4568 वोट न बनाने पर समाज के लोगों का छीन रहे हक: ऋषिपाल

कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर