<p><strong>Air Pressure Of Train Leaked in Samastipur:</strong> बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच स्थित पुल पर शुक्रवार (21 जून) को पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर लीक हो गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे ठीक करते हुए ट्रेन को रवाना किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. </p>
<p>घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 05497 अप नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जब वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच किलोमीटर 298/20 के पास पुल संख्या 382 पर पहुंची. जहां अचानक इंजन (लोको) के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा. जिस कारण एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया. इस वजह से ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच स्थित पुल पर शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर लीक हो गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे ठीक करते हुए ट्रेन को गणतंव्य स्थान के लिए रवाना किया. दोनों के जज्बे को सलाम. <a href=”https://t.co/SErwKYNs5M”>pic.twitter.com/SErwKYNs5M</a></p>
— Shree Rajput (@shreerajput) <a href=”https://twitter.com/shreerajput/status/1804179567508361363?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 21, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p><strong>बिहार में दुर्घटना होते-होते बची पैसेंजर ट्रेन</strong></p>
<p>बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता नही था. इस बीच लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट नरकटियागंज रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए लोको से हो रहे लीकेज वाले स्थान तक अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह पहुंचे. इसके बाद दोनों ने अनलोडर वाल्व से हो रहे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक किया. इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान तक ले गए.</p>
<p><strong>पैसेंजर ट्रेन के दोनों लोको पायलट को इनाम</strong></p>
<p>पैसेंजर ट्रेन के दोनों लोको पायलट के साहस भरे कार्य की खूब सराहना हो रही है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि वो कैसे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक करने में जुटे हैं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट के साहस और जज्बे को देखते हुए 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title=”Bihar Sand News: बालू का खेल करने वाले माफिया पर ऐसे कसी जाएगी नकेल, कमांड कंट्रोल रूम खुला, टोल फ्री नंबर जारी” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-sand-news-action-will-be-taken-against-sand-mafia-command-control-room-opened-toll-free-number-released-ann-2720351″ target=”_self”>Bihar Sand News: बालू का खेल करने वाले माफिया पर ऐसे कसी जाएगी नकेल, कमांड कंट्रोल रूम खुला, टोल फ्री नंबर जारी</a></strong></p> <p><strong>Air Pressure Of Train Leaked in Samastipur:</strong> बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच स्थित पुल पर शुक्रवार (21 जून) को पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर लीक हो गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे ठीक करते हुए ट्रेन को रवाना किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. </p>
<p>घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 05497 अप नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जब वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच किलोमीटर 298/20 के पास पुल संख्या 382 पर पहुंची. जहां अचानक इंजन (लोको) के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा. जिस कारण एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया. इस वजह से ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच स्थित पुल पर शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर लीक हो गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे ठीक करते हुए ट्रेन को गणतंव्य स्थान के लिए रवाना किया. दोनों के जज्बे को सलाम. <a href=”https://t.co/SErwKYNs5M”>pic.twitter.com/SErwKYNs5M</a></p>
— Shree Rajput (@shreerajput) <a href=”https://twitter.com/shreerajput/status/1804179567508361363?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 21, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p><strong>बिहार में दुर्घटना होते-होते बची पैसेंजर ट्रेन</strong></p>
<p>बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता नही था. इस बीच लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट नरकटियागंज रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए लोको से हो रहे लीकेज वाले स्थान तक अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह पहुंचे. इसके बाद दोनों ने अनलोडर वाल्व से हो रहे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक किया. इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान तक ले गए.</p>
<p><strong>पैसेंजर ट्रेन के दोनों लोको पायलट को इनाम</strong></p>
<p>पैसेंजर ट्रेन के दोनों लोको पायलट के साहस भरे कार्य की खूब सराहना हो रही है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि वो कैसे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक करने में जुटे हैं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट के साहस और जज्बे को देखते हुए 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title=”Bihar Sand News: बालू का खेल करने वाले माफिया पर ऐसे कसी जाएगी नकेल, कमांड कंट्रोल रूम खुला, टोल फ्री नंबर जारी” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-sand-news-action-will-be-taken-against-sand-mafia-command-control-room-opened-toll-free-number-released-ann-2720351″ target=”_self”>Bihar Sand News: बालू का खेल करने वाले माफिया पर ऐसे कसी जाएगी नकेल, कमांड कंट्रोल रूम खुला, टोल फ्री नंबर जारी</a></strong></p> बिहार Yoga Day 2024: दिल्ली की दरगाह मटका पीर प्रांगण में हुआ योग अभ्यास, जमाल सिद्दीकी बोले- मुस्लिमों को भी…’