‘विपक्ष का स्पीकर बने या फिर…’, AAP सांसद संजय सिंह की बड़ी मांग

‘विपक्ष का स्पीकर बने या फिर…’, AAP सांसद संजय सिंह की बड़ी मांग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh News:</strong> 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है. नए सांसद शपथ ले रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के लिए नेताओं को तोड़ने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ”स्पीकर विपक्ष का ही होना चाहिए, तभी तोड़फोड़ बंद होगी. पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है, बीजेपी हर घिनौनी साजिश रचेगी अपना बहुमत पूरा करने के लिए. इसमें एनडीए के घटक दलों को भी खतरा है और इंडिया गठबंधन को भी खतरा है. एक प्रयास होना चाहिए कि विपक्ष या एनडीए के घटक दल का स्पीकर बने, ये अच्छा होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने पंजाब से चुने गए आप के तीन सांसदों से भी मुलाकात की. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं <br /><br />सांसद <a href=”https://twitter.com/meet_hayer?ref_src=twsrc%5Etfw”>@meet_hayer</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/DrRajChabbewal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DrRajChabbewal</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/kang_malvinder?ref_src=twsrc%5Etfw”>@kang_malvinder</a> <a href=”https://t.co/1B5UgkFXex”>pic.twitter.com/1B5UgkFXex</a></p>
&mdash; Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1805137330996699318?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 24, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर सबसे वरिष्ठ सदस्य बनता है, लेकिन इन्हें संविधान की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में अभी आपातकाल में कोई कमी नहीं है. निचली अदालत सीएम केजरीवाल को जमानत देती है, फिर ईडी हाई कोर्ट जाकर इसपर रोक लगवा देती है. आपातकाल में कोई कमी है क्या? तानाशाही में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अभी 240 पर पहुंचे हैं. फिर 24 पर पहुंचेंगे और फिर पुरानी हैसियत दो पर पहुंच जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने विपक्षी दलों के मुद्दों को लेकर कहा कि इस समय छात्रों के साथ गलत हो रहा है. संजय सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की NDA सरकार का मज़ाक़ बनाया जा रहा है कि ये &lsquo;Indian Paper Leak&rsquo; सरकार है। NEET Exam का Paper Leak हुआ। NEET PG का पेपर रद्द हुआ. कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-water-crisis-atishi-health-update-doctors-advice-water-minister-need-to-be-hospitlized-2722243″ target=”_self”>’डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh News:</strong> 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है. नए सांसद शपथ ले रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के लिए नेताओं को तोड़ने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ”स्पीकर विपक्ष का ही होना चाहिए, तभी तोड़फोड़ बंद होगी. पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है, बीजेपी हर घिनौनी साजिश रचेगी अपना बहुमत पूरा करने के लिए. इसमें एनडीए के घटक दलों को भी खतरा है और इंडिया गठबंधन को भी खतरा है. एक प्रयास होना चाहिए कि विपक्ष या एनडीए के घटक दल का स्पीकर बने, ये अच्छा होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने पंजाब से चुने गए आप के तीन सांसदों से भी मुलाकात की. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं <br /><br />सांसद <a href=”https://twitter.com/meet_hayer?ref_src=twsrc%5Etfw”>@meet_hayer</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/DrRajChabbewal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DrRajChabbewal</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/kang_malvinder?ref_src=twsrc%5Etfw”>@kang_malvinder</a> <a href=”https://t.co/1B5UgkFXex”>pic.twitter.com/1B5UgkFXex</a></p>
&mdash; Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1805137330996699318?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 24, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर सबसे वरिष्ठ सदस्य बनता है, लेकिन इन्हें संविधान की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में अभी आपातकाल में कोई कमी नहीं है. निचली अदालत सीएम केजरीवाल को जमानत देती है, फिर ईडी हाई कोर्ट जाकर इसपर रोक लगवा देती है. आपातकाल में कोई कमी है क्या? तानाशाही में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अभी 240 पर पहुंचे हैं. फिर 24 पर पहुंचेंगे और फिर पुरानी हैसियत दो पर पहुंच जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने विपक्षी दलों के मुद्दों को लेकर कहा कि इस समय छात्रों के साथ गलत हो रहा है. संजय सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की NDA सरकार का मज़ाक़ बनाया जा रहा है कि ये &lsquo;Indian Paper Leak&rsquo; सरकार है। NEET Exam का Paper Leak हुआ। NEET PG का पेपर रद्द हुआ. कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-water-crisis-atishi-health-update-doctors-advice-water-minister-need-to-be-hospitlized-2722243″ target=”_self”>’डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा</a></strong></p>  दिल्ली NCR सीएम अरविंद केजरीवाल को अब हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार, मिलेगी राहत?