नवांशहर के गैंस्टर की जेल में मौत:लुधियाना की जेल में बंद था गग्गू, पेट्रोल पंप दिया था हत्याकांड को अंजाम

नवांशहर के गैंस्टर की जेल में मौत:लुधियाना की जेल में बंद था गग्गू, पेट्रोल पंप दिया था हत्याकांड को अंजाम

नवांशहर के गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर हत्या किए जाने के मामले में लुधियाना की जेल में बंद गैंगस्टर सुधा माजरा गांव निवासी कुलवंत सिंह का पुत्र खड़ग सिंह उर्फ गग्गू की सेंट्रल जेल लुधियाना में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। आज उसके ननिहाल गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोग और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना काठगढ़ के एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि खड़क सिंह उर्फ गग्गू पुत्र कुलवंत सिंह अपने ननिहाल गांव सुधा मजरा में परिवार के साथ रह रहा था, जिसके तार सोनू खत्री गैंग के साथ थे। गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके तहत पिछले दो साल से खड़ग सिंह उर्फ गग्गू केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया गया और उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों द्वारा गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। नवांशहर के गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर हत्या किए जाने के मामले में लुधियाना की जेल में बंद गैंगस्टर सुधा माजरा गांव निवासी कुलवंत सिंह का पुत्र खड़ग सिंह उर्फ गग्गू की सेंट्रल जेल लुधियाना में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। आज उसके ननिहाल गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोग और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना काठगढ़ के एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि खड़क सिंह उर्फ गग्गू पुत्र कुलवंत सिंह अपने ननिहाल गांव सुधा मजरा में परिवार के साथ रह रहा था, जिसके तार सोनू खत्री गैंग के साथ थे। गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके तहत पिछले दो साल से खड़ग सिंह उर्फ गग्गू केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया गया और उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों द्वारा गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर