“मेरा पति बच्चा नहीं चाहता था। जब मेरे पेट में बच्चा आया तो वह अबॉर्शन चाहता था। इससे पहले भी एक बार अबॉर्शन करवा चुका है। मैंने दूसरे बच्चे के अबॉर्शन से मना किया तो उसने मुझे छोड़ दिया। पति के कई महिलाओं से अफेयर हैं। मैंने जिससे प्यार किया वो जालिम निकला।” ये दर्द झांसी की मोहनी यादव का है, जिसे मंगलवार को बीच सड़क पर पति ने बेहरमी से पीटा था। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति शिवम यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। मोहनी और शिवम यादव ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। दो साल में ही लव स्टोरी दुखद मोड़ पर क्यों पहुंच गई? ऐसा क्या हुआ कि पति बीच सड़क पर ही हैवान बन गया? ऐसे तमाम सवालों के मोहनी ने सिलसिलेवार जवाब दिए। आप भी पढ़िए… 3 साल पहले हुई थी मुलाकात
मोहनी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली हैं। वह झांसी में रहकर निजी हॉस्पिटल में रिसेप्शन पर जॉब करती थीं। मोहनी बताती है- 3 साल पहले एक झगड़ा हो गया था। उसी झगड़े के दौरान शिवम से मुलाकात हुई थी। शिवम ने मेरे दोस्तों से मेरा नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा। जल्द ही हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। शिवम ने मुझे शादी का भरोसा दिया तो हम दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद जून 2022 में हम दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। घरवालों को रिश्ता मंजूर नहीं था
मोहनी ने बताया- हम दोनों के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। शिवम ने घरवालों ने शादी का विरोध किया। तब शिवम ने कहा था कि हम अच्छे से रखेंगे। इसके बाद हम दोनों किराए के रूम पर रहने लगे। उधर, मेरी मां ने शिवम के ऊपर भगाकर ले जाने का केस कर दिया था। लेकिन, मैं शिवम के साथ ही रहना चाहती थी। कुछ समय तक शिवम ने मुझे अच्छे से रखा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी करतूतें सामने आने लगीं। शिवम बच्चा नहीं चाहता था, जबकि मैं बच्चा चाहती थी। पति एक बार मेरा अबॉर्शन करा चुका था। मार्च 2023 में मेरे पेट में बच्चा था, जिसे पति गिराना चाहता था। मैंने बच्चे को गिराने से मना कर दिया। कहा कि जब शादी कर ली तो बच्चा पैदा करने में क्या दिक्कत है। इस पर पति नाराज हो गया। आए दिन हो रहे झगड़े की वजह से 28 मार्च 2023 को हम दोनों अलग हो गए। अब मेरा लगभग 7 महीने का एक बच्चा है। बच्चे के साथ मैं अकेली रह रही हूं। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही
मोहनी ने बताया- पति से अलग होने के बाद मैंने नवाबाद थाना में दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। साथ ही खर्चे के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। एक साल हो गया, लेकिन नवाबाद पुलिस अब तक चार्जशीट पेश नहीं कर पाई है। वहीं, 31 मई 2024 को पति ने मेरे साथ मारपीट की थी। तब केस दर्ज कराया था। मंगलवार को मैं बच्चे के लिए दूध लेने दुकान पर जा रही थी। पति ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी तो उसके घर के पास पहुंच गई। वहां पर शिवम ने बीच सड़क पर मुझे बेरहमी से पीटा। जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पति बाल पकड़कर थप्पड़ों की बारिश कर रहा। हाथ मरोड़कर पीठ में कोहनी भी मार रहा और आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। “मेरा पति बच्चा नहीं चाहता था। जब मेरे पेट में बच्चा आया तो वह अबॉर्शन चाहता था। इससे पहले भी एक बार अबॉर्शन करवा चुका है। मैंने दूसरे बच्चे के अबॉर्शन से मना किया तो उसने मुझे छोड़ दिया। पति के कई महिलाओं से अफेयर हैं। मैंने जिससे प्यार किया वो जालिम निकला।” ये दर्द झांसी की मोहनी यादव का है, जिसे मंगलवार को बीच सड़क पर पति ने बेहरमी से पीटा था। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति शिवम यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। मोहनी और शिवम यादव ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। दो साल में ही लव स्टोरी दुखद मोड़ पर क्यों पहुंच गई? ऐसा क्या हुआ कि पति बीच सड़क पर ही हैवान बन गया? ऐसे तमाम सवालों के मोहनी ने सिलसिलेवार जवाब दिए। आप भी पढ़िए… 3 साल पहले हुई थी मुलाकात
मोहनी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली हैं। वह झांसी में रहकर निजी हॉस्पिटल में रिसेप्शन पर जॉब करती थीं। मोहनी बताती है- 3 साल पहले एक झगड़ा हो गया था। उसी झगड़े के दौरान शिवम से मुलाकात हुई थी। शिवम ने मेरे दोस्तों से मेरा नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा। जल्द ही हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। शिवम ने मुझे शादी का भरोसा दिया तो हम दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद जून 2022 में हम दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। घरवालों को रिश्ता मंजूर नहीं था
मोहनी ने बताया- हम दोनों के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। शिवम ने घरवालों ने शादी का विरोध किया। तब शिवम ने कहा था कि हम अच्छे से रखेंगे। इसके बाद हम दोनों किराए के रूम पर रहने लगे। उधर, मेरी मां ने शिवम के ऊपर भगाकर ले जाने का केस कर दिया था। लेकिन, मैं शिवम के साथ ही रहना चाहती थी। कुछ समय तक शिवम ने मुझे अच्छे से रखा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी करतूतें सामने आने लगीं। शिवम बच्चा नहीं चाहता था, जबकि मैं बच्चा चाहती थी। पति एक बार मेरा अबॉर्शन करा चुका था। मार्च 2023 में मेरे पेट में बच्चा था, जिसे पति गिराना चाहता था। मैंने बच्चे को गिराने से मना कर दिया। कहा कि जब शादी कर ली तो बच्चा पैदा करने में क्या दिक्कत है। इस पर पति नाराज हो गया। आए दिन हो रहे झगड़े की वजह से 28 मार्च 2023 को हम दोनों अलग हो गए। अब मेरा लगभग 7 महीने का एक बच्चा है। बच्चे के साथ मैं अकेली रह रही हूं। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही
मोहनी ने बताया- पति से अलग होने के बाद मैंने नवाबाद थाना में दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। साथ ही खर्चे के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। एक साल हो गया, लेकिन नवाबाद पुलिस अब तक चार्जशीट पेश नहीं कर पाई है। वहीं, 31 मई 2024 को पति ने मेरे साथ मारपीट की थी। तब केस दर्ज कराया था। मंगलवार को मैं बच्चे के लिए दूध लेने दुकान पर जा रही थी। पति ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी तो उसके घर के पास पहुंच गई। वहां पर शिवम ने बीच सड़क पर मुझे बेरहमी से पीटा। जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पति बाल पकड़कर थप्पड़ों की बारिश कर रहा। हाथ मरोड़कर पीठ में कोहनी भी मार रहा और आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर