हरियाणा कांग्रेस में आज 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सैकड़ों पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए। जिनमें 2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में 48768 वोट पाने वाले आदर्श पाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई, 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम सहित भाजपा, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में उनके पुराने सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से अधिक मजबूत होगा। चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के साथी बन रहे सभी साथियों का तहे दिल से स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा। हरियाणा कांग्रेस में आज 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सैकड़ों पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए। जिनमें 2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में 48768 वोट पाने वाले आदर्श पाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई, 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम सहित भाजपा, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में उनके पुराने सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से अधिक मजबूत होगा। चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के साथी बन रहे सभी साथियों का तहे दिल से स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में मंजीत और नितेश का आज होगा पोस्टमॉर्टम:हादसे से पहले मंजीत ने पिता को कॉल की; बोला-10 मिनट में घर आ रहा हूं, खरखड़ी में पसरा मातम
रेवाड़ी में मंजीत और नितेश का आज होगा पोस्टमॉर्टम:हादसे से पहले मंजीत ने पिता को कॉल की; बोला-10 मिनट में घर आ रहा हूं, खरखड़ी में पसरा मातम हरियाणा में रेवाड़ी शहर से सटे आउटर बाइपास स्थित नेशनल हाइवे (NH-11) पर गांव खरसानकी के निकट हुए सड़क हादसे में मारे गए नितेश और मंजीत दोनों के शव का बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। रामपुरा थाना पुलिस ने मंजीत के पिता पूर्व सरपंच मुकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ दो युवकों की मौत के बाद गांव खरखड़ी में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे। मृतक मंजीत के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम हादसे से पहले उनके बेटे मंजीत से उनकी फोन पर बात हुई थी। उसने 10 मिनट में घर आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही एक्सीडेंट हो गया और उसके बेटे मंजीत और दोस्त नितेश की मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, मंजीत और नितेश काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। साथ ही दोनों अब नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे। दोनों रेवाड़ी आ रहे थे, रास्ते में हादसा हुआ बता दें कि गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी काम से आ रहे थे। दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानकी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। आरोप है कि टैंकर चालक ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं टैंकर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर फंसे दोनों हादसे में मंजीत और नितेश दोनों कार के अंदर फंस गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर-3 और गांव भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों चौकी की पुलिस काफी देर तक एरिया को लेकर उलझी रही, लेकिन जब बाद में क्लियर हुआ कि इलाका गांव भाड़ावास चौकी के अधीन आता है तो पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में टिकट वितरण पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में टिकटों का वितरण सही नहीं हुआ। अगर सही तरीके से टिकट दी जातीं तो कांग्रेस 10 में से 8 सीट जीत सकती थी। कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें नीचे (ग्राउंड रियलिटी) की समझ नहीं है। हरियाणा के इंचार्ज को भी समझ नहीं है। अगर समझ होती तो वे सबसे बातचीत करके या फीडबैक लेकर ढंग से टिकट का वितरण करते। कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार के उकलाना में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंची थीं। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। पार्टी में सबको साथ लेकर चलना होता है, लेकिन एक वर्ग को पीछे छोड़ना सही नहीं है। आप दूसरी पार्टियों से नेता लाकर जॉइन करवाते हो। फिर गिनती करते हैं कि हमने इतनों को जॉइन करवा लिया, लेकिन दूसरी तरफ आप अपना घर नहीं संभाल रहे। उनके साथ इंसाफ तो करो। इन बातों को विधानसभा के लिए देखना होगा, वर्ना पार्टी को नुकसान होगा। गुरुग्राम, सोनीपत और करनाल में टिकट सही नहीं बटे
सैलजा ने कहा कि हरियाणा की 10 सीटों में सही ढंग से टिकट वितरण कर देते तो हम ज्यादा टिकट जीतते। राज बब्बर को कौन लाया, ब्रह्मचारी को कौन लाया यह सब जानते हैं। क्या हमारे पास हरियाणा में कैंडिडेट नहीं थे। कहीं न कहीं हमने कमजोरी दिखाई है। पूर्व CM के सामने और मौजूदा CM के सामने हमने किस तरह के कैंडिडेट उतारे। जब बैलेंस एक तरफ इतना ज्यादा था तो उन्हीं की चली होगी हम तो चुनाव में व्यस्त हो गए। किरण को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया
कुमारी सैलजा ने किरण चौधरी के पक्ष में इशारों-इशारों में कहा कि कहीं ना कहीं उनको पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया। पहले टिकट काटना इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना, यह सब दिख रहा था। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है। जो यह बात कह रहे हैं कि किरण के जाने से कोई नुकसान नहीं हुआ, यह सब कहने की बात है। वह तब भी हमारे साथ थीं, जब बंसीलाल का परिवार हमारे साथ नहीं था। प्रदेश में एक परिवार की लीगेसी रही है दशकों से। किरण का जाना नुकसानदायक है। उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ। जेपी को दिया इंदिरा और सोनिया का उदाहरण
कुमारी सैलजा ने हिसार से सांसद कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश कांग्रेस में हैं, लेकिन उनको पता नहीं है कि कांग्रेस में इंदिरा और सोनिया गांधी ने विरासत ही नहीं देश को आगे बढ़ाया है। प्रियंका गांधी भी यही कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। लगता है जयप्रकाश समाज में विचारों से पीछे हैं। कहा- मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी
कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ लोग मेरे कांग्रेस से जाने को लेकर अफवाह फैलाते हैं कि मेरी गृहमंत्री से बातचीत चल रही है। क्या गृहमंत्री के पास इतना समय है वह मेरे पास आधे घंटे के लिए सिरसा आकर हेलिकॉप्टर से मिलेंगे। यह सब फालतू बातें हैं। मैं कांग्रेस की हूं और पक्की हूं। हमने कभी अलग से प्लेटफार्म नहीं बनाया। सिर उठाकर हर बात का जवाब दे सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में फीडबैक और इनपुट देंगे। अपनी बात रखेंगे।
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी:KMP पर लावारिस मिले कंटेनर में थी कफ सिरप; झज्जर के 2 व्यक्तियों पर FIR
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी:KMP पर लावारिस मिले कंटेनर में थी कफ सिरप; झज्जर के 2 व्यक्तियों पर FIR हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम में बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रोहतक HSNCB के SI जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में KMP पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। केएमपी पर मिला लाल कंटेनर सूचना देने वाले ने बताया कि ये दवाएं सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी जिला झज्जर और जितेंद्र निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर की हैं। दोनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस टीम को दिया गया। सूचना के बाद अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और टीम मौके पर पहुंची तो KMP फ्लाईओवर के ऊपर चढते ही एक लाल रंग का कंटेनर खड़ा दिखाई दिया। इसके अन्दर कोई ड्राइवर व अन्य कोई व्यक्ति नही मिला। एसीपी की मौजूदगी में हुई तलाशी SI जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले। भारी मात्रा में मिली नशीली दवा इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 ML की है। पुलिस की सूचना के बाद DCO मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक करने कर बतलाया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। झज्जर के दो व्यक्तियों पर केस दर्ज मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।