सहारनपुर में भतीजे की गोली मारकर हत्या:दो बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद; घटना के बाद आरोपी फरार

सहारनपुर में भतीजे की गोली मारकर हत्या:दो बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद; घटना के बाद आरोपी फरार

सहारनपुर में दो बीघा जमीन के लिए चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद चाचा फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दो बीघा जमीन को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद चल रहा था। इसी कारण युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। ड्यूटी से घर लौटा था युवक
थाना गंगोह के गांव जेहरा का रहने वाला कुलदीप (30) बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी फंदपुरी बिजलीघर पर उसकी ड्यूटी चल रही है। कुलदीप को मीटर रीडर का पद दिया हुआ है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे ड्यूटी से अपने घर आया था। उसी समय उसका चाचा भी कुलदीप के घर बाहर मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और इसके बाद मारपीट होने की नौबत आ गई। तभी चाचा किरण पाल पुत्र मुसद्दी ने तमंचा निकाला और कुलदीप को गोली मार दी। कुलदीप जमीन पर गिर पड़ा। मृतक की भांजी ने डायल-112 पर किया फोन
कुलदीप की मां अपने मायके में गई हुई थी। वहीं, कुलदीप का भाई संजय पानीपत के गांव गोला में ढेरी पर कई वर्षो से रह रहा है। कुलदीप की भांजी प्राची घर पर थी। प्राची ने डायल 112 को फोन किया। जिसके बाद गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच की। कुलदीप की मां और भाई को सूचना दी गई है। बता दें कि कुलदीप की अभी शादी नहीं हुई थी। जमीन का यह चल रहा विवाद
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चाचा किरण पाल और कुलदीप के पास करीब 26 बीघा जमीन है। कुलदीप ने दो बीघा जमीन पर लोन लिया हुआ है। चाचा अपने भतीजे से दो बीघा जमीन मांग रहा था। लेकिन कुलदीप नहीं दे रहा था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ। जिसके बाद किरणपाल ने तमंचे से कुलदीप को गोली मार दी। सहारनपुर में दो बीघा जमीन के लिए चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद चाचा फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दो बीघा जमीन को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद चल रहा था। इसी कारण युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। ड्यूटी से घर लौटा था युवक
थाना गंगोह के गांव जेहरा का रहने वाला कुलदीप (30) बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी फंदपुरी बिजलीघर पर उसकी ड्यूटी चल रही है। कुलदीप को मीटर रीडर का पद दिया हुआ है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे ड्यूटी से अपने घर आया था। उसी समय उसका चाचा भी कुलदीप के घर बाहर मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और इसके बाद मारपीट होने की नौबत आ गई। तभी चाचा किरण पाल पुत्र मुसद्दी ने तमंचा निकाला और कुलदीप को गोली मार दी। कुलदीप जमीन पर गिर पड़ा। मृतक की भांजी ने डायल-112 पर किया फोन
कुलदीप की मां अपने मायके में गई हुई थी। वहीं, कुलदीप का भाई संजय पानीपत के गांव गोला में ढेरी पर कई वर्षो से रह रहा है। कुलदीप की भांजी प्राची घर पर थी। प्राची ने डायल 112 को फोन किया। जिसके बाद गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच की। कुलदीप की मां और भाई को सूचना दी गई है। बता दें कि कुलदीप की अभी शादी नहीं हुई थी। जमीन का यह चल रहा विवाद
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चाचा किरण पाल और कुलदीप के पास करीब 26 बीघा जमीन है। कुलदीप ने दो बीघा जमीन पर लोन लिया हुआ है। चाचा अपने भतीजे से दो बीघा जमीन मांग रहा था। लेकिन कुलदीप नहीं दे रहा था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ। जिसके बाद किरणपाल ने तमंचे से कुलदीप को गोली मार दी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर