भास्कर न्यूज | मानसा माई भागो संस्था रल्ला में प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर कुमारी के नेतृत्व में एजुकेशनल और डिग्री कॉलेज की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर कुमारी ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि सबसे महत्वपूर्ण हमारी सेहत है। इस लिए योगाभ्यास को शारीरिक शिक्षा विषय में एक स्थान प्राप्त है। इस अवसर पर अध्यापकों और विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसनों की सिखलाई दी गई। सुपरिटेंडेंट गुरतेज सिंह ने मुख्य ट्रेनर की भूमिका निभाई, उन्होंने विभिन्न योग आसनों की सिखलाई के साथ-साथ योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। संस्था के चेयरमैन बलविंदर सिंह बराड़, मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप सिंह ख्याला, सचिव मंजीत सिंह खैला एवं वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह बुर्ज हरि ने प्रोग्राम की बधाई देते भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर जसविंदर सिंह, अमनदीप कौर, जसवीर कौर, गुरजीवन सिंह, अश्वनी बावा, कुलदीप सिंह, सतपाल अरोड़ा के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | मानसा माई भागो संस्था रल्ला में प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर कुमारी के नेतृत्व में एजुकेशनल और डिग्री कॉलेज की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर कुमारी ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि सबसे महत्वपूर्ण हमारी सेहत है। इस लिए योगाभ्यास को शारीरिक शिक्षा विषय में एक स्थान प्राप्त है। इस अवसर पर अध्यापकों और विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसनों की सिखलाई दी गई। सुपरिटेंडेंट गुरतेज सिंह ने मुख्य ट्रेनर की भूमिका निभाई, उन्होंने विभिन्न योग आसनों की सिखलाई के साथ-साथ योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। संस्था के चेयरमैन बलविंदर सिंह बराड़, मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप सिंह ख्याला, सचिव मंजीत सिंह खैला एवं वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह बुर्ज हरि ने प्रोग्राम की बधाई देते भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर जसविंदर सिंह, अमनदीप कौर, जसवीर कौर, गुरजीवन सिंह, अश्वनी बावा, कुलदीप सिंह, सतपाल अरोड़ा के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
18वां सामूहिक विवाह समारोह आज
18वां सामूहिक विवाह समारोह आज जालंधर| सन्नी एनक्लेव 66 फुटी रोड पर विश्व जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से 18वां सामूहिक शादी समागम 11 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। इस संबंध में मानव अधिकार कमिशन के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय अमनदीप मित्तल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सामूहिक विवाह करवाए जाएगें। भाई पाल सिंह मानक ज़रुरतमंद बेटियों की शादी करवाएगें। जरूरतमंद भाई पाल सिंह मान के साथ संपर्क कर सकते हैं। सुबह 11 बजे कीर्तन किया जाएगा और उसी समय आनंद कारज की रस्म अदा की जाएगी। शाम 4 बजे बेटियों की डोली विदा की जाएगी। अमनदीप मित्तल ने बताया कि शादी समारोह के दौरान ब्लड कैंप भी लगाया जा रहा है। जिस किसी ने भी जरुरतंदों के लिए खून दान करना है। वह इस कैंप में पहुंच सकता है। क्योंकि खूनदान महादान माना जाता है। खून दान करने से किसी जरूरतमंदो की जान बच सकती है। इसलिए हमें समय समय पर खूनदान करना चाहिए।
पंजाब में SGPC चुनाव पर बीबी जागीर कौर का तंज:बोलीं- राजनीतिक लोगों ने संस्था को खतरे में डाला; SGPC कंपनी की तरह, जिसके बॉस सुखबीर बादल
पंजाब में SGPC चुनाव पर बीबी जागीर कौर का तंज:बोलीं- राजनीतिक लोगों ने संस्था को खतरे में डाला; SGPC कंपनी की तरह, जिसके बॉस सुखबीर बादल देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट ने वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को एसजीपीसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। आज जालंधर में बीबी जागीर कौर ने एसजीपीसी चुनाव से जुड़ी चुनाव प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर चर्चा की और शिरोमणि अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एसजीपीसी को सही तरीके से चलाने की बात कही। आज एसजीपीसी को बचाने के लिए बदलाव की जरूरत है। एसजीपीसी एक कंपनी बन गई है, जिसके मालिक सुखबीर सिंह बादल हैं। आज एसजीपीसी को एक कंपनी की तरह चलाया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल की हत्या कर दी गई है। पंथक सरकार के दौरान बेअदबियां हुई बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी को किसी सियासी लोगों द्वारा खतरे में डाला गया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एसजीपीसी जैसी संस्थान के प्रधान के उम्मीदवार के तौर पर चुनी गई हूं। सिख लोगों की बहुत दिनों से मंशा थी कि एसजीपीसी में कुछ बदलाव हो। पंजाब में पंथक सरकार हमारी रही है। मगर पंथक सरकार होने के बाद भी बेअदबी जैसी घटनाओं के चलते सिख संगत ने पंथक पार्टी से ही मुंह मोड़ लिया। बीबी बोलीं- श्री अकाल तख्त साहिब को किया जा रहा चैलेंज 2015 में जब डेरा मुखी राम रहीम को माफ किया गया। ये सिर्फ राजनीति की वजह से किया गया। ऐसी कई कार्रवाई हुई हैं, जिससे सिख समाज में काफी रोष है। आज मुझे बहुत दुख है कि श्री अकाल तख्त साहिब में आज चैलेंज किया जा रहा है। सुखबीर बादल तनखैया करार हुए हैं। मगर एसजीपीसी के उम्मीदवार उक्त तनखैया द्वारा ऐलान किया गया है, जोकि श्री अकाल तख्त साहिब दोषी हैं। ऐसा कर संस्था के चुनावों का उल्लंघन किया गया। सेंटर के मंत्रियों को खुश करने के लिए तब पंथक सरकार द्वारा ये फैसले लिए गए। इन सभी बातों को लेकर हमने पार्टी से मुंह मोड़ा। तखैया करार होने के बाद भी शिअद प्रधान की शमूलियत के बिना कोई भी फैसला नहीं लिया जा रहा है।
व्यापार मंडल ने व्यापारियों की सुनीं मुश्किलें, हल का भरोसा
व्यापार मंडल ने व्यापारियों की सुनीं मुश्किलें, हल का भरोसा अमृतसर | जिले समेत सूबे के व्यापारियों और कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को लेकर भारतीय व्यापार मंडल की बैठक प्रांतीय प्रधान राजीव अनेजा की अगुवाई में सिटी सेंटर स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में अलग-अलग ट्रेड से संबंधित व्यापारी और कारोबारी शामिल हुए। बैठक में अन्य मुश्किलों समेत जीएसटी की परेशानी उभर कर सामने आई। अनेजा जी भरोसा दिया कि वह अपनी टीम के साथ जल्द केंद्रीय, प्रांतीय वित्त मंत्रियों से सूबे के वित्त कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और उनकी मुश्किल उनके समक्ष रखेंगे। अनेजा ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन जसमीत सिंह सोढी, रूपेश गोइंका, पवन शर्मा, दलजीत सिंह, राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे।