मसूद बोले-सड़क पर पढ़ी नमाज अल्लाह कबूल नहीं करेंगे:​​​​​​सहारनपुर में कहा- सड़क की मालिक सरकार; अपनी चीज पर की गई दुआ कबूल होती है

मसूद बोले-सड़क पर पढ़ी नमाज अल्लाह कबूल नहीं करेंगे:​​​​​​सहारनपुर में कहा- सड़क की मालिक सरकार; अपनी चीज पर की गई दुआ कबूल होती है

सड़क पर पढ़ी गई नमाज को अल्लाह मियां कबूल नहीं करेंगे। क्योंकि, ये सभी को पता है कि सड़क की मालिक सरकार है। अगर किसी दूसरे की चीज पर जबरन हक जताएंगे, तो वो चीज कबूल नहीं होती। यह बात सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को कही। लोकसभा सत्र खत्म होने के बाद वह पहुंचे। अपने भतीजे हमजा मसूद के संविधान को मजाक बनाने के मामले पर वह साथ खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा- संविधान का मजाक उड़ाने का कोई मतलब नहीं। संविधान हमारे लिए ग्रंथ है और हम उसका सम्मान करते हैं। अब पढ़िए इमरान मसूद के 3 बड़े बयान 1- मैंने इतनी लाशें कभी नहीं देखीं
सांसद इमरान मसूद ने कहा- हाथरस में जो घटना हुई, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों और घायलों के परिजनों को बढ़ाकर मुआवजा मिलना चाहिए। घटना होने के बाद पहला व्यक्ति मैं ही था, जो सबसे पहले वहां पहुंचा। लाशों का हाल बुरा था। वो बहुत गरीब लोग थे। खराब मैनेजमेंट की वजह से ये हादसा हुआ। मैंने कभी इतनी संख्या में पड़ी हुई लाशें नहीं देखीं। कौन दोषी है, के सवाल पर बोले- ये सरकार को तय करना है। 2- राहुल गांधी के बयान को गलत तरह से पेश किया
सांसद राहुल गांधी के बयान ‘हिंदू हिंसक’ को लेकर इमरान मसूद ने सफाई दी। उन्होंने कहा- राहुल गांधी कहा था, हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता। हिंदू कभी नफरत नहीं फैला सकता। आप हिंदू के नाम पर ये नफरत और हिंसा क्यों फैलाने की कोशिश कर रहे हो? इस बयान को उल्टा कर दिया गया है। जो भी बयान संसद में राहुल गांधी ने दिया, वो रिकॉर्ड में है। 3- मैंने योगी जी की तारीफ नहीं की
बिजली को लेकर CM योगी की तारीफ करने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा- मैंने योगी जी की तारीफ नहीं की थी। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि इस भीषण गर्मी में जब ट्रांसफॉर्मरों के ब्लास्ट हो रहे हों। बिजली कर्मचारी रातभर काम कर रहे थे। मैं भी काम करा रहा था। लोगों को लाइट अच्छी मिल रही थी। मैंने अच्छी लाइट की क्या तारीफ कर दी, आपने CM योगी से जोड़ दिया। इसमें मेरी क्या गलती है? विपक्ष में हैं, तो क्या आलोचना ही करते रहेंगे? सांसद इमरान मसूद और हमजा मसूद हुए थे ट्रोल
दो दिन पहले इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में हमजा अपने हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर शपथ लेने की एक्टिंग कर रहे हैं। वह संविधान का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने वीडियो में कहा है- कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा। हमजा मसूद में यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको लेकर संसद इमरान मसूद और हमजा मसूद ट्रोल हो रहे हैं। वहीं, इमरान मसूद ने माफी मांगी और हमजा मसूद को बच्चा कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। सड़क पर पढ़ी गई नमाज को अल्लाह मियां कबूल नहीं करेंगे। क्योंकि, ये सभी को पता है कि सड़क की मालिक सरकार है। अगर किसी दूसरे की चीज पर जबरन हक जताएंगे, तो वो चीज कबूल नहीं होती। यह बात सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को कही। लोकसभा सत्र खत्म होने के बाद वह पहुंचे। अपने भतीजे हमजा मसूद के संविधान को मजाक बनाने के मामले पर वह साथ खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा- संविधान का मजाक उड़ाने का कोई मतलब नहीं। संविधान हमारे लिए ग्रंथ है और हम उसका सम्मान करते हैं। अब पढ़िए इमरान मसूद के 3 बड़े बयान 1- मैंने इतनी लाशें कभी नहीं देखीं
सांसद इमरान मसूद ने कहा- हाथरस में जो घटना हुई, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों और घायलों के परिजनों को बढ़ाकर मुआवजा मिलना चाहिए। घटना होने के बाद पहला व्यक्ति मैं ही था, जो सबसे पहले वहां पहुंचा। लाशों का हाल बुरा था। वो बहुत गरीब लोग थे। खराब मैनेजमेंट की वजह से ये हादसा हुआ। मैंने कभी इतनी संख्या में पड़ी हुई लाशें नहीं देखीं। कौन दोषी है, के सवाल पर बोले- ये सरकार को तय करना है। 2- राहुल गांधी के बयान को गलत तरह से पेश किया
सांसद राहुल गांधी के बयान ‘हिंदू हिंसक’ को लेकर इमरान मसूद ने सफाई दी। उन्होंने कहा- राहुल गांधी कहा था, हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता। हिंदू कभी नफरत नहीं फैला सकता। आप हिंदू के नाम पर ये नफरत और हिंसा क्यों फैलाने की कोशिश कर रहे हो? इस बयान को उल्टा कर दिया गया है। जो भी बयान संसद में राहुल गांधी ने दिया, वो रिकॉर्ड में है। 3- मैंने योगी जी की तारीफ नहीं की
बिजली को लेकर CM योगी की तारीफ करने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा- मैंने योगी जी की तारीफ नहीं की थी। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि इस भीषण गर्मी में जब ट्रांसफॉर्मरों के ब्लास्ट हो रहे हों। बिजली कर्मचारी रातभर काम कर रहे थे। मैं भी काम करा रहा था। लोगों को लाइट अच्छी मिल रही थी। मैंने अच्छी लाइट की क्या तारीफ कर दी, आपने CM योगी से जोड़ दिया। इसमें मेरी क्या गलती है? विपक्ष में हैं, तो क्या आलोचना ही करते रहेंगे? सांसद इमरान मसूद और हमजा मसूद हुए थे ट्रोल
दो दिन पहले इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में हमजा अपने हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर शपथ लेने की एक्टिंग कर रहे हैं। वह संविधान का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने वीडियो में कहा है- कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा। हमजा मसूद में यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको लेकर संसद इमरान मसूद और हमजा मसूद ट्रोल हो रहे हैं। वहीं, इमरान मसूद ने माफी मांगी और हमजा मसूद को बच्चा कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर