कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा

कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा

हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी ​शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अ​धिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के ​खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी ​पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी ​शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अ​धिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के ​खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी ​पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर