फतेहगढ़ साहिब में खनन पर भड़के मजीठिया:मान सरकार को घेरा, बोले- बरसात में भी चल रही माइनिंग, माफियाओं पर एक्शन की मांग

फतेहगढ़ साहिब में खनन पर भड़के मजीठिया:मान सरकार को घेरा, बोले- बरसात में भी चल रही माइनिंग, माफियाओं पर एक्शन की मांग

पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में चल रहे खनन को लेकर बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार को घेरा है। बिक्रम मजीठिया ने ऐलान किया है कि अगर पंजाब सरकार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह गांव के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दो वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें ग्रामीण खनन के खिलाफ इकट्ठा होते नजर आ रहे हैं और खनन माफिया अपना सामान समेटते नजर आ रहे हैं। बिक्रम मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा- श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव एलगरां का पुल पहले भी खनन की भेंट चढ़ चुका है। उस समय भी स्थानीय निवासियों और हमने सरकार से खनन रोकने की गुहार लगाई थी। अब उस पुल के आसपास खनन चल रहा है जिसे संत बाबा लाभ सिंह जी ने गांव बुर्ज तहसील श्री आनंदपुर साहिब में बनवाया था। बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया है कि मानसून सीजन में खनन बंद हो जाता है, लेकिन AAP सरकार में अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। गांव के साथ खड़े होने की कही बात बिक्रम मजीठिया ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस अवैध खनन को रोकना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों को लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं ग्राम बुर्ज की इन बहनों के साथ वे खड़े होंगे और हर कीमत पर खनन रोका जाएगा। जानें क्या है वीडियो में बिक्रम मजीठिया की तरफ से दो वीडियोज को पोस्ट किया गया है। एक में श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में कुछ मशीनरी खनन करती दिख रही है। जब वहां गांव बुर्ज के लोग इकट्‌ठे होने शुरू होते हैं तो रेत निकाल रही मशीनरी वहां से जाने लगती है। वीडियो बनाने वाले का दावा है कि गांव वालों ने दो ट्रालियों को भी रोका, जिस पर रेत लदी थी। गांव के लोगों का गुस्सा देख खनन करने वालों ने इकट्‌ठी की रेत को दोबारा से नदी में डाल दिया। गांव वालों का आरोप है कि यहां जो खनन किया जा रहा है, पानी का स्तर बढ़ने के कारण उनके गांव व आसपास बने पुलों को नुकसान होगा। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में चल रहे खनन को लेकर बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार को घेरा है। बिक्रम मजीठिया ने ऐलान किया है कि अगर पंजाब सरकार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह गांव के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दो वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें ग्रामीण खनन के खिलाफ इकट्ठा होते नजर आ रहे हैं और खनन माफिया अपना सामान समेटते नजर आ रहे हैं। बिक्रम मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा- श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव एलगरां का पुल पहले भी खनन की भेंट चढ़ चुका है। उस समय भी स्थानीय निवासियों और हमने सरकार से खनन रोकने की गुहार लगाई थी। अब उस पुल के आसपास खनन चल रहा है जिसे संत बाबा लाभ सिंह जी ने गांव बुर्ज तहसील श्री आनंदपुर साहिब में बनवाया था। बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया है कि मानसून सीजन में खनन बंद हो जाता है, लेकिन AAP सरकार में अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। गांव के साथ खड़े होने की कही बात बिक्रम मजीठिया ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस अवैध खनन को रोकना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों को लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं ग्राम बुर्ज की इन बहनों के साथ वे खड़े होंगे और हर कीमत पर खनन रोका जाएगा। जानें क्या है वीडियो में बिक्रम मजीठिया की तरफ से दो वीडियोज को पोस्ट किया गया है। एक में श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में कुछ मशीनरी खनन करती दिख रही है। जब वहां गांव बुर्ज के लोग इकट्‌ठे होने शुरू होते हैं तो रेत निकाल रही मशीनरी वहां से जाने लगती है। वीडियो बनाने वाले का दावा है कि गांव वालों ने दो ट्रालियों को भी रोका, जिस पर रेत लदी थी। गांव के लोगों का गुस्सा देख खनन करने वालों ने इकट्‌ठी की रेत को दोबारा से नदी में डाल दिया। गांव वालों का आरोप है कि यहां जो खनन किया जा रहा है, पानी का स्तर बढ़ने के कारण उनके गांव व आसपास बने पुलों को नुकसान होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर