फिरोजपुर सेंट्रल जेल के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग:हालत गंभीर, लुधियाना रेफर, बुलेट पर आए थे आरोपी, दोस्त कर रहा था इंतजार

फिरोजपुर सेंट्रल जेल के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग:हालत गंभीर, लुधियाना रेफर, बुलेट पर आए थे आरोपी, दोस्त कर रहा था इंतजार

फिरोजपुर केंद्रीय जेल के बाहर खड़े युवक पर बुलेट सवार 3 आरोपियों ने गोली मारी दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान ललित पासी उर्फ लाली के रूप में हुई है। जो जेल बाहर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, क्योंकि उसके दोस्त को जमानत मिलने वाली थी। युवक हालत नाजुक होने को देखते हुए उसे उपचार के लिए लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया है। लाली के ऊपर फिरोजपुर व बठिंड़ा जिले में कुल आठ मुकदमें दर्ज है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य है। दोस्त जमानत पर हो रहा था रिहा पीडित ललित पासी पुत्र ज्वाला प्रसाद नवासी खटीक मंडी फिरोजपुर कैंट ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम वह केंद्रीय जेल के बाहर अपने दोस्त रवि को लेने के लिए खड़े थे, क्योंकि रवि जमानत पर जेल से रिहा हो रहा था। पीड़ित अपनी इनोवा गाड़ी में दोस्त करन व लव के साथ था। तभी फिरोजपुर शहर की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर नन्ना, सलीम व अजय जोशी निवासी फिरोजपुर कैंट आए, जिन्हें पीड़ित पहले से ही जानता था। आरोपियों ने पेट और जांघ पर मारी गोली आरोपियों ने नजदीक आते ही उसके ऊपर 2 पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी, एक गोली उसके पेट में लगी जबकि दूसरी उसकी जांघ पर, गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फिरोजपुर कैंट की ओर बुलेट से फरार हो गए। जान से मार देने की नीयत से हमला पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसकी लड़ाई है, क्योंकि पीड़ित समाजसेवी है, और लोगों के काम करवाता है, जिससे पूर्व एमसी अजय जोशी उनसे रंजिश रखता था, और आज उसने जेल के बाहर उन पर जान से मार देने की नीयत से हमला किया। फिरोजपुर केंद्रीय जेल के बाहर खड़े युवक पर बुलेट सवार 3 आरोपियों ने गोली मारी दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान ललित पासी उर्फ लाली के रूप में हुई है। जो जेल बाहर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, क्योंकि उसके दोस्त को जमानत मिलने वाली थी। युवक हालत नाजुक होने को देखते हुए उसे उपचार के लिए लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया है। लाली के ऊपर फिरोजपुर व बठिंड़ा जिले में कुल आठ मुकदमें दर्ज है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य है। दोस्त जमानत पर हो रहा था रिहा पीडित ललित पासी पुत्र ज्वाला प्रसाद नवासी खटीक मंडी फिरोजपुर कैंट ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम वह केंद्रीय जेल के बाहर अपने दोस्त रवि को लेने के लिए खड़े थे, क्योंकि रवि जमानत पर जेल से रिहा हो रहा था। पीड़ित अपनी इनोवा गाड़ी में दोस्त करन व लव के साथ था। तभी फिरोजपुर शहर की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर नन्ना, सलीम व अजय जोशी निवासी फिरोजपुर कैंट आए, जिन्हें पीड़ित पहले से ही जानता था। आरोपियों ने पेट और जांघ पर मारी गोली आरोपियों ने नजदीक आते ही उसके ऊपर 2 पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी, एक गोली उसके पेट में लगी जबकि दूसरी उसकी जांघ पर, गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फिरोजपुर कैंट की ओर बुलेट से फरार हो गए। जान से मार देने की नीयत से हमला पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसकी लड़ाई है, क्योंकि पीड़ित समाजसेवी है, और लोगों के काम करवाता है, जिससे पूर्व एमसी अजय जोशी उनसे रंजिश रखता था, और आज उसने जेल के बाहर उन पर जान से मार देने की नीयत से हमला किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर