पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था

पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था

नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर