पटियाला शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार चांदनी चौक में वीरवार शाम को एक एक्टिवा सवार कीचड़ में फिसल गया। कीचड़ में फिसले इस एक्टिवा सवार के सिर के ऊपर से ट्रॉली निकल गई जिस वजह से इस व्यक्ति की हालात सीरियस बनी हुई है। संकेत नामक इस घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। iघटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की है। इस फुटेज में एक्टिव वाला ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सड़क पर कीचड़ की वजह से एक्टिवा का टायर फिसल गया। टायर फिसलने की वजह से नीचे गिरे एक्टिवा वाले के सिर के ऊपर से ट्राली के पिछले पहिए निकले हैं जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पटियाला शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार चांदनी चौक में वीरवार शाम को एक एक्टिवा सवार कीचड़ में फिसल गया। कीचड़ में फिसले इस एक्टिवा सवार के सिर के ऊपर से ट्रॉली निकल गई जिस वजह से इस व्यक्ति की हालात सीरियस बनी हुई है। संकेत नामक इस घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। iघटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की है। इस फुटेज में एक्टिव वाला ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सड़क पर कीचड़ की वजह से एक्टिवा का टायर फिसल गया। टायर फिसलने की वजह से नीचे गिरे एक्टिवा वाले के सिर के ऊपर से ट्राली के पिछले पहिए निकले हैं जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में फिर बढ़ने लगा तापमान:24 घंटे में 4 डिग्री की औसत बढ़ोतरी दर्ज; आज कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
पंजाब में फिर बढ़ने लगा तापमान:24 घंटे में 4 डिग्री की औसत बढ़ोतरी दर्ज; आज कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना पंजाब में दो दिन तक सक्रिय मानसून के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार शाम को दर्ज अधिकतम तापमान में औसतन 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान पठानकोट में 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, आज यानी रविवार को पंजाब के कुछ इलाकों में पॉकेट बारिश की संभावना है। शनिवार की तरह आज यानी रविवार को भी मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। लेकिन आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश के आसार तो हैं, लेकिन यह कुछ इलाकों और पॉकेट बारिश वाले इलाकों में ही होगी। जिससे उमस बढ़ेगी और लोग चिपचिपाहट से परेशान रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आज अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट और मोगा में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार की बात करें तो संभावना के बावजूद पंजाब में कहीं भी बारिश रिपोर्ट नहीं हुई। सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश जून के आखिरी दिनों में मानसून के आने के बाद भी अभी तक भारी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 13 जुलाई तक पंजाब में सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हिमाचल और राजस्थान के बीच हवाएं उचित दबाव नहीं बना पा रही हैं। जिसके चलते पंजाब और हरियाणा में सामान्य से कम बारिश हो रही है, लेकिन राजस्थान में सामान्य से 35 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। पंजाब की बात करें तो राज्य में सामान्य तौर पर 56.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक 49.2 मिमी ही बारिश हुई है।
पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला
पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला पटियाला के भादसों इलाके में मारपीट में जख्मी युवक को लेकर घर आ रहे उसके ही दोस्त को घायल युवक की मां ने मारपीट कर बाजू तोड़ दी। हमले में गंभीर रूप से जख्मी 23 साल के युवक मग्घर सिंह नामक युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मग्घर सिंह भादसों के गांव सहौली का रहने वाला है। जिसके बयान पर पुलिस ने हमला करने वाली राजवीर कौर व इसका साथ देने वाले पंच मेंबर गुरदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हमले में जख्मी मग्घर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन आरोपियों पर मारपीट कर जख्मी करने के अलावा पर्स चुराने की धारा भी लगाई गई है। जख्मी दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था शिकायत के अनुसार मग्घर सिंह और घायल युवक अर्शदीप के बीच कुछ महीने पहले मेले में बहस हुई थी। इस बहस के बाद दोनों युवकों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन अर्शदीप की मां रंजिश रखने लगी थी। कुछ युवकों के साथ 13 जून की देर शाम को अर्शदीप का झगड़ा हुआ था। घायल अर्शदीप ने फोन करके मग्घर सिंह को बुला लिया। मग्घर सिंह अपनी बाइक पर अर्शदीप को डॉक्टर के पास ले गया, जहां से पट्टी करवाने के बाद वह अर्शदीप को घर छोड़ने जा रहा था। गली के पास पहुंचते ही अर्शदीप की मां ने इसे घेरने के बाद गुरदीप को बुलाने के बाद लाठियों से हमला कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मग्घर सिंह के बेकसूर होने की बात भी कही, जिसके बाद भी मारपीट करनी बंद नहीं की थी। जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपी- एसएचओ मामले की जानकारी देते हुए थाना भादसों के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए
छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए मोहाली | श्री हनुमान मंदिर सुहाना में भाई घनैयाजी केयर सर्विस एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से संचालित केंद्र में प्रशिक्षण ले रही लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का छह महीने का कोर्स पूरा करने के बाद आईएसओ द्वारा मान्यता दी गई है। सोसायटी के चेयरमैन केके सैनी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर कोर्स पिछले छह माह से चल रहा था। कोर्स के अंत में बालिकाओं की थ्योरी वाइवा और प्रैक्टिकल फाइल देखने के बाद उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बच्चों को बताया कि वे अपने घर से ही काम शुरू कर सकते हैं। सरकार की ओर से मुद्रा बैंक योजना के तहत भी लोन दिया जाता है। हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील अत्री, महासचिव जंग बहादुर और संजीव राबरा, वित्त सचिव नरेश वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम, राजिंदर कुमार, सतीश सैनी, राम सहाय और शिक्षिका सिमरन, करेन, मेघा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।