बॉक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ी:पैनिक अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती; 3 दिन पहले पति से मारपीट का VIDEO सामने आया था हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। पैनिक अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वीटी ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। इससे पहले 23 मार्च को स्वीटी को तेज बुखार आया था। तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने 24 मार्च को रोहतक IG से मुलाकात का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था। 24 मार्च को पति दीपक हुड्डा से थाने में मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी बूरा ने कहा था कि मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करते थे। 15 मार्च को थाने में दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। जो मारपीट की वीडियो वायरल हुई, उसमें शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं। थाने में स्वीटी ने दीपक का गला दबाया
स्वीटी बूरा के पति से मारपीट का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि हिसार के पुलिस थाने में पहले स्वीटी और दीपक के बीच बहस हुई। इसके बाद स्वीटी हाथ पर जोर से ताली मारते हुए खड़ी हुईं और सामने कुर्सी पर बैठे दीपक हुड्डा पर हमला कर दिया। स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही हैं। इस दौरान स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मी जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं, तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। वीडियो में 7 लोग कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उसमें स्वीटी बूरा सफेद ट्रैक सूट में नजर आ रही है, उसके सामने हिसार महिला थाने की ASI एवं जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं। दर्शना के साथ दीपक हुड्डा के वकील सागर नीले कोट में नजर आ रहे हैं। वकील के साथ कुर्ता पायजामा पहने दीपक हुड्डा बैठे हैं। दीपक हुड्डा के सामने और स्वीटी बूरा के साथ बूरा के वकील सफेद पेंट शर्ट में बैठे हैं। दीपक हुड्डा के साथ दो लोग और आए थे वह भी कमरे में बैठे हैं। मारपीट के वीडियो पर स्वीटी बूरा की 3 अहम बातें… 1.वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा- ‘हिसार SP दीपक हुड्डा के साथ मिले हुए हैं। मैंने रविवार (23 मार्च) को मीडिया के आगे कहा था कि थाने में जो घटनाक्रम हुआ है, उसका वीडियो सामने आना चाहिए। मगर, हिसार SP ने थाने के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, उस वीडियो में नहीं दिखाई गईं। जो मुझ पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो वीडियो मेरा चैनल व सोशल मीडिया पर चल रहा है मैं उसके बारे में बताने के लिए लाइव आई हूं। 2. स्वीटी ने कहा- FIR में मेरे पापा-मामा का नाम क्यों
मेरे पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्डा ने FIR में लिखवाया हुआ है, जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना। इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और मेरे मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया। मैंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में चोट का जिक्र किया है। इन सब में हिसार SP मिले हुए हैं।” 3. हाथ जोड़कर कहा- मुझे बस तलाक चाहिए
स्वीटी बूरा ने आगे हाथ जोड़ते हुए कहा, “अगर मैं इतनी बुरी हूं तो दीपक मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते। मैं तो सिर्फ उनसे तलाक ही मांग रही हूं। मैंने उनसे कुछ नहीं मांगा। अगर मैं अच्छी नहीं हूं तो दीपक मेरे साथ क्यूं रहना चाहते हैं। मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा यहां तक कि जो मेरा पैसा उन्होंने खाया है वो भी मैं नहीं मांग रही। मैंने सिर्फ उनको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।’ **************** ये खबर भी पढ़ें :-
बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया (पूरी खबर पढ़ें) बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं-पति ने दहेज में मर्सिडीज मांगी:चलती गाड़ी में पीटा, गला दबाया, अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार SP जिम्मेदार हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति व भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने कहा- ‘पति दीपक हुड्डा ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वह खाते-पीते टाइम उससे मारपीट करता था। पढ़ें पूरी खबर