<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल आपके सीएम को बेल मिली, ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ तब तक ED हाई कोर्ट पहुंच गई. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं. ऐसी तानाशाही है. आशा करते हैं कि हाई कोर्ट न्याय करेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल आपके सीएम को बेल मिली, ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ तब तक ED हाई कोर्ट पहुंच गई. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं. ऐसी तानाशाही है. आशा करते हैं कि हाई कोर्ट न्याय करेगा.</p> दिल्ली NCR Yoga Day 2024: MP में बारिश के बीच भी योग दिवस की धूम, CM मोहन यादव ने भी किया योग्याभास, देखें तस्वीरें
Related Posts
CTI की वित्त मंत्री से बड़ी मांग, इनकम टैक्स का नाम बदलकर रखा जाये राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि
CTI की वित्त मंत्री से बड़ी मांग, इनकम टैक्स का नाम बदलकर रखा जाये राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि <p style=”text-align: justify;”><strong>Chamber Of Trade and Industry:</strong> दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने टैक्स और बजट में कुछ बदलाव को लेकर केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने व्यापारियों को बजट में राहत मिलने के साथ बुजुर्गों को उनके अदा किए गए टैक्स के आधार पर कुछ सुविधाओं की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही यह भी कहा है कि, आयकर (इनकम टैक्स) का नाम बदल कर राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि रखा जाए. जिससे कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने की भावना जागृत हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीटीआई के चेयरमैन चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र कर कहा है कि, बुजुर्ग टैक्सपेयर को उनके टैक्स के आधार पर ओल्ड ऐज बेनिफिट मिलना चाहिए. टैक्सपेयर की वृद्धावस्था में पिछले सालों में दिये गये इनकम टैक्स के हिसाब से उसे सोशल सिक्योरिटी और रिटायरमेंट के लाभ दिये जाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छूट की सीमा को बढ़ा कर किया जाए 9 लाख</strong><br />उन्होंने मिडिल क्लास टैक्सपेयरों के हित की बात करते हुए वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि 9 साल से इनकम टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये ही बनी हुई है. इसे 7 लाख कर देना चाहिए. इससे मिडिल क्लास के उन करोड़ों टैक्स पेयर्स को लाभ होगा, जिन्हें टैक्स न होने के बावजूद रिटर्न जमा करानी पड़ती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, उन्होंने मिडिल क्लास को सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिलने की हिमायत करते हुए कहा कि कार्पोरेट्स एवं बड़ी कंपनियों को बैंक लोन सस्ती ब्याज दर से मिल जाता है, लेकिन मीडिल क्लास और छोटे व्यापारियों के लिए केन्द्र सरकार की जो मुद्रा योजना है उसमें उनको कहीं ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. इसलिए उनकी मांग है कि मिडिल क्लास को भी सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिलना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनकम टैक्स में 45 दिन में पेमेंट का नियम वापस हो</strong><br />आगे उन्होंने लिखा है कि, इनकम टैक्स में 45 दिन में पेमेंट का जो नया नियम आया है इससे करोड़ों व्यापारी और MSME व्यापारी परेशानी झेल रहे हैं, इसको वापस लिया जाए. जबकि .जीएसटी की नयी एमनेस्टी स्कीम का लाभ उन व्यापारियों को भी मिलना चाहिए जो पहले ही टैक्स, ब्याज और पेनल्टी जमा करा चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>GST की दरों को तर्कसंगत बनाने की जरूरत</strong><br />सीटीआई के चेयरमैन ने इन्शुरेन्स के बढ़ते प्रीमियम पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, पिछले कुछ सालों से मेडिकल इन्शुरेन्स प्रीमियम बेतहाशा बढ़ा है जिससे मध्यम वर्ग को भारी परेशानी हो रही है. इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स में भी जीएसटी की तरह हाइब्रिड सिस्टम होने की बात की ताकि लोगों को उसकी व्यक्तिगत हियरिंग का मौका मिल सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि, आम जरूरत की बहुत सारी चीजों पर अभी भी 28% और 18% GST लगता है, इसलिए GST की दरों को तर्कसंगत बनाने की जरूरत है. उनका कहना है कि केन्द्र सरकार को व्यापारियों और उद्यमियों के हित के लिए ट्रेड एंड इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड का गठन करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भीी पढ़ें: <a title=”Delhi BJP Protest: ‘बिजली सरचार्ज के नाम पर दिल्ली की…’, AAP सरकार पर वीरेंद्र सचदेवा का आरोप” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-delhi-bjp-protest-virendra-sachdeva-targetted-aap-government-on-electricity-bill-surcharge-ann-2738656″ target=”_self”>Delhi BJP Protest: ‘बिजली सरचार्ज के नाम पर दिल्ली की…’, AAP सरकार पर वीरेंद्र सचदेवा का आरोप</a></strong></p>
‘NDA सरकार स्थाई नहीं होगी’, सपा नेता रेवती रमण सिंह के दावा से बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन?
‘NDA सरकार स्थाई नहीं होगी’, सपा नेता रेवती रमण सिंह के दावा से बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन? <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Election Results 2024:<span class=”Apple-converted-space”> </span></strong><span class=”Apple-converted-space”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी के खाते में 240 सीटें मिली हैं तो वहीं एनडीए को दो बड़े सहयोदी दल टीडीपी को 16 और जदयू को 12 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह एनडीए को 294 सीट मिले हैं. लेकिन इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं दे सकता कि बीजेपी ही सरकार बनाएगी. देश में किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने बयान दिया है. सपा नेता के बयान से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता रेवती रमण ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही एनडीए की सरकार स्थाई नहीं होगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span>वक्त बताएगा कि सरकार कितने दिन चल पाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span>रेवती रमण के मुताबिक यूपी में दो लड़कों की जोड़ी हिट हो गई है.<span class=”Apple-converted-space”> </span>अखिलेश यादव का PDA का फार्मूला जबरदस्त कामयाब हुआ है. राहुल गांधी का साथ अखिलेश यादव के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा नेता ने साधा बीजेपी पर निशाना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”> कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि </span>बीजेपी को अपनी सरकार की नाकामियों का खामियाजा भुगतना पड़ा है. यूपी में मिली यह हार अकेले बीजेपी की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की हार है.<span class=”Apple-converted-space”> </span>पीएम मोदी हर बात पर अपनी गारंटी देते थे, लेकिन जनता को उनकी गारंटी पर यकीन नहीं हुआ.<span class=”Apple-converted-space”> </span>चुनाव नतीजे के बाद यूपी की सियासी हलचल पर रेवती रमण सिंह ने कहा आकलन करने के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे में नहीं बन पाएगी बीजेपी की सरकार!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. देश में एनडीए के खाते में 294 और इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिले हैं. यूपी की 80 सीटों पर बात करें तो यहां एनडीए को 36 और इंडिया गठबंधन को 43 सीट मिले हैं. देश में बीजेपी की सरकार बनेगी या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बिहार में 12 सीटें जीतने वाले जेडीयू और आंध्र प्रदेश में 16 सीट जीतने वाले टीडीपी कहीं इंडिया गठबंधन में न चले जाए. अगर दोनों नेता पलटी मारते हैं तो बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चुनाव से पहले अखिलेश यादव को दिखाई थी आंख, अब मिले सिर्फ 36,000 वोट” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/swami-prasad-maurya-defeat-kushi-nagar-lok-sabha-seat-after-akhilesh-yadav-revolt-2708264″ target=”_self”>चुनाव से पहले अखिलेश यादव को दिखाई थी आंख, अब मिले सिर्फ 36,000 वोट</a></strong></p>
4568 वोट न बनाने पर समाज के लोगों का छीन रहे हक: ऋषिपाल
4568 वोट न बनाने पर समाज के लोगों का छीन रहे हक: ऋषिपाल कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।