गाजीपुर में पुश्तैनी जमीन पर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। गुरुवार सुबह भतीजे ने चाचा के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही चाचा ने तड़प का मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला भुडकुड़ा कोतवाली के घटारो गांव की है। गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले। सगे भाइयों बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान पर चाचा विमलेश उर्फ विनीत चौहान (25) की हत्या का आरोप है। वारदात के बाद दोनों सगे भाई फरार हैं। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में थाने के अंदर दरोगा ने कनपटी में गोली मारी, फायरिंग की आवाज किसी ने नहीं सुनी बाराबंकी में कोठी थाने के अदंर सर्विस रिवॉल्वर से दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी में लगी है, जो चीरते हुए आर-पार हो गई। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह कि फायरिंग की आवाज किसी ने सुनी ही नहीं। साथी पुलिसकर्मी दरोगा को बुलाने के लिए जब उनके कमरे में पहुंचे तो दरोगा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे से सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने माइग्रेन से परेशान होने की बात लिखी है। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में मां-पापा के नाम बच्चे का सुसाइड नोट: अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा, ठीक है न… अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा। ठीक है न…। कोई परेशान नहीं करेगा। अब आप खुश रहो। अब आपको मेरे से कोई मतलब नहीं। आज तक एक मोटर बाइक तो दिलाई नहीं गई। बाइक दिलानी दूर, पुरानी बुलेट ठीक तक नहीं कराई। और हां, पापा आप कह रहे थे न, जिनके पास फोन नहीं होता, वो कैसे पढ़ाई करते हैं। तो वो कैसे भी पढ़ते हों, हमारे पास तो फोन है न। वो फोन तो सिर्फ मम्मी के लिए ही है। मैं तो इस घर में कबाड़ हूं। भूंड (बदसूरत) शक्ल का हूं। बेशर्म हूं। भगवान मेरे जैसी मां किसी को मत देना। बाय…। झकझोर देने वाला ये सुसाइड नोट मेरठ के 14 साल के अंगद का है। उसने खुद को गोली मारने से पहले अपने मम्मी-पापा के लिए लिखा। पढ़ें पूरी खबर… गाजीपुर में पुश्तैनी जमीन पर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। गुरुवार सुबह भतीजे ने चाचा के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही चाचा ने तड़प का मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला भुडकुड़ा कोतवाली के घटारो गांव की है। गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले। सगे भाइयों बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान पर चाचा विमलेश उर्फ विनीत चौहान (25) की हत्या का आरोप है। वारदात के बाद दोनों सगे भाई फरार हैं। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में थाने के अंदर दरोगा ने कनपटी में गोली मारी, फायरिंग की आवाज किसी ने नहीं सुनी बाराबंकी में कोठी थाने के अदंर सर्विस रिवॉल्वर से दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी में लगी है, जो चीरते हुए आर-पार हो गई। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह कि फायरिंग की आवाज किसी ने सुनी ही नहीं। साथी पुलिसकर्मी दरोगा को बुलाने के लिए जब उनके कमरे में पहुंचे तो दरोगा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे से सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने माइग्रेन से परेशान होने की बात लिखी है। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में मां-पापा के नाम बच्चे का सुसाइड नोट: अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा, ठीक है न… अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा। ठीक है न…। कोई परेशान नहीं करेगा। अब आप खुश रहो। अब आपको मेरे से कोई मतलब नहीं। आज तक एक मोटर बाइक तो दिलाई नहीं गई। बाइक दिलानी दूर, पुरानी बुलेट ठीक तक नहीं कराई। और हां, पापा आप कह रहे थे न, जिनके पास फोन नहीं होता, वो कैसे पढ़ाई करते हैं। तो वो कैसे भी पढ़ते हों, हमारे पास तो फोन है न। वो फोन तो सिर्फ मम्मी के लिए ही है। मैं तो इस घर में कबाड़ हूं। भूंड (बदसूरत) शक्ल का हूं। बेशर्म हूं। भगवान मेरे जैसी मां किसी को मत देना। बाय…। झकझोर देने वाला ये सुसाइड नोट मेरठ के 14 साल के अंगद का है। उसने खुद को गोली मारने से पहले अपने मम्मी-पापा के लिए लिखा। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:फेसबुक से पुलिस ने 7 मिनट में बचा ली जान, महिला डॉक्टर छत से गिरी, रील बनाने पर भड़का हाथी
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:फेसबुक से पुलिस ने 7 मिनट में बचा ली जान, महिला डॉक्टर छत से गिरी, रील बनाने पर भड़का हाथी यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…
पानीपत में यमुना में 3 लोग डूबे, मौत:6 दोस्तों के साथ नहाने गए थे, 4 दिन बाद मिला शव
पानीपत में यमुना में 3 लोग डूबे, मौत:6 दोस्तों के साथ नहाने गए थे, 4 दिन बाद मिला शव पानीपत के सनौली में स्वतंत्रता दिवस पर यमुना स्नान करने गए 6 में से 3 लोग डूब गए, जिसके बाद गोताखोरों की टीम ने बोट की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। रविवार को टीम ने एक का शव यमुना से बरामद किया। इससे पहले शनिवार को दो शॉव मिले थे। आज चौथे दिन सुमित उर्फ सुंदेसी पुत्र अजमेर का शव का 4 किलोमीटर दूर मिला। वहीं इससे पहले गोताखोरों की टीम ने यमुना पुल से करीब 8 किमी की दूरी पर गांव गोयला के साथ यूपी के इस्सोपुर टील के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस और गोताखोरों ने समझा कि यह 15 अगस्त को डूबे तीन दोस्तों में से सुमित पुत्र सुरेंद्र निवासी खोतपुरा का शव है। गोताखोरों ने यमुना से बरामद किये गये दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिये यूपी के शामली अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। बाद में परिजनों ने शव को देखकर कहा कि यह सुमित का शव नहीं है। इसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त को डूबे बोधु के परिजनों को पानीपत से बुलाया गया और परिजनों ने शव की पहचान बोधु के रूप में की।
दिल्ली के करोल बाग में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, महिला मित्र से मोबाइल छीनने का किया था विरोध
दिल्ली के करोल बाग में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, महिला मित्र से मोबाइल छीनने का किया था विरोध <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Karol Bagh Murder Case:</strong> दिल्ली के करोल बाग इलाके में झपटमारी को विरोध करने पर तीन दोस्तों ने एक शख्स की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है. वारदात के समय पीड़ित महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से अपने घर लौट रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना 23 अक्टूबर की रात को उस समय हुई जब मुकेश झा अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहा था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें गुरुवार सुबह करोल बाग इलाके में नाईवाला चौक के पास चाकू मारने और फोन छीनने की घटना के बारे में सूचना मिली.’’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतक ने झपटमारी का किया था विरोध </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बीडनपुरा स्थित एक रेस्तरां से लौट रहे थे. जब वे सतभ्रावां स्कूल के पास पहुंचे तो पास में खड़े तीन लोगों ने उसकी महिला मित्र के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन मुकेश ने इसका विरोध किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुकेश झा द्वारा मोबाइल फोन झपटमारी का विरोध करने पर बदमाशों के साथ उनकी हाथापाई हो गई. आरोपियों में से एक ने मुकेश को चाकू मार दिया और मोबाइल फोन छीनकर तीनों भाग गए.’’ </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुकेश झा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मूल रूप से नेपाल निवासी मुकेश और पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में किराए के मकान पर रह रहा था. मृतक की मित्र के बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने करोलबाग पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a title=”दिल्ली में आज फिर AQI का बुरा हाल, हवा से लेकर पानी तक में घुला जहर, जानें कब आएगी सर्दी?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-aqi-severe-today-poison-air-and-water-imd-weather-update-2810255″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली में आज फिर AQI का बुरा हाल, हवा से लेकर पानी तक में घुला जहर, जानें कब आएगी सर्दी?</a></p>