मुक्तसर में देह व्यापार का भंडाफोड़:स्काई मॉल में छापेमारी, 9 महिलाओं समेत 16 को गिरफ्तार, दिल्ली-गाजियाबाद की लड़कियां भी शामिल

मुक्तसर में देह व्यापार का भंडाफोड़:स्काई मॉल में छापेमारी, 9 महिलाओं समेत 16 को गिरफ्तार, दिल्ली-गाजियाबाद की लड़कियां भी शामिल

पंजाब के जिला मुक्तसर के मलोट की पुलिस ने मसाज सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापर के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 9 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी इमॉरल प्रोवेक्शन एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार, मलोट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके लिए थाना मुखी एसआई कर्मजीत कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की इस टीम ने आज मसाज सेंटर में छापेमारी की तो वहां पर देह व्यापार होता पाया गया। दिल्ली-यूपी से बुलाई लड़कियां पुलिस ने मौके से 6 महिलाओं समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है। मसाज सेंटर से पकड़ी गई युवतियों और महिलाओं में न केवल पंजाब की शामिल हैं, बल्कि दिल्ली, यूपी के गाजियाबाद व आजमगढ़ और राजस्थान के उदयपुर की है। थाना मुखी एसआई कर्मजीत कौर की अगुवाई में पुलिस की टीम द्वारा की स्काई मॉल में छापेमारी दौरान काबू किए गए व्यक्तियों में कपिल कुमार निवासी मलोट, हर्ष कुमार निवासी गिद्दड़बाहा, लखविंदर सिंह निवासी बाजक, गुरफतेह सिंह निवासी फतूही खेड़ा लंबी, अमृतपाल सिंह निवासी मलोट, सहजपाल सिंह निवासी हरगोबिंद नगर, तथा जयन कुमार निवासी अबोहर शामिल हैं। पंजाब के जिला मुक्तसर के मलोट की पुलिस ने मसाज सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापर के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 9 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी इमॉरल प्रोवेक्शन एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार, मलोट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके लिए थाना मुखी एसआई कर्मजीत कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की इस टीम ने आज मसाज सेंटर में छापेमारी की तो वहां पर देह व्यापार होता पाया गया। दिल्ली-यूपी से बुलाई लड़कियां पुलिस ने मौके से 6 महिलाओं समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है। मसाज सेंटर से पकड़ी गई युवतियों और महिलाओं में न केवल पंजाब की शामिल हैं, बल्कि दिल्ली, यूपी के गाजियाबाद व आजमगढ़ और राजस्थान के उदयपुर की है। थाना मुखी एसआई कर्मजीत कौर की अगुवाई में पुलिस की टीम द्वारा की स्काई मॉल में छापेमारी दौरान काबू किए गए व्यक्तियों में कपिल कुमार निवासी मलोट, हर्ष कुमार निवासी गिद्दड़बाहा, लखविंदर सिंह निवासी बाजक, गुरफतेह सिंह निवासी फतूही खेड़ा लंबी, अमृतपाल सिंह निवासी मलोट, सहजपाल सिंह निवासी हरगोबिंद नगर, तथा जयन कुमार निवासी अबोहर शामिल हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर