जालंधर उपचुनाव​​​​​​​ में AAP और कांग्रेस आमने-सामने:MLA परगट ने आप MP कंग को टैग कर लिखा- आपके दाएं-बाएं बैठे नेता दलबदलू  ​​​​​​​

जालंधर उपचुनाव​​​​​​​ में AAP और कांग्रेस आमने-सामने:MLA परगट ने आप MP कंग को टैग कर लिखा- आपके दाएं-बाएं बैठे नेता दलबदलू  ​​​​​​​

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर 10 जुलाई को उप चुनाव को लेकर वोटिंग होगी। सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही हर पार्टी के वरिष्ठ नेता का जालंधर आना जाना लगा हुआ है। बीते दिन आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब सीट से लोकसभा MP मालविंदर सिंह कंग जालंधर आए थे, जिन्होंने दल बदलू नेताओं को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था। जिस वक्त मालविंदर सिंह कंग ने ये बात कही, उस वक्त एक तरफ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए पवन कुमार टीनू और दूसरी तरफ बीजेपी छोड़कर आप में आए जालंधर वेस्ट हलके से उम्मीदवार मोहिंदर भगत बैठे हुए थे। अब उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परगट सिंह ने साधा आप पर निशाना जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें परगट सिंह ने मालविंदर कंग के एक्स अकाउंट को टैग करते हुए लिखा- दूसरी पार्टियों से पलटी मारकर आए नेताओं को आपने ही अपने दाएं-बाएं बैठा रखा है। लोगों से आप बिल्कुल सटीक अपील कर रहे हैं कि किसी पल्टू राम को वोट न दें। आगे परगट सिंह ने लिखा- लोकसभा चुनाव की तरह ही जालंधर की जनता इन पलटू रामों को वोट से जवाब देगी। बिक्रम मजीठिया चारों नेता खुद ही पलटू राम हैं अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा- आप प्रवक्त और नए सांसद बने मालविंदर कंग ने अफसर शाही को उनकी हार का कारण बताया है। सीएम मान का दावा था कि 13-0 से जीत दर्ज की जाएगी, मगर सिर्फ 3 सीटों पर आप सिमट कर रह गई। आगे मजीठिया ने कहा- अफसर शाही पर दिए गए बयान से साफ हो गया है कि आप अधिकारियों की मदद चाहता था। मजीठिया ने कहा- चुनाव कमीशन पर आप पर एक्शन लेना चाहिए इस बयान पर। मजीठिया ने कहा- कंग ने पलटू राम नेताओं को वोट न देने की बात कही है। अगर ऐसा है तो स्टेज पर बैठे चारो नेता ही पलटू राम हैं। उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को होगी की वोटिंग बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइंन कर ली थी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद जालंधर की वेस्ट सीट पर अब उप चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी ने शीतल अंगुराल, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आप ने मोहिंदर भगत और शिअद ने सुरजीत कौर को टिकट दिया है। उप चुनाव की वोटिंग अलगे माह दस तारीख होगी। जिसके चार दिन बाद उक्त चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर 10 जुलाई को उप चुनाव को लेकर वोटिंग होगी। सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही हर पार्टी के वरिष्ठ नेता का जालंधर आना जाना लगा हुआ है। बीते दिन आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब सीट से लोकसभा MP मालविंदर सिंह कंग जालंधर आए थे, जिन्होंने दल बदलू नेताओं को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था। जिस वक्त मालविंदर सिंह कंग ने ये बात कही, उस वक्त एक तरफ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए पवन कुमार टीनू और दूसरी तरफ बीजेपी छोड़कर आप में आए जालंधर वेस्ट हलके से उम्मीदवार मोहिंदर भगत बैठे हुए थे। अब उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परगट सिंह ने साधा आप पर निशाना जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें परगट सिंह ने मालविंदर कंग के एक्स अकाउंट को टैग करते हुए लिखा- दूसरी पार्टियों से पलटी मारकर आए नेताओं को आपने ही अपने दाएं-बाएं बैठा रखा है। लोगों से आप बिल्कुल सटीक अपील कर रहे हैं कि किसी पल्टू राम को वोट न दें। आगे परगट सिंह ने लिखा- लोकसभा चुनाव की तरह ही जालंधर की जनता इन पलटू रामों को वोट से जवाब देगी। बिक्रम मजीठिया चारों नेता खुद ही पलटू राम हैं अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा- आप प्रवक्त और नए सांसद बने मालविंदर कंग ने अफसर शाही को उनकी हार का कारण बताया है। सीएम मान का दावा था कि 13-0 से जीत दर्ज की जाएगी, मगर सिर्फ 3 सीटों पर आप सिमट कर रह गई। आगे मजीठिया ने कहा- अफसर शाही पर दिए गए बयान से साफ हो गया है कि आप अधिकारियों की मदद चाहता था। मजीठिया ने कहा- चुनाव कमीशन पर आप पर एक्शन लेना चाहिए इस बयान पर। मजीठिया ने कहा- कंग ने पलटू राम नेताओं को वोट न देने की बात कही है। अगर ऐसा है तो स्टेज पर बैठे चारो नेता ही पलटू राम हैं। उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को होगी की वोटिंग बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइंन कर ली थी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद जालंधर की वेस्ट सीट पर अब उप चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी ने शीतल अंगुराल, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आप ने मोहिंदर भगत और शिअद ने सुरजीत कौर को टिकट दिया है। उप चुनाव की वोटिंग अलगे माह दस तारीख होगी। जिसके चार दिन बाद उक्त चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर