बठिंडा में ईसाई पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ शिकायत:सिख मान्यताओं पर की गलत टिप्पणी, संगठन के लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

बठिंडा में ईसाई पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ शिकायत:सिख मान्यताओं पर की गलत टिप्पणी, संगठन के लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

ईसाई प्रचारक अंकुर नरूला द्वारा अपने समागमों में ‘करूसाईड’ शब्द इस्तेमाल करने व हिन्दू सिक्ख मान्यताओं पर गलत टिप्पणी करने के खिलाफ बठिंडा के संगठनों से जुड़े लोग एसएसपी बठिंडा से मिलकर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी से की शिकायत एसएसपी को दी लिखित शिकायत में सुखपाल सिंह सरां ने पास्टर अंकुर नरूला के यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए बताया कि इस सोशल मीडिया चैनल पर लोगों को गुमराह करते हुए दुष्प्रचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि करुसाईड जिसका अर्थ कत्लेआम होता है, करने के लिए उकसाया जा रहा है। जो कि देश व पंजाब के सौहार्द के लिए घातक हो सकता है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि ऐसे लोग पंजाब की शांति भंग करके अराजकता फैलाना चाहते है। पास्टर अंकुर नरूला को जेल भेजने की मांग उन्होंने कहा कि जिसके चलते बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे प्रचारकों पर लगाम लगते हुए मामला दर्ज कर देश द्रोह के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजना चाहिए। ताकि पंजाब को किसी की बुरी नजर न लगे। इस मौके पर सीनियर एडवोकेट पी एस गिरवर, नरेंद्र मित्तल, रूपिंदर सिंह, आशुतोष तिवाडी, हरि ओम चौहान, अश्वनी सरना व अन्य लोग उपस्थित थे। ईसाई प्रचारक अंकुर नरूला द्वारा अपने समागमों में ‘करूसाईड’ शब्द इस्तेमाल करने व हिन्दू सिक्ख मान्यताओं पर गलत टिप्पणी करने के खिलाफ बठिंडा के संगठनों से जुड़े लोग एसएसपी बठिंडा से मिलकर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी से की शिकायत एसएसपी को दी लिखित शिकायत में सुखपाल सिंह सरां ने पास्टर अंकुर नरूला के यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए बताया कि इस सोशल मीडिया चैनल पर लोगों को गुमराह करते हुए दुष्प्रचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि करुसाईड जिसका अर्थ कत्लेआम होता है, करने के लिए उकसाया जा रहा है। जो कि देश व पंजाब के सौहार्द के लिए घातक हो सकता है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि ऐसे लोग पंजाब की शांति भंग करके अराजकता फैलाना चाहते है। पास्टर अंकुर नरूला को जेल भेजने की मांग उन्होंने कहा कि जिसके चलते बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे प्रचारकों पर लगाम लगते हुए मामला दर्ज कर देश द्रोह के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजना चाहिए। ताकि पंजाब को किसी की बुरी नजर न लगे। इस मौके पर सीनियर एडवोकेट पी एस गिरवर, नरेंद्र मित्तल, रूपिंदर सिंह, आशुतोष तिवाडी, हरि ओम चौहान, अश्वनी सरना व अन्य लोग उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर