मनीष मल्होत्रा के साथ बुनकरों से मिलींं नीता अंबानी:नीता की गोल्डेन साड़ी तैयार, राधिका के लिए खरीदेंगी बनारसी साड़ी

मनीष मल्होत्रा के साथ बुनकरों से मिलींं नीता अंबानी:नीता की गोल्डेन साड़ी तैयार, राधिका के लिए खरीदेंगी बनारसी साड़ी

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। साथ ही अनंत और राधिका की शादी का कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर और विशालाक्षी देवी को अर्पित किया। जबकि देर रात बुनकरों के कारखानों में पहुंचकर उनसे बात की और बनारसी साड़ी को देखा। नीता अंबानी देर रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के कारखाने पर पहुंची। हैंडलूम पर तैयार हो रही अपनी साड़ी को देखने पहुंच गईं। साड़ी में लगने वाली मेटीरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली। बुनकर नीलेश मौर्या और विजय मौर्या से विस्तार से अपनी आर्डर की गई साड़ियों के बारे में चर्चा की। नीता अंबानी और उनकी मां की गोल्डेन साड़ी लगभग तैयार
नीता अंबानी और उनकी मां के लिए रामनगर में सोने की तार से बुनी हुई साड़ी तैयार हो रही है। चार माह पूर्व रिलायंस स्वदेश से मिले आर्डर के तहत रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर लगे हुए हैं। नीता ने देर रात रामनगर पहुंचकर अपनी साड़ी को खुद करीब से देखा, उसका बारीकी से निरीक्षण किया। महीन कारीगरी और सफाई की पड़ताल की। नीता अंबानी खुद रात में बुनकर के हैंडलूम में साड़ी को पलट-पलटकर देखती नजर आईं। विजय मौर्य से साड़ी में लगने वाली मेटीरियल्स के बारे में जानकारी ली। बनारसी साड़ी को दुनिया में पहचान दिलाने की कवायद
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी के वाराणसी दौरे का उद्देश्य बनारसी साड़ी कारोबार को बढ़ावा देना भी है। रिलायंस ग्रुप बनारसी साड़ी को देश दुनिया में पहचान दिलाने में मददगार बनेगा। इसकी शुरुआत उन्होंने सोमवार रात को दुकानों पर बनारसी साड़ियों की रेंज देखकर की। रात नौ बजे धार्मिक अनुष्ठानों के बाद नीता अंबानी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रुख किया। गोदौलिया की मशहूर दुकान पर पहुंची नीता अंबानी ने सबसे पहले बनारसी साड़ियां दिखाने की मांग की। उन्होंने दुकानदार से हर वैरायटी और प्रिंट की साड़िया मांगी। लगभग 5 से 7 साड़ियां देखकर उनके बारे में जानकारी ली। इसके बाद वाराणसी में बुनकरों से मुलाकात की शुरुआत की। सबसे पहले बुनकर नीलेश मौर्या व विजय मौर्या कारखाने पर पहुंची। नीता अंबानी को कारखाने पर देखकर दोनों खुश हो गए। हैंडलूम पर तैयार हो रही साड़ी को देखकर उसमें लगने वाली मेटेरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली। बनारसी साड़ी कारोबार की जानकारी देते हुए कहा कि बनारसी साड़ी महज कपड़ा नहीं बनारस की संस्कृति, हस्तशिल्प और बुनकरों की आजीविका है। हम एक-एक धागे को गुणवत्ता के साथ अपने कारखाने में बुनते हैं। अलग-अलग कारीगरों से उनकी विशेषताएं पूछी और बुनाई की भी जानकारी ली। बुनकरशाला खोलने की तैयारी में रिलायंस ग्रुप
मनीष मल्होत्रा के साथ बनारस के बुनकरों से मुलाकात का मकसद लेकर भी काशी आई नीता अंबानी ने स्पष्ट कहा कि, बनारसी साड़ी को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्री एक पहल करेगी। वाराणसी में बुनकरों से मुलाकात के बाद नीता अंबानी ने भी बुनकरशाला खोलने की बड़ी योजना तैयार कर रही हैं। फिलहाल रिलायंस रिटेल लिमिटेड बनारस से साड़ियां खरीद कर ‘स्वदेश’ ब्रांड के नाम से बेच रहा है। बनारसी साड़ी उद्योग और बनारस की हस्तकला को बढ़ावा देने की बात कहते हुए उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं। 15 अप्रैल को फैशन शो में बनारसी साड़ी को किया था प्रमोट
बता दें कि काशी के नमो घाट पर 15 अप्रैल को फैशन शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन समेत मशहूर मॉडल ने बनारसी साड़ी को प्रमोट किया था। बनारस को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करने और बनारसी साड़ी कारोबार को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास की पहल रिलायंस इंडस्ट्री करने जा रहा है। मनीष मल्होत्रा ने तो पिछले दिनों बुनकरों को गोद लेने की बात भी कही थी। विवाह के लिए बनारस से करेंगी खरीदारी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होगी। राधिका-अनंत के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं, जो अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। इटली में एक शानदार क्रूज पर कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया था। 12 जुलाई को शुभ विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। इसके लिए नीता अंबानी वाराणसी से खरीदारी भी करेंगी और उनकी बहू एक समारोह में बनारसी साड़ी में नजर आएगी। वहीं अपने लिए भी बनारस साड़ी की खरीदारी करेंगी। अब एक दिन पहले नीता अंबानी पहुंची थीं वाराणसी
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी सोमवार शाम विशेष विमान से वाराणसी पहुंची। सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर ले जाया गया। उन्होंने मंदिर में बाबा को कार्ड अर्पित कर पूजा-अर्चना की। बाबा का श्रृंगार किया, आम दर्शनार्थियों से मिलीं और हर-हर महादेव का जयघोष किया। नीता अंबानी ने एक कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर और दूसरा विशालाक्षी देवी को अर्पित किया। दोनों कार्डों को काशी विश्वनाथ न्यास अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को सौंपा। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट में 1.51 करोड़ रुपए का दान भी दिया। नीता अंबानी ने चखा बनारसी चाट का स्वाद
नीता अंबानी ने बनारसी चाट का स्वाद भी चखा। गोदौलिया स्थित दुकान में बैठकर उन्होंने चाट का स्वाद लिया। नीता अंबानी का चाट की दुकान पर जाना और सामान्य तरीके से चाट का आनंद लेना लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। साथ ही अनंत और राधिका की शादी का कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर और विशालाक्षी देवी को अर्पित किया। जबकि देर रात बुनकरों के कारखानों में पहुंचकर उनसे बात की और बनारसी साड़ी को देखा। नीता अंबानी देर रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के कारखाने पर पहुंची। हैंडलूम पर तैयार हो रही अपनी साड़ी को देखने पहुंच गईं। साड़ी में लगने वाली मेटीरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली। बुनकर नीलेश मौर्या और विजय मौर्या से विस्तार से अपनी आर्डर की गई साड़ियों के बारे में चर्चा की। नीता अंबानी और उनकी मां की गोल्डेन साड़ी लगभग तैयार
नीता अंबानी और उनकी मां के लिए रामनगर में सोने की तार से बुनी हुई साड़ी तैयार हो रही है। चार माह पूर्व रिलायंस स्वदेश से मिले आर्डर के तहत रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर लगे हुए हैं। नीता ने देर रात रामनगर पहुंचकर अपनी साड़ी को खुद करीब से देखा, उसका बारीकी से निरीक्षण किया। महीन कारीगरी और सफाई की पड़ताल की। नीता अंबानी खुद रात में बुनकर के हैंडलूम में साड़ी को पलट-पलटकर देखती नजर आईं। विजय मौर्य से साड़ी में लगने वाली मेटीरियल्स के बारे में जानकारी ली। बनारसी साड़ी को दुनिया में पहचान दिलाने की कवायद
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी के वाराणसी दौरे का उद्देश्य बनारसी साड़ी कारोबार को बढ़ावा देना भी है। रिलायंस ग्रुप बनारसी साड़ी को देश दुनिया में पहचान दिलाने में मददगार बनेगा। इसकी शुरुआत उन्होंने सोमवार रात को दुकानों पर बनारसी साड़ियों की रेंज देखकर की। रात नौ बजे धार्मिक अनुष्ठानों के बाद नीता अंबानी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रुख किया। गोदौलिया की मशहूर दुकान पर पहुंची नीता अंबानी ने सबसे पहले बनारसी साड़ियां दिखाने की मांग की। उन्होंने दुकानदार से हर वैरायटी और प्रिंट की साड़िया मांगी। लगभग 5 से 7 साड़ियां देखकर उनके बारे में जानकारी ली। इसके बाद वाराणसी में बुनकरों से मुलाकात की शुरुआत की। सबसे पहले बुनकर नीलेश मौर्या व विजय मौर्या कारखाने पर पहुंची। नीता अंबानी को कारखाने पर देखकर दोनों खुश हो गए। हैंडलूम पर तैयार हो रही साड़ी को देखकर उसमें लगने वाली मेटेरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली। बनारसी साड़ी कारोबार की जानकारी देते हुए कहा कि बनारसी साड़ी महज कपड़ा नहीं बनारस की संस्कृति, हस्तशिल्प और बुनकरों की आजीविका है। हम एक-एक धागे को गुणवत्ता के साथ अपने कारखाने में बुनते हैं। अलग-अलग कारीगरों से उनकी विशेषताएं पूछी और बुनाई की भी जानकारी ली। बुनकरशाला खोलने की तैयारी में रिलायंस ग्रुप
मनीष मल्होत्रा के साथ बनारस के बुनकरों से मुलाकात का मकसद लेकर भी काशी आई नीता अंबानी ने स्पष्ट कहा कि, बनारसी साड़ी को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्री एक पहल करेगी। वाराणसी में बुनकरों से मुलाकात के बाद नीता अंबानी ने भी बुनकरशाला खोलने की बड़ी योजना तैयार कर रही हैं। फिलहाल रिलायंस रिटेल लिमिटेड बनारस से साड़ियां खरीद कर ‘स्वदेश’ ब्रांड के नाम से बेच रहा है। बनारसी साड़ी उद्योग और बनारस की हस्तकला को बढ़ावा देने की बात कहते हुए उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं। 15 अप्रैल को फैशन शो में बनारसी साड़ी को किया था प्रमोट
बता दें कि काशी के नमो घाट पर 15 अप्रैल को फैशन शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन समेत मशहूर मॉडल ने बनारसी साड़ी को प्रमोट किया था। बनारस को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करने और बनारसी साड़ी कारोबार को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास की पहल रिलायंस इंडस्ट्री करने जा रहा है। मनीष मल्होत्रा ने तो पिछले दिनों बुनकरों को गोद लेने की बात भी कही थी। विवाह के लिए बनारस से करेंगी खरीदारी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होगी। राधिका-अनंत के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं, जो अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। इटली में एक शानदार क्रूज पर कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया था। 12 जुलाई को शुभ विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। इसके लिए नीता अंबानी वाराणसी से खरीदारी भी करेंगी और उनकी बहू एक समारोह में बनारसी साड़ी में नजर आएगी। वहीं अपने लिए भी बनारस साड़ी की खरीदारी करेंगी। अब एक दिन पहले नीता अंबानी पहुंची थीं वाराणसी
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी सोमवार शाम विशेष विमान से वाराणसी पहुंची। सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर ले जाया गया। उन्होंने मंदिर में बाबा को कार्ड अर्पित कर पूजा-अर्चना की। बाबा का श्रृंगार किया, आम दर्शनार्थियों से मिलीं और हर-हर महादेव का जयघोष किया। नीता अंबानी ने एक कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर और दूसरा विशालाक्षी देवी को अर्पित किया। दोनों कार्डों को काशी विश्वनाथ न्यास अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को सौंपा। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट में 1.51 करोड़ रुपए का दान भी दिया। नीता अंबानी ने चखा बनारसी चाट का स्वाद
नीता अंबानी ने बनारसी चाट का स्वाद भी चखा। गोदौलिया स्थित दुकान में बैठकर उन्होंने चाट का स्वाद लिया। नीता अंबानी का चाट की दुकान पर जाना और सामान्य तरीके से चाट का आनंद लेना लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर