<p style=”text-align: justify;”>डॉ महेंद्र सिंह (एमएलसी) को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं सतीश उपाध्याय बीजेपी के सह प्रभारी बनाए गए हैं. यह नियुक्ति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई है. </p> <p style=”text-align: justify;”>डॉ महेंद्र सिंह (एमएलसी) को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं सतीश उपाध्याय बीजेपी के सह प्रभारी बनाए गए हैं. यह नियुक्ति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई है. </p> मध्य प्रदेश सतीश पूनिया को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में दिखेंगे
Related Posts
Lalu Yadav: लालू यादव की मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी, हार्ट का है प्रॉब्लम
Lalu Yadav: लालू यादव की मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी, हार्ट का है प्रॉब्लम <p style=”text-align: justify;”><strong>Lalu Yadav Health:</strong> राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मुंबई में इलाज चल रहा है. उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की एंजियोप्लास्टी मुंबई में की गई. मुंबई के डॉक्टर ने लालू यादव का इलाज किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सजा काटने के दौरान लालू यादव को हार्ट में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें किसी विशेषज्ञ से इलाज कराने की सलाह दी थी. लालू यादव को साल 2021 में हार्ट में दिक्कत हुई थी. हालांकि, अब तक वे इसे दवा से कवर कर रहे थे.</p>
हाउस टैक्स वसूली में पिछड़ा कानपुर नगर निगम, अब हर दिन 2 करोड़ वसूल कर करेगा टारगेट पूरा
हाउस टैक्स वसूली में पिछड़ा कानपुर नगर निगम, अब हर दिन 2 करोड़ वसूल कर करेगा टारगेट पूरा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> शहर के जिस विकास को हम और आप देखते हैं, दरअसल उस विकास में आम जनता का बड़ा योगदान होता है और आपके शहर के विकास के लिए नगर निगम वसूलता हैं. कानपुर नगर निगम अपने निर्धारित लक्ष्य जिसे वो गृहकर से जोड़ता है उसे वसूलने में वो पीछे रह गया है और अब उसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम हर दिन 2 करोड़ रुपये की वसूली शहर में करेगा और अपने लक्ष्य तक पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2023 में नगर निगम ने शहर की 23 हजार 900 संपत्तियों यानी की घरों से हाउस टैक्स वसूल किया था जो 23.80 करोड़ था. लेकिन इस साल 2024 में अगस्त का महीना खत्म होने की कगार पर है बावजूद इसके नगर बिग महज 15 सौ प्रॉपर्टी से 13.12 करोड़ रुपये ही वसूल कर पाया है, जिससे नगर निगम अपने ही लक्ष्य से खुद पीछे हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम पिछड़ा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शासन स्तर पर कानपुर नगर निगम सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसमें हाउस टैक्स को लेकर निर्धारित समय में टारगेट को पूरा करने की बात कही गई है. जिसके चलते नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी जोन में अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में कर दिया है और वसूली कम होने की बात कहकर जल्द वसूली बाकी संपत्तियों से करने का उद्देश्य दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर रोज नगर निमग करेगा 2 करोड़ रुपये की वसूली </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभी तक शहर में 9943 संपत्तियां वसूली से दूर है, जिनसे कर वसूल करना है. वहीं नगर आयुक्त ने शासन के लक्ष्य को 500 करोड़ बताया है, जिसे इस साल के अंत तक पूरा करना होगा और सभी अधिकारियों को इस वसूली के लिए निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके चलते हर रोज 2 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. जिसमें वसूली कर वर्ष के अंत तक लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘मुंह पर तकिया रख अब्बू ने अम्मी को मार डाला’, 5 साल के मासूम ने खोला हत्यारे पिता का राज” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hapur-murder-case-revealed-by-accused-son-says-father-murdered-mother-putting-pillow-on-face-ann-2767505″ target=”_self”>’मुंह पर तकिया रख अब्बू ने अम्मी को मार डाला’, 5 साल के मासूम ने खोला हत्यारे पिता का राज</a></strong></p>
संसद में BJP पर भड़के संजय सिंह, ‘जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए, आज हमें भेजा है, कल तुमको…’
संसद में BJP पर भड़के संजय सिंह, ‘जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए, आज हमें भेजा है, कल तुमको…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh Speech:</strong> संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर गुरुवार (25 जुलाई) को चर्चा जारी रहा. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है. वो योजना है इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना. आपने कहा पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, इसका लाभ किसे मिल रहा है. वो है आपके चंद उद्योगपति. रेहड़ी पटरी वालों के लिए कुछ नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी सरकार के फैसले का जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”आपने रेहड़ी पटरी वालों से कहा कि नेम प्लेट लगाओ…बताओ कि हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या पिछड़े, आदिवासी…लगवाना ही है नेमप्लेट तो लगवाइए नेमप्लेट नीरव मोदी के गले में. विजय माल्या के गले में.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ये धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. अभी चुनाव हारे हैं यूपी में…अगर कोई जाटव ढाबा लिखेगा, वाल्मिकी ढाबा लिखेगा तो आपलोग वहां खाने नहीं जाएंगे. मैं जानता हूं आपकी मानसिकता. आपने <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया. आप दलित, आदिवासी, पिछड़ों से, अल्पसंख्यकों से नफरत करने का काम करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जेल का बजट कम किया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”बजट में जेल को भी कम बजट दिया है. जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए. 300 करोड़ रुपये है…आज हमको जेल में भेजा है. कल तुमको (सत्ता पक्ष) जेल जाना है. तुम सबको जेल में आना है. जेल का बजट बढ़ा दो. अगला नंबर तुम्हारा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके इस बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंसते हुए कहा कि मैं सदन के नेता से कहूंगा कि जेल का बजट बढ़ाने के लिए बहुत मार्मिक अपील है. इसपर जेपी नड्डा मुस्कुराए. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इसपर गौर फरमाइए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”und”>AAP MP <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln?ref_src=twsrc%5Etfw”>@SanjayAzadSln</a> ने Modi के Union Budget को किया संसद में EXPOSE | LIVE <a href=”https://t.co/f0WCmhDsYG”>https://t.co/f0WCmhDsYG</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1816444518604116147?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”आपका मकसद न्याय दिलाना नहीं है. सभी को जेल में डालना आपका मकसद है. आपने दिल्ली के सीएम को जेल में डाल दिया. उनका शुगर 36 बार 50 से कम हो चुका है. दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा. विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा गया. आपका मकसद ट्रायल कराना नहीं है, जेल में डालना है. जितना जेल में डालोगे, उतना गर्त में जाओगे. ऐसे करोगे तो 240 से 24 पर आओगे.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-allows-arvind-kejriwal-meetings-with-legal-team-2745753″ target=”_self”>CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका</a></strong></p>