<p>हाथरस-मंगलवार को हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में मारे गए 123 लोगों के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है।एफआईआर में नामजद मुख्य सेवादार की तलाश जारी है. इस बीच उनके वकील एपी सिंह ने साजिश की आशंका जताई है. </p> <p>हाथरस-मंगलवार को हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में मारे गए 123 लोगों के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है।एफआईआर में नामजद मुख्य सेवादार की तलाश जारी है. इस बीच उनके वकील एपी सिंह ने साजिश की आशंका जताई है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MP Budget को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बताया ‘कागजी बजट’, मोहन सरकार से किया ये सवाल
Related Posts
लुधियाना आई युवती को चाकू मारे:मां से परेशान होकर छोड़ा घर, यूपी की रहने वाली, फुटपाथ पर गुजारी रात; लोगों ने बनाए संबंध
लुधियाना आई युवती को चाकू मारे:मां से परेशान होकर छोड़ा घर, यूपी की रहने वाली, फुटपाथ पर गुजारी रात; लोगों ने बनाए संबंध उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव दारावर से पंजाब के लुधियाना में काम की तलाश में आई एक युवती को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवती के चेहरे और पीठ पर गहरे घाव हैं। लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने युवती के बयानों पर 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि करीब 8 दिन पहले वह अपनी मां से झगड़ा कर अकेली ट्रेन में बैठकर लुधियाना में काम की तलाश में आई थी। उसकी पहचान का कोई शहर में नहीं था। वह गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में 3 दिन तक रही। 3 दिन तक गुरुद्वारा साहिब के बाहर सोई। खाना और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बनाए अवैध संबंध
खाना खाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इस बात का फायदा उठाकर काफी लोगों ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए। उसके पास कुछ पैसे थे, जिन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी टी-शर्ट काट कर चुरा लिया। जबरदस्ती करने पर थप्पड़-चाकू मारे
पीड़िता ने कहा कि करीब 5 दिन पहले वह गुरुद्वारा साहिब की सीढ़ियां चढ़ रही थी। उसे वहां एक पगड़ीधारी व्यक्ति मिला, जिसने उसे अपने साथ ले जाने के लिए कहा। पीड़िता के मुताबिक उसने उस व्यक्ति के साथ जाने से मना कर दिया। तब वह व्यक्ति उसे कहने लगा कि वह उससे प्यार करता है। जब वह उससे जबरदस्ती करने लगा तो युवती ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में आए उस व्यक्ति ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। उसके चेहरे और पीठ पर उसने चाकू मारे। खून से लथपथ हालत में लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर गए। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC धारा- 354-D, 506, 341, 324, 148, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इन कारणों से आई लुधियाना
पीड़िता ने कहा कि वह तलाकशुदा है। उसके पिता इसी बात की टेंशन लेते हैं। इस कारण वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगे। उनकी किडनी और लीवर, दोनों खराब हो गए। पिता के बीमार होने के कारण अक्सर मां उसे ताना मारने लगी। वह मां के तानों से परेशान होकर बुलंदशहर से लुधियाना आ गई, लेकिन उसे नहीं पता था कि लुधियाना की सड़कों पर किस तरह उसकी इज्जत दरिंदे लूट लेंगे। पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि उसे सेफ जगह पहुंचाया जाए।
‘अरविंद केजरीवाल पर हमला’, CM आतिशी ने जारी की तस्वीर, अखिलेश यादव भी भड़के, BJP क्या बोली?
‘अरविंद केजरीवाल पर हमला’, CM आतिशी ने जारी की तस्वीर, अखिलेश यादव भी भड़के, BJP क्या बोली? <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सीएम आतिशी ने आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित तौर पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर जारी की है. सीएम ने जिस शख्स की तस्वीर शेयर की है, सोशल मीडिया पर उसका नाम रोहित सेहरावत है. नाम के आगे बीजेपी लगाया हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जिस आदमी ने आज अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह बीजेपी का गुंडा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The man who attacked Arvind Kejriwal today is a BJP goon. <a href=”https://twitter.com/hashtag/KejriwalAttackedByBJP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#KejriwalAttackedByBJP</a> <a href=”https://t.co/iPhH37f85c”>pic.twitter.com/iPhH37f85c</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1849848983281357191?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंसक होना हारने की निशाना है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी को घेरते हुए निशाना साधा. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली में पदयात्रा के दौरान श्री अरविंद केजरीवाल जी पर हमले का समाचार निंदनीय भी है और चिंतनीय भी. ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं. सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं. हिंसक होना हारने की निशानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जनता अगर पूछे सवाल तो क्यों परेशान हैं केजरीवाल? आज विकासपुरी में वहां की स्थानीय जनता जमानती केजरीवाल से गंदे पानी की शिकायत कर रही थी. उनको वो गंदा पानी पीने के लिए कह रही थी. इससे केजरीवाल बौखला गए…जनता जब आपसे सवाल पूछ रही है तो आप उसे बीजेपी का हमला बता रहे हैं. आपने दिल्ली को सड़क, बिजली और पानी के नाम पर ठगा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब केजरीवाल दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे तभी उन पर हमले की कोशिश की गई. सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी, अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती इसलिए उनकी जान लेना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-crime-man-arrested-with-worth-rs-80-lakh-274-grams-of-heroin-seized-ann-2810817″ target=”_blank” rel=”noopener”>80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस</a></strong></p>
यूपी में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश:पिछले साल की तरह इस बार भी कोटा नहीं होगा पूरा; पैदावार पर पड़ेगा असर
यूपी में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश:पिछले साल की तरह इस बार भी कोटा नहीं होगा पूरा; पैदावार पर पड़ेगा असर मानसून के तीन महीने- जून, जुलाई और अगस्त बीत चुके हैं। सितंबर में भी 6 दिन बीत गया। तीन महीनों में प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। पिछले साल यानी 2023 में पूरे मानसून सीजन में कुल 17% कम बारिश हुई थी। 75 में से 54 ऐसे जिले हैं, जहां कोटे से कम पानी बरसा। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी ने चिंता और बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अब बारिश की बहुत कम उम्मीद है। मानसून की हवा अब दक्षिण भारत और ओडिशा के आसपास शिफ्ट हो रही है। इस बार कोटे से 15 से 20% कम बारिश की संभावना है। 8 स्लाइड में जानिए पूरे राज्य में अब तक कैसा रहा मानसून, सितंबर में कैसा रहेगा और क्या असर पड़ेगा… मानसून से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… यूपी के 18 डैम आधे खाली..कम पड़ेगा पीने का पानी:बडे़ डैम रिहंद, माता टीला और मेजा 94% तक भरे, बिजली के लिए भरपूर पानी यूपी में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। इनमें औसत 60% तक पानी भरा है। वहीं, 18 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50% तक कम पानी है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। पांच सबसे बड़े डैम की स्थिति पिछले साल से अच्छी है। पांचों के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें… 75 जिलों में मानसून का पूरा हिसाब-किताब:12 में जरूरत से ज्यादा बारिश; 43 जिलों में बादल केवल गरजे, बरसे कम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन यूपी के जिलों में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 530.4 MM बारिश हुई, जबकि होना थी 619.7 MM। यह सामान्य से 14% कम है। नेपाल में भारी बारिश का असर नदियों पर पड़ा। गंगा, घाघरा और देवहा नदी में बाढ़ की स्थिति रही। सबसे प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत रहे। बलिया, गाेंडा, बंदायू, बाराबंकी और अयोध्या के कुछ हिस्से भी बाढ़ प्रभावित रहे। 8 स्लाइड में जानिए यूपी के हर जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति…