कढ़ाई में गिर गया। पैर तिलकने से हुआ हादसा सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर तिलका और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे। आधे से अधिक झुलस चुका था शरीर तुरंत उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया गया थे। इलाज का पूरा खर्च भी SGPC की तरफ से उठाया गया। डॉक्टर्स के अनुसार उनका 70% शरीर झुलस चुका था। जिसके बाद उनकी हालत काफी अधिक खराब थी।