हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह सेक्टर 20 का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस यहां एक केस में फाइनेंसर रणबीर राणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसने भागने के लिए दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर युसूफ खान को कमरे में बंद कर दिया और उस पर डंडे से प्रहार किया। इस बीच पुलिस की गोली लगने से फाइनेंसर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। राणा को गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार पंचकूला में सेक्टर-20 में फ्लैट नंबर 104 में रहने रणबीर राणा का फाइनेंस का काम है। उसके खिलाफ दिल्ली में एक केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पंचकूला पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात को उसकी कोठी पर रेड की गई। बताया गया है कि इस दौरान रणबीर राणा व उसके साथियों ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर युसूफ खान को बंधक बना लिया। उसके सिर में डंडे से प्रहार किया गया। इसमें उसे चोट आयी। कहा जा रहा है कि इसके बाद इंस्पेक्टर युसूफ खान ने अपने बचाव में गोली चलाई। इसमें रणबीर राणा के पैर में गोलियां लगी। पुलिस ने इसके बाद दो युवको को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके चार साथियों के फरार होने की बात कही गई है। पुलिस राणा को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लेकर पहुंची। रणबीर राणा अंबाला का रहने वाला है। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह सेक्टर 20 का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस यहां एक केस में फाइनेंसर रणबीर राणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसने भागने के लिए दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर युसूफ खान को कमरे में बंद कर दिया और उस पर डंडे से प्रहार किया। इस बीच पुलिस की गोली लगने से फाइनेंसर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। राणा को गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार पंचकूला में सेक्टर-20 में फ्लैट नंबर 104 में रहने रणबीर राणा का फाइनेंस का काम है। उसके खिलाफ दिल्ली में एक केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पंचकूला पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात को उसकी कोठी पर रेड की गई। बताया गया है कि इस दौरान रणबीर राणा व उसके साथियों ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर युसूफ खान को बंधक बना लिया। उसके सिर में डंडे से प्रहार किया गया। इसमें उसे चोट आयी। कहा जा रहा है कि इसके बाद इंस्पेक्टर युसूफ खान ने अपने बचाव में गोली चलाई। इसमें रणबीर राणा के पैर में गोलियां लगी। पुलिस ने इसके बाद दो युवको को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके चार साथियों के फरार होने की बात कही गई है। पुलिस राणा को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लेकर पहुंची। रणबीर राणा अंबाला का रहने वाला है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में पत्नी को मैसेज कर युवक लापता:लिखा-हो सके तो मुझे माफ कर देना, बेहोशी की हालत में दिल्ली में मिला
पलवल में पत्नी को मैसेज कर युवक लापता:लिखा-हो सके तो मुझे माफ कर देना, बेहोशी की हालत में दिल्ली में मिला हरियाणा के पलवल जिला में पत्नी के मोबाइल फोन पर, हो सके तो मुझे माफ कर देना का मैसेज कर उसका पति घर से किसी को देने के लिए 50 हजार रुपए लेकर निकाल कर चला गया और वापस नहीं लौटा। कैंप थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की, तो देर शाम बेहोशी की हालत में निजामुद्दीन (दिल्ली) रेलवे स्टेशन पर मिला। जिसके पास से पैसे भी गायब मिले, पुलिस जांच में जुटी हुई है। टाइपिस्ट ने एसडीएम कार्यालय के पास देखा अहरवां गांव निवासी महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका 25 वर्षीय बड़ा बेटा संजय करीब 11 बजे घर से 50 हजार रुपए लेकर निकला था। घर पर कहकर गया था कि उसे ये पैसे किसी को देने है, उसके बाद करीब साढ़े 12 बजे प्रदीप टाइपिस्ट ने संजय को एसडीएम कार्यालय के पास देखा था। 2.49 बजे संजय ने अपनी पत्नी के पास मैसेज किया कि हो सके तो मुझे माफ कर देना। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं मिला। होश आने पर होगा खुलासा, दिल्ली कैसे पहुंचा परिजनों ने संजय की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं भी नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अहरवां गांव निवासी महेंद्र की शिकायत पर उसके बेटे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। संजय के भाई ने बताया कि सोमवार देर शाम संजय निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बेहोशी (नशे) की हालत में मिला, जिसके पास से पैसे भी गायब थे। फिलहाल संजय को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। संजय के होश में आने पर मामले का पता चल पाएगा कि वह दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंचा और उसकी यह हालत कैसे हुई।
हरियाणा में संगठन नहीं खड़ा पा रही कांग्रेस:विधानसभा चुनाव से पहले रिस्क लेने से बच रही पार्टी, गुटबाजी और बढ़ने का डर
हरियाणा में संगठन नहीं खड़ा पा रही कांग्रेस:विधानसभा चुनाव से पहले रिस्क लेने से बच रही पार्टी, गुटबाजी और बढ़ने का डर हरियाणा में 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। सभी पार्टियां संगठन विस्तार और नए सिरे से संगठन बनाने में लगी है। मगर कांग्रेस हरियाणा में पिछले 10 साल से ना तो नया संगठन बना पाई है और ना ही इस तरफ गंभीर दिख रही है इसका कारण है आपसी गुटबाजी। हरियाणा में कांग्रेस को छोड़कर BJP, JJP, INLD और AAP ने अपना संगठन बना रखा है विस्तार में लगे हुए हैं। वहीं कांग्रेस को डर है कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए प्रयोग से आपसी खींचतान बढ़ेगी। वहीं कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने हाल ही में संकेत दिए थे कि कांग्रेस जल्द ही संगठन बना सकती है। इसकी कवायद चल रही है। मगर दूसरी तरफ प्रभारी को डर है कि चुनाव से पहले नया प्रयोग कहीं कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित ना हो जाए। क्योंकि जैसे ही प्रभारी ने संगठन बनाने का बयान दिया वैसे ही कांग्रेस के सभी गुट एक्टिव हो गए थे और नेताओं के पास कार्यकर्ताओं के फोन घनघनाने लग गए थे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस को इस तरह के प्रयोग से बचना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष के पास पड़ी है लिस्ट
बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की लिस्ट फाइनल कर लंबे समय से प्रदेश प्रभारी के पास भेज रखी है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के नेताओं को जगह दी गई है। विधानसभा चुनाव में एकजुटता का संदेश देने के लिहाज से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव और बीरेंद्र सिंह की पसंद के कुछ नेताओं को भी संगठन में जगह देना जरूरी है। इसलिए कांग्रेस यह लिस्ट हाई कमान को भेजनी से कतरा रही है। वहीं सैलजा और दीपक बाबरिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसे में संगठन की लिस्ट से गुटबाजी और उभर के सामने आ सकती है। राहुल गांधी ने दिए थे निर्देश
हालांकि, पिछले दिनों राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल की हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक में इस बात का पता चला कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई लिस्ट मंजूरी के लिए पहुंची ही नहीं। तब राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया को हरियाणा का संगठन जल्दी बनाने के निर्देश दिए थे, मगर इस बात को भी 2 महीने बीतने वाले हैं। हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव बिना संगठन के ही लड़ा था। मगर संगठन के साथ लड़ने वाली BJP को कांग्रेस ने अच्छी टक्कर दी थी। 90 सीटों पर 2300 से अधिक आवेदन
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने कहा कि राज्य में कांग्रेस का टिकट प्राप्त करने वालों में काफी उत्साह है। 90 विधानसभा सीटों के लिए 2300 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। एक हजार आवेदन और आने की संभावना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह उत्साह पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत की ओर अग्रसर करेगा। BJP का वोट शेयर 11.06% घटने से पार्टी उत्साहित
हरियाणा में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 46.06 वोट प्रतिशत मिले हैं। जबकि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा का 58 प्रतिशत वोट शेयर था। 5 सालों में पार्टी का प्रदेश में 11.06 वोट प्रतिशत घटा है। वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर देखें तो इस चुनाव में 43.73% वोट शेयर लेकर भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। 2019 में कांग्रेस को सिर्फ 28.42% वोट शेयर मिला था। 5 साल में कांग्रेस के वोट शेयर में 15.31% वोट शेयर की बढ़ोतरी हुई है।
हरियाणा में BJP विधायक के पति की दूसरी ऑडियो वायरल:ब्रह्मचारी को 15 हजार लीड दिलाने की बात, दावा-हुड्डा से बात हो चुकी, टिकट पक्की
हरियाणा में BJP विधायक के पति की दूसरी ऑडियो वायरल:ब्रह्मचारी को 15 हजार लीड दिलाने की बात, दावा-हुड्डा से बात हो चुकी, टिकट पक्की हरियाणा में भितरघात के आरोप झेल रही सोनीपत के गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि उन वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है, जोकि विधायक के पति सुरेंद्र चौधरी की बताई जा रही हैं। हालांकि, भाजपा विधायक इन ऑडियो को फेक व एडिटेड बता चुकी हैं। लेकिन वायरल हुई नई दूसरी ऑडियो में बोल रहा व्यक्ति, अपना परिचय निर्मल चौधरी के पति के तौर पर दे रहा है। सुरेंद्र चौधरी के नाम से अभी तक 2 ऑडियो सामने आ चुकी हैं। इनमें वे जो बोल रहे हैं, उससे ताे यही संदेश जा रहा है कि भाजपा विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही हैं। सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति एक ऑडियो में कह रहा है कि उनकी हुड्डा (पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा) से बात हो चुकी है। दूसरी ऑडियो में कहा जा रहा है कि ब्रह्मचारी (कांग्रेस प्रत्याशी सोनीपत) को जीता दो। 15 हजार से ऊपर की लीड आई तो हमारी टिकट पक्की है कांग्रेस में। एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई
हालांकि, एक सत्य यह भी है कि लोकसभा चुनाव को छोड़ दें तो ऐसा कुछ कभी सामने नहीं आया कि गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी भाजपा से किसी बात को लेकर नाराज हों। एक ऑडियो में तो सुरेंद्र चौधरी खुद कह रहे हैं कि अभी सरकार है, अभी इस्तीफा नहीं देने वाले, सरकार में रह कर काम कराने है। हालांकि कांग्रेस में गन्नौर से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा चुनाव जीत कर विधानसभा में स्पीकर रहे हैं। वे भी हुड्डा के खास हैं। अब लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार में रहे। कुलदीप शर्मा की टिकट काट कर निर्मल चौधरी काे देना भी भूपेंद्र हुड्डा के लिए आसान नहीं होगा। व्यापक स्तर पर भितरघात के आरोप लगने के बाद निर्मल चौधरी की राह अब भाजपा में भी आसान नहीं है। उनके लिए स्थिति एक तरफ कुएं वाली, तो दूसरी तरफ खाई वाली है। भाजपा में कद्दावर नेता देवेंद्र कादियान टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उनके समर्थक तो सुरेंद्र चौधरी के वायरल हो रहे ऑडियो को फैलाने में लगे बताए जा रहे हैं। भाजपा से नाराजगी के क्या हैं कारण
राजनीति के जानकार बताते हैं कि निर्मल चौधरी के भाजपा से नाराजगी के 3 कारण हो सकते हैं। पहला तो भाजपा नेता देवेंद्र कादियान 2024 के विधानसभा चुनाव में उनसे ज्यादा टिकट का प्रबल दावेदार है। उनको ये महसूस हो रहा हो कि इस बार टिकट पक्की नहीं है। दूसरे कि निर्मल को पहले मनोहर लाल खट्टर और अब नायब सैनी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। तीसरा कारण ये हो सकता है कि कांग्रेस को प्रदेश में मजबूत स्थिति में देख कर निर्मल चौधरी अपना भविष्य सुरक्षित करना चाह रही हों। हालांकि से सब अभी केवल कयास ही हैं। लेकिन भाजपा के सोनीपत के प्रत्याशी एवं राई विधायक मोहनलाल बड़ौली खुलेआम कह चुके हैं कि सांसद व विधायक ने भितरघात किया है। उनके निशाने पर भाजपा सांसद रमेश कौशिक व गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी हैं। ऑडियो सही तो, खुल कर कर रहे भाजपा का विरोध
वायरल हो चुकी 2 ऑडियो (दैनिक भास्कर इनकी पुष्टि नहीं करता) में सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति बात कर रहा है। गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी के पति का नाम भी सुरेंद्र चौधरी ही है। एक में तो वे खुद को निर्मल चौधरी के हसबैंड बता रहे हैं। अब दोनों वायरल ऑडियो पर गौर करें तो, सुरेंद्र चौधरी खुल कर कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। वे कहते हैं कि भाजपा को मारो गोली, ब्रह्मचारी को जिताना है। हमने अपने सारे स्पोर्ट्स को कांग्रेस से जोड़ दिया है। उनको 15 हजार से ज्यादा वोटों से जिताना है। एक-दूसरे के परिचय के बाद शुरू होती है बात
सोनीपत में दूसरे वायरल हुए ऑडियो में बात यहां से शुरू होती है और दोनों तरफ से एक दूसरे को अपना परिचय भी दिया जाता है। फोन एक व्यक्ति पूछ रहा है कि.. कौन साहब बोल रहा है भाई, दूसरी तरफ से कहा जाता है कि कहां मिलाया आपने। फिर पहले वाला बोलता है कि..आपका फोन आया था जी थोड़ी देर पहले। दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि कौन बोल रहे हो आप। फिर बताया जाता है कि…धर्मेंद्र राठी बोल रहा हूं जी। फिर जवाब आता है कि.. अच्छा यह नंबर दूसरा है आपका, मैं सुरेंद्र चौधरी बोल रहा हूं। पहले वाला पूछता है कि कहां से जी। फिर उनको बताया जाता है कि…निर्मल चौधरी के हस्बैंड। पढ़ें, सुरेंद्र चौधरी व धर्मेंद्र राठी के बीच क्या हुई बात धर्मेंद्र राठी पहचानने के बाद- हां जी हां जी
सुरेंद्र चौधरी- कहां हो आप
धर्मेंद्र राठी- मैं यही हूं जी गन्नौर में
सुरेंद्र चौधरी- गन्नौर में कहां, किसी प्रोग्राम में हैं क्या
धर्मेंद्र राठी- नहीं जी मैं अपने ऑफिस में हूं
सुरेंद्र चौधरी- अच्छा ऑफिस किस चीज का कर रखा है
धर्मेंद्र राठी- जीटी रोड पर है जी नीचे दुकान है ऊपर अपना बैठने का है
सुरेंद्र चौधरी- किस चीज की कर रखी है
धर्मेंद्र राठी- नीचे किराए पर दे रखी है जी बिजली की दुकान है
सुरेंद्र चौधरी- अच्छा दुकान किराए पर दे रखी है
धर्मेंद्र राठी- हां जी हां जी सुरेंद्र चौधरी- गांव का की माहौल है
धर्मेंद्र राठी- गांव का माहौल तो कांग्रेस ज्यादा है हमारे गांव में फिलहाल तो
सुरेंद्र चौधरी- दूसरी जाति के घर भी है कुछ गांव में
धर्मेंद्र राठी- हां जी हैं
सुरेंद्र चौधरी-कितने घर हैं
धर्मेंद्र राठी तरफ जाति सूचक नाम लेकर घरों की संख्या बताते हैं।
सुरेंद्र चौधरी- कोई ना फिर ठीक है, हमारी बात हो ली खुलकर, सारे मिलकर ब्रह्मचारी को जिता दो सारे के
धर्मेंद्र राठी- अच्छा जी
फिर दूसरी जाति का नाम लेकर वह कुछ बोला जाता है
धर्मेंद्र राठी- आप यही आ रहे हो कोठी पर या कई बार हो जी
सुरेंद्र चौधरी- नहीं मैं कोठी पर ही हूं
धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी, मैं आऊंगा
सुरेंद्र चौधरी- सारे हलके में बोल चुके हैं, एक शर्त पर 15 (15 हजार) से ऊपर यह हार (भाजपा प्रत्याशी) है, तो टिकट आगे हमारी आ जाएगी कांग्रेस की। यू लग रहा है कि 15 से 25000 के बीच, पूरा सर्वे कर लिया हमने पूरे हलके में।
धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी
सुरेंद्र चौधरी- अपना सारा सपोर्टर कांग्रेस को जोड़ दिया है, सबको मैसेज हो चुके हैं
धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी ठीक है
सुरेंद्र चौधरी- आइये मिलने को भाजपा विधायक बोलीं- शराफत को कमजोरी न समझें
गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी भाजपा में भितरघात के आरोपों का खंडन कर रही हैं। उनका कहना है कि हमें तो चुनाव प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया। वे इसके लिए अपना फोन चेक कराने को तैयार हैं। उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो को फेक और पति की इनमें इंवॉल्वमेंट को नकारा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तक कहा कि मेरी शराफत को मेरी कमजोरी न माना जाए। समय आने पर सबको सही जवाब दिया जाएगा।