MCD News: दिल्ली AAP का बड़ा ऐलान, MCD प्रॉपर्टी टैक्स हाफ या पूरा होगा माफ, जानें आपको कितना होगा फायदा?

MCD News: दिल्ली AAP का बड़ा ऐलान, MCD प्रॉपर्टी टैक्स हाफ या पूरा होगा माफ, जानें आपको कितना होगा फायदा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi MCD News:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से दिल्ली की राजनीति नए मुंहाने पर है. जहां बीजेपी अपने वादों को पूरा करने में जुटी है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए एमसीडी में एक के बाद एक फैसले तेजी से ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, मेयर महेश खींची, डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज और नेता सदन मुकेश गोयल ने अलग-अलग मसलों पर एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एमसीडी में सदन के नेता मुकेश गोयल ने इस दौरान दिल्ली वालों के हित में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आप ने चुनावी वादों के मुताबिक एमसीडी से भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से एमसीउी हाउस टैक्स (प्रॉपर्टी टैक्स) में व्यापक फेरबदल करने का फैसला लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FMukeshgoelaap%2Fvideos%2F1183211596522209%2F&amp;show_text=false&amp;width=357&amp;t=0″ width=”357″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP के फैसले से दिल्ली में किसे कितना मिलेगा फायदा?&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुकेश गोयल के मुताबिक एमसीडी के दायरे में आने वाले प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स अगर वित्तीय वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स समय पर जमा कराएंगे तो उनका पिछला बकाया पूरा माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता मुकेश गोयल के अनुसार 100 गज से छोटे मकानों का हाउस टैक्स भी माफ किया जाएगा. जिन घरों में दुकानें चल रही हैं, उनका भी हाउस टैक्स माफ किया जाएगा. आप के इस फैसले से भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट लगेगी.&nbsp;उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली MCD के House Tax को विभिन्न श्रेणियों में Half और माफ करने से जनता को राहत मिलेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में 1300 से ज्यादा अपार्टमेंट दिल्ली में ऐसे हैं, जिनको हाउस टैक्स का फायदा नहीं मिलता. अब इन हाउसिंग अपार्टमेंट का 25 प्रतिशत हाउस टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ifcQB2aH-oA?si=KZeWdrqHuTLSn0eE” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, अब किसकी लगाई?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/br-ambedkar-bhagat-singh-photos-removed-from-delhi-cm-rekha-gupta-office-in-assembly-says-aap-atishi-2891317″ target=”_blank” rel=”noopener”>CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, अब किसकी लगाई?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi MCD News:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से दिल्ली की राजनीति नए मुंहाने पर है. जहां बीजेपी अपने वादों को पूरा करने में जुटी है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए एमसीडी में एक के बाद एक फैसले तेजी से ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, मेयर महेश खींची, डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज और नेता सदन मुकेश गोयल ने अलग-अलग मसलों पर एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एमसीडी में सदन के नेता मुकेश गोयल ने इस दौरान दिल्ली वालों के हित में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आप ने चुनावी वादों के मुताबिक एमसीडी से भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से एमसीउी हाउस टैक्स (प्रॉपर्टी टैक्स) में व्यापक फेरबदल करने का फैसला लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FMukeshgoelaap%2Fvideos%2F1183211596522209%2F&amp;show_text=false&amp;width=357&amp;t=0″ width=”357″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP के फैसले से दिल्ली में किसे कितना मिलेगा फायदा?&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुकेश गोयल के मुताबिक एमसीडी के दायरे में आने वाले प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स अगर वित्तीय वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स समय पर जमा कराएंगे तो उनका पिछला बकाया पूरा माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता मुकेश गोयल के अनुसार 100 गज से छोटे मकानों का हाउस टैक्स भी माफ किया जाएगा. जिन घरों में दुकानें चल रही हैं, उनका भी हाउस टैक्स माफ किया जाएगा. आप के इस फैसले से भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट लगेगी.&nbsp;उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली MCD के House Tax को विभिन्न श्रेणियों में Half और माफ करने से जनता को राहत मिलेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में 1300 से ज्यादा अपार्टमेंट दिल्ली में ऐसे हैं, जिनको हाउस टैक्स का फायदा नहीं मिलता. अब इन हाउसिंग अपार्टमेंट का 25 प्रतिशत हाउस टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ifcQB2aH-oA?si=KZeWdrqHuTLSn0eE” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, अब किसकी लगाई?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/br-ambedkar-bhagat-singh-photos-removed-from-delhi-cm-rekha-gupta-office-in-assembly-says-aap-atishi-2891317″ target=”_blank” rel=”noopener”>CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, अब किसकी लगाई?</a></strong></p>  दिल्ली NCR रमजान से पहले शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए ASI से मांगी इजाजत, DM ने दिया ये जवाब