भाजपा नेता की गाड़ी से हूटर न उतारने पर विरोध:सपाइयों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन; कहा 7 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा

भाजपा नेता की गाड़ी से हूटर न उतारने पर विरोध:सपाइयों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन; कहा 7 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा

कानपुर में बीजेपी नेता द्वारा पुलिस से अभद्रता करना और सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को सैकड़ों सपाइयों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की। इस प्रकार था पूरा मामला
दीप टॉकीज तिराहे पर बीते सोमवार को गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम दीप तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर काली फिल्म व हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। इसमें भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और एक युवक था। हूटर उतारने पर जिला उपाध्यक्ष पुलिस पर भड़क पड़े। बोले, आदेश है तो गाड़ी सीज करिए। दिमाग खराब है न, गाड़ी सीज करो अभी 100 गाड़ियां और बुलवा रहा हूं। आज तुमको समझ में आएगा। कहा कि झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है तुम लोग केवल समाजवादियों के लिए काम कर रहे हो। गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे कार्रवाई
पुलिस की स्टाफ आफिसर को ज्ञापन सौंपने के बाद नगर अध्यक्ष सपा फजल महमूद ने बताया कि ज्ञापन से कथित बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के लिए अभद्र टिप्पणी कही है, जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर एक हफ्ते में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में आंदोलन करेंगे। इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नरेट की स्टाफ आफिसर अमिता सिंह ने बताया कि सपा का एक दल ज्ञापन देने आया था आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर में बीजेपी नेता द्वारा पुलिस से अभद्रता करना और सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को सैकड़ों सपाइयों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की। इस प्रकार था पूरा मामला
दीप टॉकीज तिराहे पर बीते सोमवार को गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम दीप तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर काली फिल्म व हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। इसमें भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और एक युवक था। हूटर उतारने पर जिला उपाध्यक्ष पुलिस पर भड़क पड़े। बोले, आदेश है तो गाड़ी सीज करिए। दिमाग खराब है न, गाड़ी सीज करो अभी 100 गाड़ियां और बुलवा रहा हूं। आज तुमको समझ में आएगा। कहा कि झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है तुम लोग केवल समाजवादियों के लिए काम कर रहे हो। गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे कार्रवाई
पुलिस की स्टाफ आफिसर को ज्ञापन सौंपने के बाद नगर अध्यक्ष सपा फजल महमूद ने बताया कि ज्ञापन से कथित बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के लिए अभद्र टिप्पणी कही है, जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर एक हफ्ते में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में आंदोलन करेंगे। इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नरेट की स्टाफ आफिसर अमिता सिंह ने बताया कि सपा का एक दल ज्ञापन देने आया था आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर