<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajnandgaon News:</strong> छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है. ये घटना राजनांदगांव के जोरातराई गांव की बताई जा रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajnandgaon News:</strong> छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है. ये घटना राजनांदगांव के जोरातराई गांव की बताई जा रही है.</p> छत्तीसगढ़ UP International Trade Show: नोएडा पुलिस ने 6 दिनों के लिए जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें
Related Posts
लुधियाना में बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंदा:हादसे में 2 बच्चों की टूटे टांगे, लड़की चला रही थी गाड़ी
लुधियाना में बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंदा:हादसे में 2 बच्चों की टूटे टांगे, लड़की चला रही थी गाड़ी पंजाब के लुधियाना में जवांधी रोड के सरकारी हाई स्कूल के पास एक बेकाबू कार ने दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों बच्चो की टांगे टूट गई और दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है। कार को एक लड़की चला रही थी जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। 4 लोगों को मारी टक्कर आसपास के लोगों ने बताया कि कार की स्पीड 120 के क़रीब थी और कार चला रही लड़की ने बेकाबू होकर आगे जा रहे राहगीरों को रौंद दिया। जिनमें दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों में एक का नाम आनंद और दूसरे का नाम विकास है। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के पंचम हॉस्पिटल दाखिल कराया गया। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और सारे एयर बैग भी खुल गए। हादसे में 5 बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रही लड़की क़ाबू कार चला रही लड़की को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है। थाना डूगरी के एसएचओ रविंदर कुमार ने कहा कि हादसे में 4 लोग ज़ख़्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद:हाईकोर्ट में आज सुनवाई,किसान रखेंगे अपना पक्ष,4 बजे तय होगा अगली रणनीति
लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद:हाईकोर्ट में आज सुनवाई,किसान रखेंगे अपना पक्ष,4 बजे तय होगा अगली रणनीति पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 26 दिनों से किसानों ने बंद करवाया हुआ है। किसानों ने टोल प्लाजा से धरना हटा लिया है, लेकिन पल्लियां लगाकर टोल प्लाजा के केबिन बंद कर दिए हैं। किसानों ने टोल प्लाजा पर अपना झंडा फहरा दिया है। फिलहाल टोल प्लाजा फ्री है। इस मामले में NHAI ने हाईकोर्ट में केस दायर किया है। जिसकी सुनवाई आज होनी है। उधर, किसानों ने भी शाम 4 बजे समस्त जत्थेबंदियों के साथ अगली रणनीति बनाने के लिए मीटिंग रखी है। दिलबाग बोले-किसान रखेंगे कोर्ट में अपना पक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडोवाल टोल प्लाजा बंद करने के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई है। आज वह अपने वकील को हाईकोर्ट भेजेंगे। किसान भी टोल प्लाजा बंद करने के कारण का पक्ष अदालत में रखेंगे। दिलबाग सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा पर लगातार बढ़ रहे दामों से लोग परेशान हैं। लोगों से खुलेआम लूट हो रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लगातार लापरवाही दिख रही है। लाडोवाल टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले इलाकों की लाइटें भी निजी कंपनियों ने अपने कब्जे में ले ली हैं। सड़के टूटी हुई है। 26 करोड़ का टेक्स लोगों का बचा
16 जून से किसानों ने इस टोल को बंद करवाया हुआ है। अभी तक 26 करोड़ रुपए का टेक्स लोगों का बचा है। 10 लाख से अधिक वाहन चालक बिना टेक्स दिए इस टोल से जा चुके है। मुफ्त टोल होने के कारण वाहन चालक किसानों का धन्यवाद करते हुए भी टोल प्लाजा पर दिख जाते है। जिला प्रशासन से हो चुकी 3 बैठकें
अभी तक किसानों की जिला प्रशासन से 3 बैठकें हो चुकी है। पहली बैठक टोल प्लाजा पर धरने के दौरान हुई थी। जिसमें किसानों ने जिला प्रशासन को टोल प्लाजा बंद करने संबंधी मांग पत्र दिया था। इसके बाद दूसरी बैठक धरना उठाने के बाद अधिकारियों से हुई थी लेकिन इस बैठक में NHAI का कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। इसी तरह बीते दिन मंगलवार को किसानों के साथ जिला प्रशासन डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बैठक की। किसानों ने उन्हें टोल प्लाजा की कमियां गिनवाई।
पढ़े पहली सुनवाई में क्या हुआ
एनएचएआई ने पहली सुनाई में हाईकोर्ट में कहा कि उनके 4 टोल बंद कर दिए गए हैं। एनएचएआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था।
बता दें कि एनएचएआई ने लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा समेत चार टोल प्लाजा को बंद करने के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। NHAI ने अपनी याचिका में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि बार बार टोल प्लाजा पर अतिक्रमण कर उन्हे बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार के मंत्री भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर इस अवैध कदम का समर्थन कर रहे हैं। याचिका के अनुसार इस तरह टोल बंद कर न सिर्फ कानून व्यवस्था आहत किया जा रहा बल्कि इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। कोर्ट को बताया गया कि NHAI तरफ से इन टोल पर ट्रेक्टर ट्रॉली तो पहले ही मुफ्त है इसके बावजूद इसे मुद्दा बनाया गया है। याचिका के अनुसार जो टोल बंद किए गए हैं उनमें लाडोवाल सहित अमृतसर का उसमा, जालंधर का चक्क बहनिया और अंबाला का घग्गर टोल है शामिल है। याचिका में किसानों के विरोध के कारण वित्तीय नुकसान का दावा करते हुए पंजाब क्षेत्र में लाडोवाल टोल प्लाजा समेत अन्य पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और नुकसान की भरपाई करने के निर्देश देने की मांग की है। किसानों के विरोध के कारण टोल प्लाजा में टोल का काम और संग्रह बाधित हो गया और अपेक्षित टोल एकत्र नहीं किया जा सका। टोल के एकत्र न करने से राजमार्ग के रखरखाव में व्यवधान आया है और याचिकाकर्ता कंपनी पर प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव पड़ रहा है। हाई कोर्ट से टोल शुल्क का संग्रह सुनिश्चित करने व लाडोवाल टोल प्लाजा में पर कानून-व्यवस्था का रखरखाव और याचिकाकर्ता कंपनी के कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा देने की मांग की है।
लखनऊ में नगर विकास विभाग बना रहा मैंगो पार्क:15 एकड़ के पार्क में आम के 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का होगा रोपण
लखनऊ में नगर विकास विभाग बना रहा मैंगो पार्क:15 एकड़ के पार्क में आम के 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का होगा रोपण आम के शौकीनों के लिए राजधानी लखनऊ किसी रोमांचक डेस्टिनेशन से कम नहीं। इस खूबी को और निखारने की कोशिश में है नवाबों का शहर। दशहरी आम का सबसे बड़ा उत्पादक, एक और मायने में खास बनने जा रहा है। आम्रपाली, अम्बिका, दशहरी और चौसा जैसी 108 किरणों को बड़े ही आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए मिशन अमृत 2.0 तैयार है। लखनऊ के कल्ली पश्चिम में बन रहा मैंगो पार्क राजधानी लखनऊ के कल्ली पश्चिम में करीब 15 एकड़ में मैंगो पार्क विकसित किया जा रहा है । लखनऊ नगर निगम रायबरेली रोड पर किसान पथ के नजदीक लगभग 18 करोड़ की लागत से इस पार्क को निर्माण में जुट गया है। यहां आम की 100 प्रजातियों को 2000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में 400 स्क्वेयर मीटर के क्षेत्र में अनूठा मैगी म्यूजियम बनाए जाने की भी योजना है। आम देखने और खाने के साथ-साथ आम के बारे में जानने के लिए भी उपयुक्त होगी। यहां एक साथ पूरे देश में पैदा होने वाली आम की 775 प्रजातियों के बारे में डिजिटल माध्यम से विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। म्यूजियन के अलावा मैंगो हाट का भी निर्माण किया जाएगा। जहां आम के उत्पाद का प्रदर्शन कर फल की बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा की भी मदद ली जाएगी। आवश्यकतानुसार यहां पर मैगी क्योस्क भी लगाए जाएंगे, जहां से लोग बम और आम से बने उत्पादों का लुत्फ चढ़ा सकेंगे।इतना ही नहीं जाम पार्क होते हुए भी यह अपने ही अंदाज में बेहद खास होने वाला है। आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा रास्ते का नाम इस विशाल पार्क के अंदर के रास्तों का नाम भी आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा, यहां तक कि पार्क को रौशन करने वाली लाइट्स भी आम के आकार की ही होंगी। प्रवेश द्वार पर पत्थर से बना भव्य आम आगन्तुकों का स्वागत करेगा। पार्क में चार मैंगो म्यूरल एवं एक ट्री मयूरल बनाने की भी योजना है। 1930 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में तालाब बनाया जाएगा जिसमें वॉटर लिली और कमल जैसे पौधे लगाकर मैंगो पार्क की कोमा में चार चांद लगाए जाएंगे। आम के साथ-साथ 18,828 विभिन्न पौधों का रोपण कर इसे बायोडाइवर्सिटी पार्क का भी रूप दिया जाएगा। वार्क की बाउन्ड्री वॉल के चारों तरफ बरगद अमलतास गुलमोहर और पीपल जैसे छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। पार्क में मियालाकी पद्धति के तहत आम, अमरूद, अविला, जामुन मौलश्री, शीशम, अशोक, गुड़हल किन्नों, पीपल गूलर, काज बहेड़ा, नींबू और करौदा आदि 20 प्रजातियों के 1200 पौधे भी लगवाए जाएंगे। बच्चों को इस आकर्षक पार्क में बुलाने के भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां बच्चों के खेलने के लिए 17 झूले लगाए जाने की योजना है। बैठने के लिए बैच की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मैगी पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को आम के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इसके आयुर्वेदिक महत्व को भी समझाना है। 15 अगस्त, 2024 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पार्क में भय पौधारोपण कराए जाने की योजना है।