आगरा में महिला दरोगाओं पर सीनियर्स की गंदी नजर:इंस्पेक्टर रात में साथ सोने को बुलाते, ACP फ्लैट पर मीटिंग करते; अब सूर्यास्त बाद ड्यूटी नहीं

आगरा में महिला दरोगाओं पर सीनियर्स की गंदी नजर:इंस्पेक्टर रात में साथ सोने को बुलाते, ACP फ्लैट पर मीटिंग करते; अब सूर्यास्त बाद ड्यूटी नहीं

आगरा में महिला दरोगा ने एत्माद्दौला इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र पर अश्लील हरकत के आरोप लगाए। थाने में जबरन किस करने, साथ में सोने की बात, रात 12 बजे कॉल कर रूम पर बुलाने और छुट्‌टी पर घर न जाकर अपने आवास पर बुलाने के आरोप लगे। फिर इंस्पेक्टर दुर्गेश को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद सोमवार को ACP सुकन्या शर्मा ने सभी महिला दरोगाओं की बैठक बुलाई। महिला दरोगाओं से पूछा गया कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। फिर कई महिला दरोगाओं ने खुलकर अपनी बात रखी और सीनियर पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई। इन शिकायतों का अब पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया। सूर्यास्त बाद महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न लगाने के आदेश दिए। विशेष परिस्थिति में ड्यूटी लगानी पड़ रही तो उसके नियम भी बना दिए। सभी महिला दरोगाओं को निर्देश दिए कि किसी सीनियर से दिक्कत है, तो अधिकारी को बताएं। दबिश या हमराह में अकेले न जाएं। ट्रेनी महिला दरोगाओं से कहा- किसी से ज्यादा मतलब न रखें। काम को बेहतर तरीके से करें। बैठक में आई 2 बड़ी शिकायतों को जानते हैं… 1.) ACP रात में फ्लैट पर बुलाते हैं
बैठक में एक महिला दरोगा ने एक ACP की शिकायत दर्ज कराई। महिला दरोगा का आरोप है- ACP अपने ताजगंज स्थित फ्लैट पर बुलाकर मीटिंग (अर्दली रूम) करते हैं। अर्दली रूम के लिए अचानक फोन आता है। उस समय वह घर पर होती हैं। उन्हें रात में अर्दली रूम के लिए ACP के ताजगंज में फ्लैट तक दौड़ लगानी पड़ती है। 2.) थानाध्यक्ष का मिजाज ठीक नहीं, रात 11 बजे बुलाते हैं
महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि ACP घंटों रोक कर रखते हैं। बैठने के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं। वहां सिर्फ एक सोफा है, जिस पर इंस्पेक्टर खुद बैठे होते हैं। यह मीटिंग दिन में थाने पर भी की जा सकती है। एत्मादपुर सर्किल की एक महिला दरोगा ने आरोप लगाया- थानाध्यक्ष का मिजाज ठीक नहीं है। रात में 11 बजे बुलाते हैं। महिला दरोगाओं की शिकायत पर ड्यूटी की नई एडवाइजरी जारी
महिला दरागाओं की इन समस्याओं को ACP सुकन्या शर्मा ने गंभीरता से लिया। शिकायतों के समाधान और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की बात कही। इसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के संबंध पर नई एडवाइजरी जारी कर दी। आगरा में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अब ऐसी एत्माद्दौला इंस्पेक्टर पर महिला दरोगा ने क्या आरोप लगाए, जिसके बाद ACP को मीटिंग बुलानी पड़ी? जानते हैं…. महिला दरोगा का आरोप- प्रभारी निरीक्षक ने थाने में किस किया
पीड़ित महिला दरोगा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। लेटर में लिखा- मैं एत्माद्दौला थाने में तैनात हूं। मैंने 19 मार्च 2024 को थाना एत्माद्दौला पर आमद कराई। इसके बाद से प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र मुझे फोन पर अश्लील कमेंट करते हैं। ऑफिस में भी बैठकर अश्लील हरकत करते हैं। होली के दिन ऑफिस में अचानक मेरे पास आए और जबरन पकड़ लिया। मुझे किस करने लगे, जब मैंने मना किया तो धमकाने लगे। कहा- अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी और किसी से कुछ कहा तो तुम्हारी रिपोर्ट दे दूंगा। तुम्हारी नई नौकरी छूट जाएगी। कमरे पर सोने को बुलाते हैं
पीड़ित महिला दरोगा ने लेटर में लिखा- प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र मुझे आए दिन अपने आवास पर बुलाते हैं। अपने आवास पर सोने के लिए बुलाते हैं। जब मैंने थाने से बाहर कमरा लेने की बात कहीं तो इन्होंने मेरी रपट लिखा दी। कहने लगे कि तुम थाने में ही रहोगी, थाने से बाहर कमरा नहीं लेना। नौ जून को मेरी छुट्टी पर रवानगी के समय मेरी रवानगी मना कर दिया। कहने लगे कि छुट्टी पर तुम नहीं जाओगी। मेरे साथ मेरे कमरे पर रहो। घरवालों से शादी करने को मना कर दो। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। रात 12 बजे कॉल कर बोले- यहां AC लगा है, आ जाओ
पीड़ित महिला दरोगा ने लेटर में लिखा- 20 जून को प्रभारी निरीक्षक की रात 12 बजे कॉल आई। कहने लगे कि बहुत गर्मी हो रही है। मेरे कमरे में AC लगा है, यहां आकर सो जाओ। मैंने उनको मना कर दिया तो कहने लगे कि यह तुमने अच्छा नहीं किया। मैं तुमको इस थाने में रहने नहीं दूंगा। बदनाम कर दूंगा। आगरा में महिला दरोगा ने एत्माद्दौला इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र पर अश्लील हरकत के आरोप लगाए। थाने में जबरन किस करने, साथ में सोने की बात, रात 12 बजे कॉल कर रूम पर बुलाने और छुट्‌टी पर घर न जाकर अपने आवास पर बुलाने के आरोप लगे। फिर इंस्पेक्टर दुर्गेश को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद सोमवार को ACP सुकन्या शर्मा ने सभी महिला दरोगाओं की बैठक बुलाई। महिला दरोगाओं से पूछा गया कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। फिर कई महिला दरोगाओं ने खुलकर अपनी बात रखी और सीनियर पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई। इन शिकायतों का अब पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया। सूर्यास्त बाद महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न लगाने के आदेश दिए। विशेष परिस्थिति में ड्यूटी लगानी पड़ रही तो उसके नियम भी बना दिए। सभी महिला दरोगाओं को निर्देश दिए कि किसी सीनियर से दिक्कत है, तो अधिकारी को बताएं। दबिश या हमराह में अकेले न जाएं। ट्रेनी महिला दरोगाओं से कहा- किसी से ज्यादा मतलब न रखें। काम को बेहतर तरीके से करें। बैठक में आई 2 बड़ी शिकायतों को जानते हैं… 1.) ACP रात में फ्लैट पर बुलाते हैं
बैठक में एक महिला दरोगा ने एक ACP की शिकायत दर्ज कराई। महिला दरोगा का आरोप है- ACP अपने ताजगंज स्थित फ्लैट पर बुलाकर मीटिंग (अर्दली रूम) करते हैं। अर्दली रूम के लिए अचानक फोन आता है। उस समय वह घर पर होती हैं। उन्हें रात में अर्दली रूम के लिए ACP के ताजगंज में फ्लैट तक दौड़ लगानी पड़ती है। 2.) थानाध्यक्ष का मिजाज ठीक नहीं, रात 11 बजे बुलाते हैं
महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि ACP घंटों रोक कर रखते हैं। बैठने के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं। वहां सिर्फ एक सोफा है, जिस पर इंस्पेक्टर खुद बैठे होते हैं। यह मीटिंग दिन में थाने पर भी की जा सकती है। एत्मादपुर सर्किल की एक महिला दरोगा ने आरोप लगाया- थानाध्यक्ष का मिजाज ठीक नहीं है। रात में 11 बजे बुलाते हैं। महिला दरोगाओं की शिकायत पर ड्यूटी की नई एडवाइजरी जारी
महिला दरागाओं की इन समस्याओं को ACP सुकन्या शर्मा ने गंभीरता से लिया। शिकायतों के समाधान और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की बात कही। इसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के संबंध पर नई एडवाइजरी जारी कर दी। आगरा में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अब ऐसी एत्माद्दौला इंस्पेक्टर पर महिला दरोगा ने क्या आरोप लगाए, जिसके बाद ACP को मीटिंग बुलानी पड़ी? जानते हैं…. महिला दरोगा का आरोप- प्रभारी निरीक्षक ने थाने में किस किया
पीड़ित महिला दरोगा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। लेटर में लिखा- मैं एत्माद्दौला थाने में तैनात हूं। मैंने 19 मार्च 2024 को थाना एत्माद्दौला पर आमद कराई। इसके बाद से प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र मुझे फोन पर अश्लील कमेंट करते हैं। ऑफिस में भी बैठकर अश्लील हरकत करते हैं। होली के दिन ऑफिस में अचानक मेरे पास आए और जबरन पकड़ लिया। मुझे किस करने लगे, जब मैंने मना किया तो धमकाने लगे। कहा- अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी और किसी से कुछ कहा तो तुम्हारी रिपोर्ट दे दूंगा। तुम्हारी नई नौकरी छूट जाएगी। कमरे पर सोने को बुलाते हैं
पीड़ित महिला दरोगा ने लेटर में लिखा- प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र मुझे आए दिन अपने आवास पर बुलाते हैं। अपने आवास पर सोने के लिए बुलाते हैं। जब मैंने थाने से बाहर कमरा लेने की बात कहीं तो इन्होंने मेरी रपट लिखा दी। कहने लगे कि तुम थाने में ही रहोगी, थाने से बाहर कमरा नहीं लेना। नौ जून को मेरी छुट्टी पर रवानगी के समय मेरी रवानगी मना कर दिया। कहने लगे कि छुट्टी पर तुम नहीं जाओगी। मेरे साथ मेरे कमरे पर रहो। घरवालों से शादी करने को मना कर दो। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। रात 12 बजे कॉल कर बोले- यहां AC लगा है, आ जाओ
पीड़ित महिला दरोगा ने लेटर में लिखा- 20 जून को प्रभारी निरीक्षक की रात 12 बजे कॉल आई। कहने लगे कि बहुत गर्मी हो रही है। मेरे कमरे में AC लगा है, यहां आकर सो जाओ। मैंने उनको मना कर दिया तो कहने लगे कि यह तुमने अच्छा नहीं किया। मैं तुमको इस थाने में रहने नहीं दूंगा। बदनाम कर दूंगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर