आनंदपुर साहिब से सांसद कंग का अंगुराल भाइयों पर आरोप:बोले- ऑस्ट्रेलिया बैठे युवक से राजीनामे के लिए 5.20 लाख लिए; मामले की जांच होगी

आनंदपुर साहिब से सांसद कंग का अंगुराल भाइयों पर आरोप:बोले- ऑस्ट्रेलिया बैठे युवक से राजीनामे के लिए 5.20 लाख लिए; मामले की जांच होगी

पंजाब के जालंधर में जैसे-जैसे विधानसभा उप चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए रहे हैं। आज यानी रविवार को जालंधर पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (बीजेपी उम्मीदवार) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंग ने अंगुराल पर एक्टॉर्शन मांगने के आरोप लगाए हैं। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जालंधर का एक इज्जतदार परिवार है, जिनका बेटा संदीप कुमार ऑस्ट्रेलिया में रहता है। कुछ माह पहले उनका एक पारिवारिक विवाद था। ये मामला बढ़ता बढ़ता पुलिस तक पहुंच गया। जालंधर वेस्ट से उस वक्त शीतल अंगुराल विधायक थे। ये मामला उन तक पहुंचा तो उन्होंने संदीप कुमार से पैसे की डिमांड की। शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने संदीप से करीब पांच लाख 20 हजार रुपए ले लिया। 5.20 लाख के बाद 2 लाख और मांगे सिर्फ उन्हें राजीनामा करने का कहकर ये पैसा लिया गया। कंग ने कहा कि, बाद में दो लाख रुपए और भी मांगा गया। इस पर कहा गया कि दो लाख और देने के बाद केस खत्म होगा। कंग ने आरोप लगाया है कि 5 लाख 20 हजार रुपए का संदीप के परिवार के पास रिकॉर्ड भी मौजूद है। परिवार के पास राजन अंगुराल की रिकॉर्डिंग भी है। जिसमें वह पैसा मांग रहे हैं। अंगुराल भाइयों ने काम बांट रखा है, पैसे का काम राजन देखता है और राजनीतिक काम शीतल खुद देखता था। अलग अलग किश्तों में पैसे लिए गए थे। कंग ने आरोप लगाए हैं कि जब परिवार अपने तौर पर राजीनामा करने की कोशिश की तो उन्हें राजन अंगुराल द्वारा डराया गया। कंग ने कहा कि, संदीप कुमार के परिवार को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इंसाफ दिलवाएगी। मामले की जांच टीमें कर रही हैं, सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से पहले एक कथित ऑडियो वायरल, दावा- ये पूर्व विधायक अंगुराल का साथ ही एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का है। उक्त ऑडियो में शीतल अंगुराल बताया जा रहा व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ सुनाई दे रहा है। हालांकि ये ऑडियो शीतल अंगुराल की ही है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। भास्कर भी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि शीतल अंगुराल बीजेपी के वेस्ट हलके से उम्मीदवार हैं। उप चुनाव को लेकर 10 जुलाई को होगी की वोटिंग बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद जालंधर की वेस्ट सीट पर अब उप चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी ने शीतल अंगुराल, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और शिरोमिण अकाली दल ने सुरजीत कौर को टिकट दिया है। उप चुनाव की वोटिंग 10 जुलाई को होगी। जिसके चार दिन बाद उक्त चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। पंजाब के जालंधर में जैसे-जैसे विधानसभा उप चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए रहे हैं। आज यानी रविवार को जालंधर पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (बीजेपी उम्मीदवार) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंग ने अंगुराल पर एक्टॉर्शन मांगने के आरोप लगाए हैं। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जालंधर का एक इज्जतदार परिवार है, जिनका बेटा संदीप कुमार ऑस्ट्रेलिया में रहता है। कुछ माह पहले उनका एक पारिवारिक विवाद था। ये मामला बढ़ता बढ़ता पुलिस तक पहुंच गया। जालंधर वेस्ट से उस वक्त शीतल अंगुराल विधायक थे। ये मामला उन तक पहुंचा तो उन्होंने संदीप कुमार से पैसे की डिमांड की। शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने संदीप से करीब पांच लाख 20 हजार रुपए ले लिया। 5.20 लाख के बाद 2 लाख और मांगे सिर्फ उन्हें राजीनामा करने का कहकर ये पैसा लिया गया। कंग ने कहा कि, बाद में दो लाख रुपए और भी मांगा गया। इस पर कहा गया कि दो लाख और देने के बाद केस खत्म होगा। कंग ने आरोप लगाया है कि 5 लाख 20 हजार रुपए का संदीप के परिवार के पास रिकॉर्ड भी मौजूद है। परिवार के पास राजन अंगुराल की रिकॉर्डिंग भी है। जिसमें वह पैसा मांग रहे हैं। अंगुराल भाइयों ने काम बांट रखा है, पैसे का काम राजन देखता है और राजनीतिक काम शीतल खुद देखता था। अलग अलग किश्तों में पैसे लिए गए थे। कंग ने आरोप लगाए हैं कि जब परिवार अपने तौर पर राजीनामा करने की कोशिश की तो उन्हें राजन अंगुराल द्वारा डराया गया। कंग ने कहा कि, संदीप कुमार के परिवार को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इंसाफ दिलवाएगी। मामले की जांच टीमें कर रही हैं, सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से पहले एक कथित ऑडियो वायरल, दावा- ये पूर्व विधायक अंगुराल का साथ ही एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का है। उक्त ऑडियो में शीतल अंगुराल बताया जा रहा व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ सुनाई दे रहा है। हालांकि ये ऑडियो शीतल अंगुराल की ही है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। भास्कर भी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि शीतल अंगुराल बीजेपी के वेस्ट हलके से उम्मीदवार हैं। उप चुनाव को लेकर 10 जुलाई को होगी की वोटिंग बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद जालंधर की वेस्ट सीट पर अब उप चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी ने शीतल अंगुराल, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और शिरोमिण अकाली दल ने सुरजीत कौर को टिकट दिया है। उप चुनाव की वोटिंग 10 जुलाई को होगी। जिसके चार दिन बाद उक्त चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर