पंजाब के मोगा जिले के चंद नवा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की इटली में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक नौकरी के लिए 4 साल पहले इटली गया था। मृतक के बुजुर्ग माता पिता ने उसके शव के भारत मंगवाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने दी जानकारी मामले की जानकारी देते हुए मृतक सतनाम सिंह (30) के पिता ने बताया के मेरा बेटा 4 साल पहले नौकरी के लिए इटली गया हुआ था। उन्होंने बताया कि हमें वहां से हमे सूचना मिली के आपके बेटे की मौत हो चुकी है। लेकिन किसी ने हमें बेटे की मौत का कारण नहीं बताया। पीड़ित पिता ने बताया कि हम सरकार से बेटे की मृतक देह को भारत लाने के लिए गुहार लगा रहे है। जिससे मेरे बेटे को आखरी बार देख सके। पंजाब के मोगा जिले के चंद नवा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की इटली में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक नौकरी के लिए 4 साल पहले इटली गया था। मृतक के बुजुर्ग माता पिता ने उसके शव के भारत मंगवाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने दी जानकारी मामले की जानकारी देते हुए मृतक सतनाम सिंह (30) के पिता ने बताया के मेरा बेटा 4 साल पहले नौकरी के लिए इटली गया हुआ था। उन्होंने बताया कि हमें वहां से हमे सूचना मिली के आपके बेटे की मौत हो चुकी है। लेकिन किसी ने हमें बेटे की मौत का कारण नहीं बताया। पीड़ित पिता ने बताया कि हम सरकार से बेटे की मृतक देह को भारत लाने के लिए गुहार लगा रहे है। जिससे मेरे बेटे को आखरी बार देख सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में नगर कौंसिल कर्मचारियों पर भड़के विधायक:बोले- जनसमस्याओं का समाधान न हुआ तो होगी कार्रवाई, 15 दिन का दिया समय
फाजिल्का में नगर कौंसिल कर्मचारियों पर भड़के विधायक:बोले- जनसमस्याओं का समाधान न हुआ तो होगी कार्रवाई, 15 दिन का दिया समय फाजिल्का से आप विधायक नरिंदरपाल सवना आज नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचेl शहर में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था के चलते मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक नगर कौंसिल के कर्मचारियों पर भड़क गए और 15 दिन का समय देते हुए दो टूक साफ किया कि अगर शहर का सीवरेज सिस्टम और शहर साफ न हुआ तो एक एक अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नगर कौंसिल कार्यालय में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लोगों से अधिकतर यही शिकायतें मिली है कि शहर साफ नहीं है, सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा है l इन कमियों को दुरुस्त कराने के मकसद से फाजिल्का के नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचे। विधायक ने कहा कि फाजिल्का की नगर कौंसिल कमेटी सबसे अमीर है, फिर भी शहर के काम क्यों नहीं हो रहे l क्यों बार-बार लोगों से शिकायतें मिल रही हैं l इसको लेकर उन्होंने नगर कौंसिल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की l विधायक ने कहा कि 15 से 20 दिन का समय नगर कौंसिल अधिकारियों को दिया है। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
हरियाणा में कार पलटने से 5 लोगों की मौत:3 घायल; रिश्ता देख पंजाब लौट रहे थे, ट्रक से बचने के चक्कर में हादसा
हरियाणा में कार पलटने से 5 लोगों की मौत:3 घायल; रिश्ता देख पंजाब लौट रहे थे, ट्रक से बचने के चक्कर में हादसा हरियाणा के हिसार में रविवार को कार पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसा सेक्टर 27-28 मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में हुआ। कार सवार लोग हांसी में रिश्ता देखने के बाद पंजाब लौट रहे थे। मृतकों की पहचान सिरसा निवासी सतपाल, कालांवाली निवासी रवि सिंह, बठिंडा के मौड़ मंडी निवासी बग्गा सिंह, मधु और रंजीत सिंह के रूप में हुई है। रंजीत सिंह और बग्गा सिंह सगे भाई हैं। मधु, बग्गा सिंह की पत्नी है। सतपाल, बग्गा सिंह का साला है और रवि, सतपाल का रिश्तेदार है। घायलों में बग्गा सिंह का बेटा तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल शामिल हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को बठिंडा से बग्गा सिंह अपने परिवार के साथ हांसी में बेटी के लिए लड़का देखने के लिए आया था। रास्ते में सिरसा में बग्गा सिंह ने सतपाल और कालांवाली से रवि को साथ कार में बैठा लिया। सभी शाम को लड़का देखने के बाद वापस लौट रहे थे। DSP बोले- ट्रक को देख अनियंत्रित हुई कार
DSP विजयपाल ने कहा कि ट्रक यूटर्न ले रहा था। अचानक कार बेकाबू हो गई। कार पुल के ऊपर से गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। मरने वाले सभी परिवार के सदस्य हैं। ड्राइवर सेफ है। उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अबोहर में चुनावी रंजिश में परिवार पर हमला:पीड़ितों ने थाने के बाहर दिया धरना, सड़क को किया जाम, पुलिस पर लगाए आरोप
अबोहर में चुनावी रंजिश में परिवार पर हमला:पीड़ितों ने थाने के बाहर दिया धरना, सड़क को किया जाम, पुलिस पर लगाए आरोप अबोहर क्षेत्र की ढाणी बीरबल निवासी एक लैब संचालक के घर चुनावी रंजिश के चलते हमला एवं तोड़फोड़ किए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार और ढाणी के लोगों ने सिटी-1 थाने के बाहर धरना देकर अबेाहर-मलोट रोड पर चक्का जाम दिया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बसों के रुट तक बदलने पड़े। इस धरने में कई राजनेताओं, किसान यूनियनों और अन्य पंचायतों ने भी भाग लिया। ढाणी बीरबल निवासी देवीलाल ने बताया कि गत दिनों गांव का विजयी सरपंच उसके भाई के घर बधाई देने के लिए आया तो विपक्षी दल के लोगों को यह बात हजम नहीं हुई। इसी रंजिश के चलते उनके कुछ गुंडों ने रात के समय उनके घर पर हमला कर कई गाड़ियां तोड़ दी। जबकि उनके परिवार ने छुपकर अपनी जान बचाई। शुक्रवार को पुलिस ने देवीलाल के बयानों पर ढाणी दानेवाला निवासी राजपाल सिंह और 6 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप धरना दे रहे पीड़ित परिवार का कहना था कि पुलिस प्रशासन असल आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हमलावर कई लोग थे, जिनके बारे में उन्होंने पुलिस को बताया भी है। इसके बावजूद अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। थाने के बाहर धरने की सूचना पाकर बल्लूआना के डीएसपी सुखविंदर सिंह और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने पीड़ित देवी लाल की खुद फोन पर एसएसपी से बात करवाई। एसएसपी ने मांगा 2 दिन का समय एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत सुनते हुए कहा कि वे जिन लोगों के नाम पुलिस को बता रहे हैं, उन्हें काबू करने के लिए 2 दिन का समय पुलिस को दिए जाए। घटनास्थल पर लगे कैमरों की जांच पड़ताल के बाद सभी दोषियों को काबू कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे लोग इस आश्वासन के बाद भी धरना लगाए हुए थे। इधर चुनावी रंजिश के चलते हुए इस हमले को देखते हुए भाजपा के प्रांतीय नेता धनपत सियाग, भाजपा महिला नेता वंदना सांगवाल, विजय कंबोज, सरपंच अमनदीप धालीवाल, लैबोरेटरी एसोसिएशन और कई अन्य पंचायतों के सदस्य भी धरने में शामिल हुए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। किसान यूनियन ने की कार्रवाई की मांग धरने का समर्थन करने पहुंचे भाकियू खोसा यूनियन के पदाधिकारी बबल बुटर और सोना सिंह ने कहा कि पुलिस को गुंडातत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक आरोपियों को काबू नहीं किया जाता वे हर प्रकार के संघर्ष के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।