कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नारनौल में लव मैरिज का मामला गर्माया:बिगोपुर के लोग रास्ता बंद करने के खिलाफ SP से मिले, बोले- धोलेड़ा वाले तानाशाही कर रहे
नारनौल में लव मैरिज का मामला गर्माया:बिगोपुर के लोग रास्ता बंद करने के खिलाफ SP से मिले, बोले- धोलेड़ा वाले तानाशाही कर रहे हरियाणा के नारनौल में गांव बीगोपुर और धोलेडा के बीच एक प्रेम विवाह को लेकर हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बारे में आज बिगोपुर गांव के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा आने जाने का रास्ता बंद किए जाने तथा बिगोपुर गांव के लोगों के कार्य में धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बाधा डाले जाने के खिलाफ शिकायत दी है। गांव धोलेडा की लड़की ने बिगोपुर के लड़के से गत 9 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों गांव पास पास ही हैं तथा इनमें एक किलोमीटर का भी अंतर नहीं है। इसलिए दोनों गांव का बस अड्डा, बैंक, दुकान सब ही धोलेडा गांव में है। इस प्रेम विवाह से नाराज धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बिगोपुर गांव के लोगों का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद से उन्होंने इस गांव के लोगों का धोलेडा गांव में आना-जाना बंद कर दिया है। जिनकी दुकान धोलेडा गांव में है, वह भी नहीं खोली जा रही है। डर के मारे बीगोपुर गांव के लोग धोलेडा गांव के अड्डे पर नहीं जा रहे हैं। इसके कारण उनके बैंक संबंधी कामकाज भी ठप हो गए हैं। वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने जाने वाले बच्चे भी नहीं आ-जा पा रहे। इसी बात से नाराज बीगोपुर
गांव के लोगों ने आज एसपी अर्श वर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीण हेमंत कुमार, दयाराम, महावीर आदि ने बताया कि बीगोपुर गांव के लोगों का सारा कामकाज धोलेडा गांव से ही चलता है। इस गांव के लोगों की वहां पर दुकानें हैं। बस स्टैंड भी एक ही है। उनके गांव का बैंक भी एक ही है। वहीं दूसरी ओर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा उनके गांव के लोगों की एंट्री गांव में नहीं होने दी जा रही तथा तानाशाही रवैया बनाने जा रहा है। इसके कारण धोलेडा गांव में कोई आ-जा नहीं पा रहा और बीगोपुर गांव के लोगों के सारे कामकाज ठप पड़े हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से उम्मीद रखते हैं कि पुलिस प्रशासन जाकर बीगोपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें तथा उनके काम सुचारु रूप से करवाएं।
हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ा फायदा:परिवार को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ा फायदा:परिवार को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू हरियाणा सरकार ने अब कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों और उनके परिजनों को आयुष्मान योजना का फायदा देने का फैसला किया है। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं कर्मी अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन शुरुआत अब कर दी गई है। कार्ड बनवाने के लिए डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। हरियाणा में सवा लाख से ज्यादा कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों की आय 1 लाख 80 हजार से अधिक है। चिरायु योजना 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों के लिए थी। लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा को बढ़ाते हुए कौशल रोजगार के कर्मचारियों को इस योजना में शामिल किया गया है। पात्र कर्मचारी ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केन्द्रों से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बना सकता हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत कौशल रोजगार के कर्मचारियों और उनके परिवारों का डाटा आयुष्मान भारत के बेनिफिशियरी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस योजना के तहत योग्य कर्मचारी और उनके परिवार 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे हरियाणा के कैथल जिले के मुंदडी गांव में दिवाली की रात पटाखे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच में हुए विवाद में एक युवक की गोली लगे से मौत हो गई। इसके अलावा मृतक के दो अन्य भाई भी छर्रे लगने से घायल हुए है। जिनका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। युवक गली में फोड़ रहे थे पटाखे पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात 11 बजे की है, मृतक साहिल दुकान पर घर का सामान लेने गया था, जब वह वापस आया, तो रास्ते में उनके गांव के कुछ युवक गली में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी मृतक साहिल ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा तो वह उसके साथ झगड़ा करने लगे जिस बीच पटाखे फोड़ रहे हो कौन है साहिल की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना की सूचना जब साहिल के परिजनों को लगी, तो वह भी वहां पहुंच गए, तभी उनमें से संजू नामक युवक ने उसको गोली मार दी, जो साहिल के माथे में लगी। जिसको इलाज के लिए कैथल अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।