पटियाला में लूटपाट के 3 आरोपी गिरफ्तार:PU का सीनियर असिस्टेंट साथियों के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर करता था वारदात

पटियाला में लूटपाट के 3 आरोपी गिरफ्तार:PU का सीनियर असिस्टेंट साथियों के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर करता था वारदात

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में एजुकेशन डिपार्टमेंट का सीनियर असिस्टेंट रात के समय पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से लूटपाट करता था। 24 जून को हुई लूट की घटना के बाद सीआईए स्टाफ पटियाला की टीम ने तीन मेंबरी गैंग को काबू किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड सीनियर असिस्टेंट जतिंदर पाल सिंह उर्फ खोखर उर्फ सनी दीपनगर पटियाला है, जिसके साथ ऑटो चालक का काम करने वाला वरिंदरपाल सिंह उर्फ बिंदु और प्रभजोत सिंह उर्फ जोत दशमेश नगर पटियाला को पकड़ा गया है। इस वारदात के बाद पकड़ा गया गैंग एसपी ने बताया कि बाबू सिंह कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार के साथ 24 जून को खंडावाला चौक से बारादरी जाते समय लूट की वारदात हुई थी। मास्टरमाइंड आरोपी पुलिस की वर्दी पहनने के बाद कार की पिछली सीट पर बैठ जाता था। इन लोगों ने सुनील कुमार को बाग के नजदीक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आकर लूट की थी। घटना के बाद सब इंस्पेक्टर साहिब सिंह हजारा और उनकी टीम ने एसपी की सुपरविजन में इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह की देखरेख में रेड करने के बाद इस गैंग को पकड़ा है। इस गैंग से सिपाही रैंक एक वर्दी स्नैचिंग किए हुए 20 मोबाइल फोन और कुछ कैश रिकवर किया है। इन इलाकों में की गई है वारदातें गैंग से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पटियाला शहर के पासी रोड एनवायरमेंट पार्क 21 नंबर ओवर ब्रिज के नीचे फैक्ट्री एरिया सरहिंद रोड बड़ी और छोटी बारादरी में दो दर्जन से अधिक वारदातें की है। पहले भी दर्ज है मामले लूटपाट करने वाले गैंग का मेंबर जितेंद्र पाल सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंदर एजुकेशन डिपार्टमेंट में सीनियर असिस्टेंट का काम करता था जिसके खिलाफ साल 2020 में अर्बन स्टेट में नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। 32 साल का यह आरोपी बीए पास है। दूसरा आरोपी वरिंदरपाल सिंह 10वीं पास 31 साल का है जो ऑटो चालक का काम करता है। वहीं तीसरा आरोपी दसवीं पास 36 साल का है जो लेबर का काम करता था। जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इन लोगों ने गैंग बनाया था और पुलिस की वर्दी जितेंद्र पाल सिंह पहनता था। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में एजुकेशन डिपार्टमेंट का सीनियर असिस्टेंट रात के समय पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से लूटपाट करता था। 24 जून को हुई लूट की घटना के बाद सीआईए स्टाफ पटियाला की टीम ने तीन मेंबरी गैंग को काबू किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड सीनियर असिस्टेंट जतिंदर पाल सिंह उर्फ खोखर उर्फ सनी दीपनगर पटियाला है, जिसके साथ ऑटो चालक का काम करने वाला वरिंदरपाल सिंह उर्फ बिंदु और प्रभजोत सिंह उर्फ जोत दशमेश नगर पटियाला को पकड़ा गया है। इस वारदात के बाद पकड़ा गया गैंग एसपी ने बताया कि बाबू सिंह कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार के साथ 24 जून को खंडावाला चौक से बारादरी जाते समय लूट की वारदात हुई थी। मास्टरमाइंड आरोपी पुलिस की वर्दी पहनने के बाद कार की पिछली सीट पर बैठ जाता था। इन लोगों ने सुनील कुमार को बाग के नजदीक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आकर लूट की थी। घटना के बाद सब इंस्पेक्टर साहिब सिंह हजारा और उनकी टीम ने एसपी की सुपरविजन में इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह की देखरेख में रेड करने के बाद इस गैंग को पकड़ा है। इस गैंग से सिपाही रैंक एक वर्दी स्नैचिंग किए हुए 20 मोबाइल फोन और कुछ कैश रिकवर किया है। इन इलाकों में की गई है वारदातें गैंग से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पटियाला शहर के पासी रोड एनवायरमेंट पार्क 21 नंबर ओवर ब्रिज के नीचे फैक्ट्री एरिया सरहिंद रोड बड़ी और छोटी बारादरी में दो दर्जन से अधिक वारदातें की है। पहले भी दर्ज है मामले लूटपाट करने वाले गैंग का मेंबर जितेंद्र पाल सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंदर एजुकेशन डिपार्टमेंट में सीनियर असिस्टेंट का काम करता था जिसके खिलाफ साल 2020 में अर्बन स्टेट में नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। 32 साल का यह आरोपी बीए पास है। दूसरा आरोपी वरिंदरपाल सिंह 10वीं पास 31 साल का है जो ऑटो चालक का काम करता है। वहीं तीसरा आरोपी दसवीं पास 36 साल का है जो लेबर का काम करता था। जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इन लोगों ने गैंग बनाया था और पुलिस की वर्दी जितेंद्र पाल सिंह पहनता था।   पंजाब | दैनिक भास्कर