हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अधिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अधिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में गौमांस पकाने पर बवाल:गौरक्षकों ने कड़ाहियां ढूंढ निकालीं; आरोपी बोले- 4 दिन पहले पकाया, पशु डॉक्टर ने सैंपल भरे, 6 हिरासत में
हरियाणा में गौमांस पकाने पर बवाल:गौरक्षकों ने कड़ाहियां ढूंढ निकालीं; आरोपी बोले- 4 दिन पहले पकाया, पशु डॉक्टर ने सैंपल भरे, 6 हिरासत में हरियाणा के चरखी दादरी में मंगलवार को गौमांस मिलने से बवाल हो गया। गौसेवकों ने गांव हंसावास खुर्द में झुग्गियों में रहने वाले कुछ प्रवासी लोगों को गौमांस पकाते हुए पकड़ा है। पूछने पर उन्होंने खुद भी मान लिया कि उन्होंने गाय का मांस पकाया था। इसके बाद गौसेवकों ने सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस ने पके हुए मांस के सैंपल भी जब्त किए हैं, और उन्हें जांच के लिए भेजा है। ये सभी लोग अपने आप को असम का निवासी बता रह हैं। हालांकि, गौसेवकों का कहना है कि जब इनके आधार कार्ड स्कैन किए गए तो वे डिटेक्ट नहीं हुए। झुग्गियों में गौमांस मामले के PHOTOS… पहले गौरक्षकों ने अपने स्तर पर तसल्ली की
गौ रक्षा दल के सदस्य रविंद्र ने बताया है कि झुग्गियों में रहने वाले ये लोग मजदूरी करते हैं। गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि ये लोग गौमांस बनाकर खाते हैं। जब टीम ने अपने स्तर पर तसल्ली करनी चाही तो गौ मांस बनाकर खाने की बात सामने आई। इसके बाद टीम के अन्य सदस्य आए और गांव के सरपंच को भी अवगत करवाया। बस अड्डे के पास सतनाली-बाढ़ड़ा सड़क के पास स्थित इन झुग्गियों में जब तलाशी ली गई तो कई बर्तनों में पका हुआ मांस मिला। वहां मौजूद व्यक्ति असरुद्दीन ने पहले इसे भैंस का मांस बताया। जब उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो वह पहले वहां से भाग खड़ा हुआ। फिर जब उसे पकड़ लिया गया तो उसने गौमांस पकाने की बात मान ली। 4 बर्तनों में मांस था, एक में गाय का
इसके बाद वहां रहने वाले दूसरे लोगों को बुलाया गया, जो काम पर गए थे। उनसे भी पूछताछ की गई तो उन्होंने 4 बर्तन दिखाए। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बर्तन में गौमांस है। उसे 4 दिन पहले पकाया गया था। यह गौमांस वह चरखी दादरी से अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाए थे। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और हंगामा हुआ। बाद में डायल-112 पर मामले की सूचना दी गई। इसके बाद ERV टीम मौके पर पहुंची। वहीं, सूचना मिलने पर सहायक SHO जयबीर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और वहां से प्रवासी 6 लोगों को मांस के साथ थाने ले गई। इनमें जियारुल हक, असरुद्दीन, इमान अली, जाहिरुल, कासीम अली और एक अन्य शामिल है। ये सभी अपने आप को असम के निवासी बता रहे हैं। डॉक्टर ने सैंपल लिए
वहीं, इस दौरान पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। रविंद्र ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास आधार कार्ड व कागजात हैं, लेकिन पूरा शक है कि वे कागजात फर्जी हैं। वहीं, लोगों ने स्वयं 2 बार गौमांस लाकर खाने की बात कबूली है। झुग्गियों हटाने के लिए बोला
गांव के सरपंच प्रतिनिधि विजय शर्मा और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले इस प्रकार की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आते ही उक्त लोगों को कल 10 बजे से पहले गांव से झुग्गियों को हटाने के लिए बोल दिया गया है। शीघ्र गांव से झुग्गियों को हटवाया जाएगा। स्पष्ट नहीं, मांस किस चीज का: सहायक SHO
बाढ़ड़ा सहायक SHO जयबीर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सूचना मिलने पर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। मौके पर बर्तनों में पका हुआ मांस मिला है। अभी स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मांस किस चीज का है। पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लिए गए हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा में बैन है गौमांस की बिक्री
हरियाणा विधानसभा में ‘गोवंश संरक्षण संवर्धन बिल 2015’ के तहत बीफ पर बैन लगाया गया है। इस कानून के तहत राज्य में गौ हत्या के लिए 10 साल के सश्रम कारावास का प्रावधान है। इसके अलावा जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है। हरियाणा सरकार ने किसी भी रूप में गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।
हरियाणा में HSSC करेगी 7200 नई भर्तियां:कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य बोले- तैयारी पूरी; 56 व 57 ग्रुप की परीक्षाओं में पारदर्शिता बरती
हरियाणा में HSSC करेगी 7200 नई भर्तियां:कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य बोले- तैयारी पूरी; 56 व 57 ग्रुप की परीक्षाओं में पारदर्शिता बरती करनाल पहुंचे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने सरकारी नौकरियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप 56 और 57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) मेंस परीक्षाएं छह जिलों में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं में करीब 16,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 45,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कुल 45,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर बेहतरीन व्यवस्थाएं कीं, जिसमें अभ्यर्थियों के स्वागत और उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए विशेष प्रयास किए गए। कड़ी निगरानी और पारदर्शिता के बीच परीक्षा आयोजित भूपेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से सीसीटीवी की निगरानी की गई। ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की थी। अब तक आयोग ने 12,000 नियुक्तियां सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं और 45,000 से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिनकी प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आगामी भर्तियों के लिए तैयारियां आने वाले समय में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 7,200 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 5,600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं। आयोग के सदस्य ने यह भी बताया कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है, और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि, 1.20 लाख पक्की नौकरियों के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। करनाल में परीक्षा का संचालन और परिणाम करनाल में आयोजित 17 और 18 अगस्त की परीक्षाओं को लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल, हितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुईं। 17 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फ्री बस सेवा की व्यवस्था की थी। हालांकि, कुछ समस्याएं भी सामने आईं, जिन्हें हल करने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत की जाएगी। आयोग ने परीक्षा संचालन के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कई नए प्रयोग किए हैं, जो भविष्य में भी जारी रहेंगे।
जींद में ब्लाइंड मर्डर की सुलझी गुत्थी:हाथ बांधकर पानी में डुबोकर की युवक की हत्या, शराब ठेकों को लेकर हुई कहासुनी
जींद में ब्लाइंड मर्डर की सुलझी गुत्थी:हाथ बांधकर पानी में डुबोकर की युवक की हत्या, शराब ठेकों को लेकर हुई कहासुनी हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में पांच अगस्त को हुए विजय के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव करसोला निवासी संदीप व गांव लिजवाना खुर्द निवासी कुलदीप उर्फ कुल्ला के रूप में हुई है। आरोपियों ने विजय के हाथ बांधकर उसे नहर में डुबोकर मारा था। फोन कॉल पर हुआ था झगड़ा बुधवार को डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि पांच अगस्त को जुलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदर ब्रांच नहर में खरैंटी पुल के पास एक नामपता नामालूम व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की, तो मृतक की पहचान गांव लिजवाना कलां निवासी विजय उर्फ जडेजा के रूप में हुई। मृतक विजय उर्फ जडेजा के साले गांव डावला झज्जर निवासी संजय ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दी थी। इसमें संजय ने बताया था कि विजय का किसी के साथ फोन कॉल पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह घर से निकला था और वापस घर नहीं आया। खरैंटी पुल के पास मिला शव सुबह उसका शव खरैंटी पुल के पास मिला है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। एसपी सुमित कुमार ने जुलाना थाना व डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम बना कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाले आदेश जारी किए थे। पुलिस की टीमों ने जांच में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को काबू किया है। दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में आरोपितयों ने बताया कि 2018 में विजय उर्फ जडेजा तथा शीशपाल की फोन पर कहासुनी हो गई थी। जिस पर शीशपाल उर्फ पाली वासी जुलाना ठेके पर चला गया। जहां विजय व शिवपाल की आपस में फिर से कहासुनी हो गई। बदला लेने के लिए मारने की बनाई थी योजना विजय ने कुलदीप वासी फतेहगढ़ को लिजवाना खुर्द के ठेके पर पिस्तौल लेकर बुला लिया। वहां कुलदीप ने शीशपाल को गोली मार दी थी। वहां से उनकी दुश्मनी शुरू हुई थी। पकड़े गए आरोपित करसोला निवासी संदीप ने बताया कि उसकी शीशपाल के साथ पहचान थी और शीशपाल ने ही अपना बदला लेने के लिए विजय को मारने की योजना बनाई थी। तीन अगस्त को योजना के अनुसार लिजवाना खुर्द व ढिगाणा के बीच एक आई-20 गाड़ी में विजय व कुलदीप को बीयर पीते हुए पकड़ लिया। विजय को शीशपाल की गाड़ी में बैठा लिया और गढ़वाली खेड़ा नहर पुल के पास पहुंच गए। विजय के दोनों हाथों को अंगोछे से बांध दिया और पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी थी।