गाजियाबाद रेप-सुसाइड केस, बिना ID प्रूफ कमरा दिया:होटल में इसी बात के ज्यादा पैसे लिए गए, क्राइम स्पॉट सील किया गया

गाजियाबाद रेप-सुसाइड केस, बिना ID प्रूफ कमरा दिया:होटल में इसी बात के ज्यादा पैसे लिए गए, क्राइम स्पॉट सील किया गया

गाजियाबाद में 13 साल की छात्रा ने रेप के बाद सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा। इसमें रेप का आरोपी और होटल मालिक का सगा भाई शामिल है। इन्होंने आरोपी लड़के से ज्यादा पैसे वसूले। बिना ID प्रूफ के कमरा दे दिया। फिलहाल, होटल के उस कमरे को सील कर दिया गया है, जहां वारदात हुई। बाकी विभागों ने भी अब होटल के बारे में जांच शुरू कर दी है। कस्बा मोदीनगर में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा की दोस्ती कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर मोदीनगर के ही हिमांशु सोनी नामक लड़के से हुई थी। हिमांशु ने मंगलवार शाम छात्र को मिलने के बहाने बुलाया और उसे तहसील के सामने एक होटल पर ले गया। आरोप है कि होटल के कमरे में हिमांशु ने छात्रा से जबरन रेप किया। छात्र ने विरोध किया तो आरोपी ने पिटाई कर दी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। अगले दिन यानि बुधवार को पीड़िता ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी और होटल मालिक भाई जेल भेजे गुरुवार को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी हिमांशु सोनी सहित होटल मालिक भाइयों अंकित और आशीष को जेल भेज दिया। दोनों भाइयों के पिता मोदीनगर की SDM कोर्ट में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। पता चला है कि एक साल पहले भी अंकित पर एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगा था। हालांकि, पिता के रसूख के चलते वो मामला निपट गया था। आशीष का सैलून भी है। आशीष का भी इसी तरह का कुछ विवाद पूर्व में हुआ था।, होटल मालिकों का पिता SDM कोर्ट में है तैनात दोनों आरोपियों के पिता SDM कोर्ट में काम करते हैं, इसलिए पुलिस आज तक इस होटल पर कोई एक्शन नहीं ले पाई। जबकि इस होटल में अनैतिक काम होने की शिकायतें कई बार पुलिस मिलती रही हैं। लेकिन अब इस होटल में रेप होने और पीड़िता के सुसाइड करने की घटना के बाद पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। अग्निशमन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों ने जांच शुरू कर दी है कि इस होटल पर सभी NOC हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस होटल पर और बड़ी कारवाई हो सकती है। गाजियाबाद में 13 साल की छात्रा ने रेप के बाद सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा। इसमें रेप का आरोपी और होटल मालिक का सगा भाई शामिल है। इन्होंने आरोपी लड़के से ज्यादा पैसे वसूले। बिना ID प्रूफ के कमरा दे दिया। फिलहाल, होटल के उस कमरे को सील कर दिया गया है, जहां वारदात हुई। बाकी विभागों ने भी अब होटल के बारे में जांच शुरू कर दी है। कस्बा मोदीनगर में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा की दोस्ती कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर मोदीनगर के ही हिमांशु सोनी नामक लड़के से हुई थी। हिमांशु ने मंगलवार शाम छात्र को मिलने के बहाने बुलाया और उसे तहसील के सामने एक होटल पर ले गया। आरोप है कि होटल के कमरे में हिमांशु ने छात्रा से जबरन रेप किया। छात्र ने विरोध किया तो आरोपी ने पिटाई कर दी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। अगले दिन यानि बुधवार को पीड़िता ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी और होटल मालिक भाई जेल भेजे गुरुवार को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी हिमांशु सोनी सहित होटल मालिक भाइयों अंकित और आशीष को जेल भेज दिया। दोनों भाइयों के पिता मोदीनगर की SDM कोर्ट में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। पता चला है कि एक साल पहले भी अंकित पर एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगा था। हालांकि, पिता के रसूख के चलते वो मामला निपट गया था। आशीष का सैलून भी है। आशीष का भी इसी तरह का कुछ विवाद पूर्व में हुआ था।, होटल मालिकों का पिता SDM कोर्ट में है तैनात दोनों आरोपियों के पिता SDM कोर्ट में काम करते हैं, इसलिए पुलिस आज तक इस होटल पर कोई एक्शन नहीं ले पाई। जबकि इस होटल में अनैतिक काम होने की शिकायतें कई बार पुलिस मिलती रही हैं। लेकिन अब इस होटल में रेप होने और पीड़िता के सुसाइड करने की घटना के बाद पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। अग्निशमन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों ने जांच शुरू कर दी है कि इस होटल पर सभी NOC हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस होटल पर और बड़ी कारवाई हो सकती है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर