तरनतारन में फर्जी सर्टिफिकेट से बने टीचर:16 लोगों के खिलाफ केस, विजिलेंस ब्यूरो ने की जांच, 2008-09 में हुई थी भर्ती

तरनतारन में फर्जी सर्टिफिकेट से बने टीचर:16 लोगों के खिलाफ केस, विजिलेंस ब्यूरो ने की जांच, 2008-09 में हुई थी भर्ती

पंजाब के तरनतारन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 16 लोगों के खिलाफ तरनतारन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पंजाब सरकार द्वारा 2008-09 में 9998 टीचिंग फेलो की भर्ती की गई थी। भर्ती के समय उक्त लोगों द्वारा अनुभव के फर्जी सर्टिफिकेट और रूरल एरिया के प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया था। लंबी जांच और अदालती कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने में सफल हुआ है। सब डिवीजन तरन तारन सिटी के डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें घरियाला गांव की रहने वाली मोहनजीत कौर, जलालाबाद के रहने वाले नवतेज सिंह, मुंडापिंड गांव की रहने वाली राजविंदर कौर, खडूर साहिब की रहने वाली राजिंदर कौर, कस्बा झबाल की रहने वाली अश्विनी कुमारी और परविंदर कौर तरनतारन की रहने वाली हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू इनके अलावा सुखदीप कौर और सरहदी गांव खालड़ा निवासी शीतल कुमार, चरणजीत कौर व कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुरप्रीत कौर, मुगलानी गांव निवासी कुलदीप कौर, रमनदीप कौर शामिल हैं। गांव छीना बिधिचंद के राम सिंह और तरनतारन के नूरदी बाजार की सुखजीत कौर यह सभी शामिल है और इन पर मामला दर्ज कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ धारा 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120, धारा 13(1)ए 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 बी.बी.एच. दर्ज किया गया है। इन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है पंजाब के तरनतारन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 16 लोगों के खिलाफ तरनतारन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पंजाब सरकार द्वारा 2008-09 में 9998 टीचिंग फेलो की भर्ती की गई थी। भर्ती के समय उक्त लोगों द्वारा अनुभव के फर्जी सर्टिफिकेट और रूरल एरिया के प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया था। लंबी जांच और अदालती कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने में सफल हुआ है। सब डिवीजन तरन तारन सिटी के डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें घरियाला गांव की रहने वाली मोहनजीत कौर, जलालाबाद के रहने वाले नवतेज सिंह, मुंडापिंड गांव की रहने वाली राजविंदर कौर, खडूर साहिब की रहने वाली राजिंदर कौर, कस्बा झबाल की रहने वाली अश्विनी कुमारी और परविंदर कौर तरनतारन की रहने वाली हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू इनके अलावा सुखदीप कौर और सरहदी गांव खालड़ा निवासी शीतल कुमार, चरणजीत कौर व कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुरप्रीत कौर, मुगलानी गांव निवासी कुलदीप कौर, रमनदीप कौर शामिल हैं। गांव छीना बिधिचंद के राम सिंह और तरनतारन के नूरदी बाजार की सुखजीत कौर यह सभी शामिल है और इन पर मामला दर्ज कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ धारा 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120, धारा 13(1)ए 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 बी.बी.एच. दर्ज किया गया है। इन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है   पंजाब | दैनिक भास्कर