उमर ने सर्जिकल ब्लेड से काटी थी अंजू की गर्दन:मेरठ में इंजीनियर की बेटी का हत्याकांड, आरोपियों ने खून छिपाने नाली में ठूंसा था कपड़ा

उमर ने सर्जिकल ब्लेड से काटी थी अंजू की गर्दन:मेरठ में इंजीनियर की बेटी का हत्याकांड, आरोपियों ने खून छिपाने नाली में ठूंसा था कपड़ा

मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामीपाड़ा में 16 जून को हुई इंजीनियर की बेटी अंजू की हत्या में पुलिस 2 आरोपियों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन तीसरे मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी बाकी है। बुधवार को दिनभर पुलिस की 4 टीमें अंजू मर्डर के तीसरे मुख्यारोपी उमर की तलाश में जुटी रहीं। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है।
वहीं मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों अयान और समर से पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीसरे साथी उमर ने यह सब किया। उमर ने सर्जिकल ब्लेड से अंजू की गर्दन काटी थी। बुजुर्ग सविता को भी मारापीटा था। जिससे उसके चोट लगी थी। अब लूट और हत्या की प्लानिंग की पूरी कहानी सिलसिलेवार पढ़िए… घर में लेबर का काम करते वक्त की थी रेकी
दोनों आरोपितों समर और अयान ने पुलिस पूछताछ में लूट और कत्ल का खुलासा किया है। आरोपियों ने बताया कि हमारे तीसरे साथी उमर ने कुछ दिन पहले इंजीनियर के घर में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम किया था। तभी उसने पूरे घर की रेकी कर ली थी। घर में केवल लेडीज रहती हैं यह देखकर उसे लगा कि इस घर में आसानी से माल पर हाथ साफ हो सकता है। उसने घर को अपना निशाना बना लिया। खून न बहे इसलिए नाली को कपड़े से बंद किया उमर ने पूरी प्लानिंग की इसके बाद हमें साथ मिलाकर वारदात कराई। आरोपियों ने बताया कि इंजीनियर की बेटी की गर्दन पर उमर ने सर्जिकल ब्लेड चलाकर काट दी। गर्दन कटने से सारे में खून बहने लगा। लेकिन उमर पहले ही प्लानिंग करके आया था। इसलिए गर्दन काटने से पहले उसने घर की नाली में कपड़ा ठूंसकर उसे एकदम बंद कर दिया। ताकि बहता खून बाहर न निकले, किसी को भी शक न हो सके। मोहल्ले में कम चहल-पहल ने काम बनाया आसान आरोपितों ने बताया कि हमने मां, बेटी दोनों के सिर पर ईंट मारी थी। उमर ने घर की रेकी इतनी अच्छे से की थी कि उसको पता था कि मोहल्ले में कम चहल, पहल रहती है। मां, बेटी को जब किसी को पेमेंट करना होता था तो वो बैंक से नोटों की गड्‌डी निकालकर पैसे देती थी। अंजू की आदत थी वो सेफ से पैसे निकालकर ताला लगाकर अलमारी की चाबी को बेड के नीचे डाल देती थी। उमर ने यह सब देखा उसने चुपचाप अलमारी में जेवर, नकदी भी रखी देखी थी। ऐसे में उसने अपने गांव के समर को साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। पहले मां फिर बेटी को मारी ईंट समर, अयान ने पूरी घटना बताई। कहा उमर ने समर से ही सर्जिकल ब्लेड मंगाया था।16 जून को दोपहर करीब 2 बजे मकान पर पहुंचे। पहले गली में जूसवाले के पास खड़े होकर जूस पिया। इसके बाद तीनों आराम से मकान में घुसे। फिर ईंट उठाकर पहले मां सविता के सिर पर मारी। जब वो बेहोश होकर गिर गई तब उमर, समर ने मिलकर अंजू को काबू किया। अंजू के सिर में ईंट मारी। अंजू चिल्लाने लगी तो उमर ने उसकी गर्दन काट दी। 16 जून से पहले 2 बार वारदात करने में हुए फेल
16 जून से पहले उमर ने दो बार और वारदात का प्रयास किया था लेकिन विफल रहा। अपने साथी अयान के साथ 6 जून को घटना के इरादे से आया था। तब घर में पुताई करने वाले थे इसलिए वारदात नहीं कर सका। दूसरी बार 10 जून को सभी आरोपी घर में आए लेकिन उस वक्त मां, बेटी में झगड़ा चल रहा था तो काम नहीं बना। फिर 16 जून को यह वारदात कर डाली मुख्य आरोपी उमर की तलाश में लगी पुलिस
पुलिस अब उमर की तलाश में लगी है। वहीं अयान, समर से पुलिस को घर से लूटा कुछ सामान भी बरामद हुआ है। उमर काशी गांव मेरठ का ही रहने वाला है। उमर के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। लूट के बाद आरोपियों ने फरारी के वक्त अपने रूट बदले। वारदात के बाद उमर ने 10-10हजार रुपए दोनों साथियों को दिए खुद जेवर लेकर फरार हो गया। कहा जब मामला शांत हो जाएगा मिलकर बांट लेंगे। मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामीपाड़ा में 16 जून को हुई इंजीनियर की बेटी अंजू की हत्या में पुलिस 2 आरोपियों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन तीसरे मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी बाकी है। बुधवार को दिनभर पुलिस की 4 टीमें अंजू मर्डर के तीसरे मुख्यारोपी उमर की तलाश में जुटी रहीं। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है।
वहीं मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों अयान और समर से पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीसरे साथी उमर ने यह सब किया। उमर ने सर्जिकल ब्लेड से अंजू की गर्दन काटी थी। बुजुर्ग सविता को भी मारापीटा था। जिससे उसके चोट लगी थी। अब लूट और हत्या की प्लानिंग की पूरी कहानी सिलसिलेवार पढ़िए… घर में लेबर का काम करते वक्त की थी रेकी
दोनों आरोपितों समर और अयान ने पुलिस पूछताछ में लूट और कत्ल का खुलासा किया है। आरोपियों ने बताया कि हमारे तीसरे साथी उमर ने कुछ दिन पहले इंजीनियर के घर में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम किया था। तभी उसने पूरे घर की रेकी कर ली थी। घर में केवल लेडीज रहती हैं यह देखकर उसे लगा कि इस घर में आसानी से माल पर हाथ साफ हो सकता है। उसने घर को अपना निशाना बना लिया। खून न बहे इसलिए नाली को कपड़े से बंद किया उमर ने पूरी प्लानिंग की इसके बाद हमें साथ मिलाकर वारदात कराई। आरोपियों ने बताया कि इंजीनियर की बेटी की गर्दन पर उमर ने सर्जिकल ब्लेड चलाकर काट दी। गर्दन कटने से सारे में खून बहने लगा। लेकिन उमर पहले ही प्लानिंग करके आया था। इसलिए गर्दन काटने से पहले उसने घर की नाली में कपड़ा ठूंसकर उसे एकदम बंद कर दिया। ताकि बहता खून बाहर न निकले, किसी को भी शक न हो सके। मोहल्ले में कम चहल-पहल ने काम बनाया आसान आरोपितों ने बताया कि हमने मां, बेटी दोनों के सिर पर ईंट मारी थी। उमर ने घर की रेकी इतनी अच्छे से की थी कि उसको पता था कि मोहल्ले में कम चहल, पहल रहती है। मां, बेटी को जब किसी को पेमेंट करना होता था तो वो बैंक से नोटों की गड्‌डी निकालकर पैसे देती थी। अंजू की आदत थी वो सेफ से पैसे निकालकर ताला लगाकर अलमारी की चाबी को बेड के नीचे डाल देती थी। उमर ने यह सब देखा उसने चुपचाप अलमारी में जेवर, नकदी भी रखी देखी थी। ऐसे में उसने अपने गांव के समर को साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। पहले मां फिर बेटी को मारी ईंट समर, अयान ने पूरी घटना बताई। कहा उमर ने समर से ही सर्जिकल ब्लेड मंगाया था।16 जून को दोपहर करीब 2 बजे मकान पर पहुंचे। पहले गली में जूसवाले के पास खड़े होकर जूस पिया। इसके बाद तीनों आराम से मकान में घुसे। फिर ईंट उठाकर पहले मां सविता के सिर पर मारी। जब वो बेहोश होकर गिर गई तब उमर, समर ने मिलकर अंजू को काबू किया। अंजू के सिर में ईंट मारी। अंजू चिल्लाने लगी तो उमर ने उसकी गर्दन काट दी। 16 जून से पहले 2 बार वारदात करने में हुए फेल
16 जून से पहले उमर ने दो बार और वारदात का प्रयास किया था लेकिन विफल रहा। अपने साथी अयान के साथ 6 जून को घटना के इरादे से आया था। तब घर में पुताई करने वाले थे इसलिए वारदात नहीं कर सका। दूसरी बार 10 जून को सभी आरोपी घर में आए लेकिन उस वक्त मां, बेटी में झगड़ा चल रहा था तो काम नहीं बना। फिर 16 जून को यह वारदात कर डाली मुख्य आरोपी उमर की तलाश में लगी पुलिस
पुलिस अब उमर की तलाश में लगी है। वहीं अयान, समर से पुलिस को घर से लूटा कुछ सामान भी बरामद हुआ है। उमर काशी गांव मेरठ का ही रहने वाला है। उमर के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। लूट के बाद आरोपियों ने फरारी के वक्त अपने रूट बदले। वारदात के बाद उमर ने 10-10हजार रुपए दोनों साथियों को दिए खुद जेवर लेकर फरार हो गया। कहा जब मामला शांत हो जाएगा मिलकर बांट लेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर