प्रयागराज में IAS अफसर के घर चोरी:पिता रिटायर्ड PCS अधिकारी, पत्नी के साथ गए थे बेटे के पास

प्रयागराज में IAS अफसर के घर चोरी:पिता रिटायर्ड PCS अधिकारी, पत्नी के साथ गए थे बेटे के पास

प्रयागराज में चोरों ने IAS के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर कॉलोनी में रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता रिटायर्ड पीसीएस हैं। उनका बेटा अंशुल गुप्ता IAS अफसर है। इन दिनों अंशुल की तैनाती कोलकाता में है। राकेश गुप्ता पत्नी के साथ 25 जून को बेटे के पास चले गए। उनके घर में ताला बंद था। नौकरानी को बाहर की चाभी दे गए थे। वह आती थी और साफ सफाई कर लाइट जलाकर चली जाती थी। इस दौरान शातिर घर की रेकी करते रहे। आईएएस अफसर के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने घर का एक-एक सामान खंगाल डाला। नौकरानी ने देखा मेन गेट समेत सभी ताले टूटे
चोरी का पता तब चला जब शुक्रवार को नौकरानी पहुंची और घर का ताला टूटा देखा। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाया। राकेश गुप्ता को सूचना दी गई। उन्होंने धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। इस पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल की जांच की। IAS अफसर के घर चोरी से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस जांच करती रही लेकिन मामले को दबाए रही। धूमनगंज थाना प्रभारी वैभव सिंह के मुताबिक, पुलिस और फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। चोरों का पता लगाया जा रहा है। कितने की चोरी हुई है। यह सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर के आने के बाद पता चलेगा। धूमनगंज इलाके में 24 घंटे में दूसरी चोरी
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एक और चोरी की वारदात हुई। धूमनगंज में MIG कॉलोनी कालिंदीपुरम निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव परिवार सहित लखनऊ गए थे। घर में ताला बंद था। तीन दिन बाद घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। चोर 25 हजार रुपए, नकद, 2 हार, 4 चूड़ी, 7 अंगूठी, चांदी के पायल आदि समेत लगभग 13 का सामान उठा ले गए थे। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। धूमनगंज पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। प्रयागराज में चोरों ने IAS के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर कॉलोनी में रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता रिटायर्ड पीसीएस हैं। उनका बेटा अंशुल गुप्ता IAS अफसर है। इन दिनों अंशुल की तैनाती कोलकाता में है। राकेश गुप्ता पत्नी के साथ 25 जून को बेटे के पास चले गए। उनके घर में ताला बंद था। नौकरानी को बाहर की चाभी दे गए थे। वह आती थी और साफ सफाई कर लाइट जलाकर चली जाती थी। इस दौरान शातिर घर की रेकी करते रहे। आईएएस अफसर के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने घर का एक-एक सामान खंगाल डाला। नौकरानी ने देखा मेन गेट समेत सभी ताले टूटे
चोरी का पता तब चला जब शुक्रवार को नौकरानी पहुंची और घर का ताला टूटा देखा। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाया। राकेश गुप्ता को सूचना दी गई। उन्होंने धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। इस पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल की जांच की। IAS अफसर के घर चोरी से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस जांच करती रही लेकिन मामले को दबाए रही। धूमनगंज थाना प्रभारी वैभव सिंह के मुताबिक, पुलिस और फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। चोरों का पता लगाया जा रहा है। कितने की चोरी हुई है। यह सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर के आने के बाद पता चलेगा। धूमनगंज इलाके में 24 घंटे में दूसरी चोरी
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एक और चोरी की वारदात हुई। धूमनगंज में MIG कॉलोनी कालिंदीपुरम निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव परिवार सहित लखनऊ गए थे। घर में ताला बंद था। तीन दिन बाद घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। चोर 25 हजार रुपए, नकद, 2 हार, 4 चूड़ी, 7 अंगूठी, चांदी के पायल आदि समेत लगभग 13 का सामान उठा ले गए थे। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। धूमनगंज पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर