हिमाचल सरकार ने हाल में बनाई गई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के मुताबिक संबंधित SDM अपने कार्यभार के अलावा नगर पंचायत के प्रशासक का भी अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 14 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है। इसे देखते हुए सरकार ने इनमें प्रशासक की तैनाती कर दी है। नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। यहां देखे किस एसडीएम को कौन सी नगर पंचायत का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया… हिमाचल सरकार ने हाल में बनाई गई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के मुताबिक संबंधित SDM अपने कार्यभार के अलावा नगर पंचायत के प्रशासक का भी अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 14 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है। इसे देखते हुए सरकार ने इनमें प्रशासक की तैनाती कर दी है। नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। यहां देखे किस एसडीएम को कौन सी नगर पंचायत का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़:सोशल मीडिया पर की अपलोड; देवभूमि संघर्ष समिति ने की कार्रवाई की मांग
हिमाचल में भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़:सोशल मीडिया पर की अपलोड; देवभूमि संघर्ष समिति ने की कार्रवाई की मांग शिमला में सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील फोटो डालने पर देवभूमि संघर्ष समिति भड़क गई। समिति ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। संघर्ष समिति सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा है कि फेसबुक पर सत्य की खोज नाम से एक अकाउंट पर बार बार भगवान शिव की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इस बारे में उन्होंने आज बालूगंज थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। मदन ठाकुर का कहना है कि भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाई जा रही है, जिसे फेसबुक पर सत्य की खोज नामक पेज पर लगातार अपलोड किया जा रहा है। इसमें भगवान शिव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही उनकी अश्लील फोटो बनाकर डाली जा रही है। यही नहीं इस पेज में भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा इसको सोशल मीडिया वायरल करने का काम किया जा रहा है, इससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब किया जा रहा है। मदन ठाकुर ने कहा कि भगवान का इस तरह से अपमान करने से समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा, जो कि चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस इस पेज को तुरंत बंद करे और इस तरह का कृत्य करने वालों पर एफआईआर कर उनको गिरफ्तार करे ताकि समाज में सौहार्द बना रहे। कार्रवाई नहीं करने पर दी चेतावनी देवभूमि संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि अगर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर खुद निर्णय करने को मजबूर होगा। जिसकी ज़िम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी। SP बोले ध्यान में नहीं आया मामला, सख्त कार्रवाई करेंगे इस मामले में एसपी संजीव गांधी का कहना है कि उनके ध्यान में अभी ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर ऐसा कोई मामला होगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंडी में चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवक:लाखों का नशीला पदार्थ जब्त, पुलिस को देख भाग रहे थे आरोपी
मंडी में चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवक:लाखों का नशीला पदार्थ जब्त, पुलिस को देख भाग रहे थे आरोपी मंडी जिले में डैहर पुलिस ने समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए अमृतसर पंजाब के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को देख जेब से निकाल कर फेंके नशीला पदार्थ जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी डैहर प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगुवाई में एचएएसआई अनंत राम, मुख्य आरक्षी धर्म सिंह, आरक्षी रमेश कुमार और एचएचजी राधाकृष्ण की टीम ने फोरलेन सड़क के समलेहु – सकरोहा संपर्क मार्ग पर सकरोहा दोलटा में नाकाबंदी करते करते हुए हर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वे हड़बड़ा गए और एक युवक ने जेब से निकालकर कुछ नीचे फेंका और भागने लगे। अमृतसर के रहने वाले हैं दोनों युवक पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर धर दबोच लिया। जांच करने पर फेंके गए पैकेट के अंदर के पदार्थ का वजन और जांच की गई तो उसमें से 81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र कमलजीत सिंह गांव बंदला पुलिस थाना जंडयाला गुरु तहसील और जिला अमृतसर पंजाब और जरनैल सिंह पुत्र हीरा सिंह गांव बरपाल डाकघर चती पिंड थाना तहसील और जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस कड़ी पूछताछ की जा रही है, कि यह चिट्ठा कहां से लाए था, और कहां सप्लाई होना था।
रामपुर में 300 के पार डेंगू के मरीज:हर दिन 20 से 25 तक आ रहे मामले; अस्पताल में एक बेड पर दो से तीन लोग भर्ती
रामपुर में 300 के पार डेंगू के मरीज:हर दिन 20 से 25 तक आ रहे मामले; अस्पताल में एक बेड पर दो से तीन लोग भर्ती शिमला जिले के रामपुर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। अभी तक डेंगू के 300 से अधिक मामले आ चुके है। हर दिन 20 से 25 तक डेंगू के मामले सामने आ रहे। डॉक्टरों को कहना है कि अधिकतर मरीज निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवा रहें है या फिर अपने स्तर पर डेंगू का टेस्ट करवाकर दवाइयां ले रहें है। रामपुर में वार्ड नंबर 3 और 4 डेंगू का सबसे संवेदनशील वार्ड बन चुका है। जबकि रामपुर के बिल्कुल साथ लगते जगातखाना और ब्रो से भी डेंगू के काफी मामले आ रहें है। मुख्य शहर में साफ सफाई की जा रही। सतलज बेसिन में फैली गंदगी लेकिन सतलज बेसिन पर फैली गंदगी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। यहीं से ही डेंगू के मच्छर पनप रहें है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को डेंगू को लेकर अलर्ट करता नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़े है, वह जरूरी चिंता बढ़ाने वाले है। एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती रामपुर के खनेरी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज दाखिल है, लेकिन यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों को कोई अतिरिक्त बेड का इंतजाम नहीं किया है। पीड़ित व्यक्ति जल्द हो रहे ठीक- बीएमओ फिलहाल इस बिमारी को भी अन्य बीमारियों की तरह ही लेकर चला जा रहा है। जिसका कारण ये है कि मरीज एक सप्ताह तक तो तेज बुखार, बदन दर्द से जूझ रहें है और फिर ठीक हो रहें है। ऐसे में डेंगू के मामलों में जरूर इजाफा हुआ है। बीएमओ डा. आरके नेगी ने बताया कि अभी तक डेंगू के मामले 300 के करीब पहुंच गए है। संख्या जरूर बड़ी है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति जल्द ठीक भी हो रहें है।